Wednesday 10 July 2019

मौन


तुम्हारे मौन के ईद-गिर्द
परिक्रमा मेरे मन की
ज्यों धुरी में नाचती धरती
टोहती सूरज का पारा

तुम्हारे मौन के सन्नाटे में
मन बहरा,ध्यानस्थ योगी
हर आवाज़ से निर्लिप्त
तुम पुकारो नाम हमारा

मौन में पसरी विरक्ति 
टीसता है,छीलता मन 
छटपटाता आसक्ति में
चाहता नेह का कारा

तुम्हारे मौन से विकल
जार-जार रोता मेरा मन
आस लिये ताकता है 
निःशब्द मन का किनारा

#श्वेता सिन्हा


15 comments:

  1. तुम्हारे मौन से विकल
    जार-जार रोता मेरा मन
    आस लिये ताकता है
    निःशब्द मन का किनारा

    बेहतरीन रचना श्वेताजी

    ReplyDelete
  2. "छटपटाता आसक्ति में
    चाहता नेह का कारा" ...रुमानियत, संवेदनशीलता और मार्मिकता का कॉकटेल .....
    वैसे तो मन ... मौन हो कर भी बहुत कुछ बुदबुदाता है ना ... बस लौकिक श्रवण-तंत्र से परे सुनना होगा ...

    ReplyDelete
  3. बेहद हृदयस्पर्शी

    ReplyDelete
  4. छटपटाता आसक्ति में
    चाहता नेह का कारा

    बहुत गहरा भाव।
    सादर

    ReplyDelete
  5. आस लिये ताकता है
    निःशब्द मन का किनारा...आशा की टिमटिमाती लौ की बाहरी रेख में कांपते मन की कसक!!! बहुत सुंदर!!!!!

    ReplyDelete
  6. बहुत समय से आपकी कविता किसी के इर्द गिर्द ही घूम रही सी लगती है।
    साझा करने के लिए आभार.

    ReplyDelete
  7. "तुम पुकारो नाम हमारा"

    गर प्रयास कर पहल कर के देखा जाए पहले इधर से ही नाम पुकारा जाए।

    "निःशब्द मन का किनारा"
    यानि मौन इधर भी, फिर कौन तोड़े मौन को, मैं का अहम ही हर द्वंद का कारण है।

    बस ऐसे ही पंक्तियाँ जो ज्यादा बोल रही है उनका रहस्य खोजा तो लगा कुछ ऐसा भी हो सकता है.. 😍
    बहुत अभिनव अभिव्यक्ति है प्यारी सी पर गमज़दा।

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन सृजन प्रिय श्वेता दी
    सादर

    ReplyDelete
  9. तुम्हारे मौन से विकल
    जार-जार रोता मेरा मन
    आस लिये ताकता है
    निःशब्द मन का किनारा

    ...लाज़वाब अहसास। बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  10. तुम्हारे मौन के सन्नाटे में
    मन बहरा,ध्यानस्थ योगी
    हर आवाज़ से निर्लिप्त
    तुम पुकारो नाम हमारा
    वाह!!!
    मन जो चाहता नेह का कारा....बहुत ही लाजवाब अभिव्यक्ति....मन में प्रेम की छटपटाहट पर पहल की उम्मीद प्रिय से...

    ReplyDelete
  11. तुम्हारे मौन के सन्नाटे में
    मन बहरा,ध्यानस्थ योगी
    हर आवाज़ से निर्लिप्त
    तुम पुकारो नाम हमारा
    बेहद खूबसूरत भावाभिव्यक्ति ..👌👌

    ReplyDelete
  12. अत्यंत हृदयग्राही रचना श्वेता जी ! बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete

  13. तुम्हारे मौन के सन्नाटे में
    मन बहरा,ध्यानस्थ योगी
    हर आवाज़ से निर्लिप्त
    तुम पुकारो नाम हमारा...
    अहसासों की मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  14. मौन में पसरा कोलाहल
    प्रेम में डुबकी सा अहसास 💐
    सुंदर कविता।

    ReplyDelete
  15. तुम्हारे मौन से विकल
    जार-जार रोता मेरा मन
    आस लिये ताकता है
    निःशब्द मन का किनारा
    कसकते मन की विरह वेदना को दर्शाती भावपूर्ण रचना प्रिय श्वेता | हार्दिक शुभकामनायें |

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...