Pages

Monday, 21 August 2017

मैं रहूँ न रहूँ

फूलेंगे हरसिंगार
प्रकृति करेगी नित नये श्रृंगार
सूरज जोगी बनेगा
ओढ़ बादल डोलेगा द्वार द्वार
झाँकेगी भोर आसमाँ की खिड़की से
किरणें धरा को प्यार से चूमेगी
मैं रहूँ न रहूँ
मौसम की करवटों में
सिहरेगी मादक गुनगुनी धूप
पीपल की फुनगी पर
नवपात लजायेगी धर रक्तिम रूप
पपीहा, कोयल लगायेगे आवाज़
भँवर तितली रंगेगे मन के साज
फूट के नव कली महकेगी
मैं रहूँ न रहूँ
चार दिन बस चार दिन ही
मेरी कमी रूलायेगी
सजल नयनों में रिमझिम
अश्रुओं की बरखा आयेगी
थक कर किसी जीवन साँझ में
छोड़ चादर तन की चली जाऊँगी
मन की पाखी बनके उड़ उड़
यादों को सहलाऊँगी
अधर स्मित मुसकायेगे
मैं रहूँ न रहूँ
    #श्वेता🍁

24 comments:

  1. Replies
    1. जी,निःशब्द सारगर्भित है।
      बहुत बहुत आभार आपका विश्वमोहन जी।

      Delete
  2. बहुत ही खूबसूरत
    दिल की गहराई से उतरे जज़्बात

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका लोकेश जी।

      Delete
  3. मन्त्रमुग्ध करता प्रकृति‎ के अमर और नश्वर रूप का
    मनोरम वर्णन .

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत आभार आपका मीना जी।

      Delete
  4. सब कुछ रह जाता है यहीं ... हाँ याद रहती है जो मधुर एहसास देती रहती है ...
    नश्वर तो सब कुछ है यहाँ सिवाए प्राकृति के ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, नासवा जी,रचना का मर्म समझने के लिए अति आभार आपका।

      Delete
  5. इसी का नाम जिंदगी हैं स्वेता। हम रहे या न रहे सब कुछ वैसे ही चलता रहता है जैसे हमारे न होने से किसी को कोई फर्क ही नही पड़ा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अति आभार ज्योति जी।
      जी, तो प्रकृति एवं संसार का नियम है।

      Delete
  6. आपकी लिखी रचना  "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 23 अगस्त 2017 को लिंक की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, अति आभार आपका पम्मी जी। आपने रचना को मान देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  7. मनुष्य बड़ा समझौतावादी होता है ! खासकर परिस्थितियों के मामले में ! वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है ! वेदना का प्रभाव धीरे धीरे कम होने लगता है ! चाहे वह वेदना कितनी ही बड़ी क्यों न हो ! हाँ मगर यादें रह जातीं हैं ! जिंदगी और समाज की हलचल पुनः सामान्य हो जाती है ! भावनाओं का का बहुत ही खूबसूरत इजहार आपने किया है ! सुंदर भाव प्रवाह ! सुंदर रचना ! बहुत खूब आदरणीया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार तहेदिल से आपका शुक्रिया सर, रचना को विस्तार देती आपकी गहन प्रतिक्रिया।बहुत आभारी है हम।

      Delete
  8. बहुत ही सुंदर हृदयस्पर्शी रचना....
    सच में किसी के होने न होने से कहाँ कुछ बदलता है
    जाने वाले की कमी अपनो के मन मस्तिष्क पर याद के रूप मे बनी तो रहती है पर ....बदलता कुछ भी नहीं...
    लाजवाब प्रस्तुति...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, सुधा जी सही कहा यादों में ही लोग जीवित रहते है।आपकी सुलझी हुयी प्रतिक्रिया के लिए तहेदिल से अत्यंत आभार आपका।

      Delete
  9. बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहु्त बहुत आभार रितु जी।

      Delete
  10. श्वेता जी एक ओर आपने प्रकृति का इतना मनोहारी स्वरुप उकेरा कि मन प्रफुल्लित हो उठा किन्तु अंत में आपने जीवन के कटु सत्य से परिचय करा दिया जोकि पाठकों को ख़ुशियों में डूबकर भी समय की कठोरता को याद रखने का बख़ूबी सबक़ है। थोड़ी निराशा हुई दुखांत रचना से फिर सच को स्वीकारना ही हमारी नियति है। भावों का आरोह -अवरोह एक नया प्रयोग है आपका। बधाई एवं शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, रवींद्र जी आपकी सराहनीय , उत्साह वर्धन करती सारगर्भित प्रतिक्रिया सदैव और अच्छा लिखने को प्रेरित करते है।अपनी सुंदर प्रतिक्रियाओं की ऊर्जा बनाये रखे कृपया। अति आभार तहेदिल से आपका रवींद्र जी।

      Delete
  11. बहुत सुंदर मनोहारी एवं हृदय में एक टीस उठाती रचना। सच, यही तो नियति है हम मानवों की । आपकी इस रचना पर मेरी प्रिय कवयित्री महादेवी वर्मा जी की दो पंक्तियाँ सहज ही याद हो आई हैं --
    "क्या अमरों का लोक मिलेगा,तेरी करूणा का उपहार ?
    रहने दो हे देव !अरे,यह मेरा मिटने का अधिकार !"

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह्ह्ह,मीना जी कितनी सुंदर पंक्तियाँ प्रतिक्रिया स्वरूप आपने लिखी बहुत ही सुंदर👌👌👌
      अति आभार हृदय से आपका मीना जी सस्नेह।

      Delete
  12. थक कर किसी जीवन साँझ में
    छोड़ चादर तन की चली जाऊँगी
    मन की पाखी बनके उड़ उड़
    यादों को सहलाऊँगी
    बहुत ही भावपूर्ण रचना प्रिय श्वेता। भावों को सलीके से कहना कोई तुमसे सीखे। प्यार बस 💘💘❤❤

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।