Pages

Saturday, 10 March 2018

हथेली भर प्रेम

मौन के इर्द-गिर्द 
मन की परिक्रमा
अनुत्तरित प्रश्नों के रेत से
छिल जाते है शब्द

डोलते दर्पण में
अस्पष्ट प्रतिबिंब
पुतलियाँ सिंकोड़ कर भी
मनचाही छवि नहीं उपलब्ध

मौन ध्वनियों से गूँजित
प्रतिध्वनियों से चुनकर
तथ्य और तर्क से परे
जवाब का चेहरा निः शब्द

सवाल के चर अचर 
संख्याओं में उलझा
बिना हल समीकरण 
प्रीत का ऐसा ही प्रारब्ध

मौन के अँगूठे से दबकर
छटपटाते मन को स्वीकार
मिला हथेली भर प्रेम 
समय की विरलता में जो लब्ध

   #श्वेता सिन्हा


29 comments:

  1. अनुत्तरित प्रश्नों के रेत से
    छिल जाते है शब्द
    बहुत खूबसूरत रचना
    वाहःह वाहःह

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत- बहुत आभार आपका लोकेश जी।

      Delete
  2. मौन के इर्द-गिर्द
    मन की परिक्रमा
    अनुत्तरित प्रश्नों के रेत से
    छिल जाते है शब्द.....
    अत्यंत ही मुखर रचना, स्पष्ट संवाद करती हुई मानों मौन रुपी ये पहाड़ अब ध्वस्त होने ही वाला है। बहुत बहुत शुभकामनाएँ। बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदयतल से अति आभार आपका आदरणीय p.k ji.

      Delete
  3. मौन ध्वनियों से गूँजित
    प्रतिध्वनियों से चुनकर
    तथ्य और तर्क से परे
    जवाब का चेहरा निः शब्द !
    प्रीत क्या जाने तथ्य और तर्क.... मौन की प्रतिध्वनियों में गूँजता कोई नाम स्पष्ट और अस्पष्ट के बीच झूलता रह जाता है... मन की उलझन का सजीव चित्रण ! कल्पनाओं की मौलिकता गजब की है !!!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी इतनी सारी सराहना पढ़कर फिर से अपनी रचना पढ़ने का मन हो आया...:)
      हृदयतल से अति आभार आपका मीना जी।
      स्नेह बनाये रखें।

      Delete
  4. वाह !!!बहुत खूबसूरत रचना
    मन की उलझन का सजीव चित्रण

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपका नीतू जी। तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  5. मोन की मुखर रचना
    बहुत बढिया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत आभार आपका पम्मी जी। हृदयतल से शुक्रिया।

      Delete
  6. मौन ध्वनियों से गूँजित
    प्रतिध्वनियों से चुनकर
    तथ्य और तर्क से परे
    जवाब का चेहरा निः शब्द
    उलझा सा मन शब्द भी मौन
    वाह!!!
    बहुत सुन्दर, लाजवाब....

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदयतल से अति आभार आपका सुधा जी। मनोबल बढ़ाने के बहुत शुक्रिया।

      Delete
  7. वाह!श्वेता ,क्या खूबसूरती के साथ वर्णन किया है मन की उलझन का । बहुत उम्दा .

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार शुभा दी..:)
      हृदयतल से बेहद शुक्रिया आपका। स्नेह बनाये रखें।

      Delete
  8. बहुत आभार दी आपके इस मान के लिए।

    ReplyDelete
  9. सुन्दर कविता |बधाई आपको

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपका आदरणीय। स्वागत है आपका।

      Delete
  10. तथ्य और ट्रक जब चूक जाते हैं तभी तो निहशब्द होता है जवाब ... मौन अक्सर मुखर होता है जबकि। ओ भी होता है निशब्द ... सुंदर गहरी रचना ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,आभार आपका नासवा जी,आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से अति आभारी है हम।

      Delete
  11. मौन के अँगूठे से दबकर
    छटपटाते मन को स्वीकार
    मिला हथेली भर प्रेम
    बहुत खूबसूरत रचना श्वेता जी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार हृदयतल से अति शुक्रिया आपका मीना जी।

      Delete
  12. हथेली भर प्रेम गर बना रहे
    भले ही न हल कर समीकरण
    पर निर्बाध रहकर
    कर ही देगा
    बाएं पक्ष को
    दाएं पक्ष के बराबर।

    सुंदर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह्ह्ह...बहुत खूब...सुंदर प्रतिक्रिया
      अति आभार आपका,हृदय तल से शुक्रिया आपका अभि जी।

      Delete
  13. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है https://rakeshkirachanay.blogspot.in/2018/03/60.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  14. मन के उद्गारों को बंया करती.. खुबसूरत कविता...बस हथेली भर प्रेम ..मौन के अंगूठे से दबकर निखर पड़ा!!

    ReplyDelete
  15. मौन ध्वनियों से गूँजित
    प्रतिध्वनियों से चुनकर
    तथ्य और तर्क से परे
    जवाब का चेहरा निः शब्द
    ...अलग-अलग स्थितियों को कम से कम शब्दों में खूबसूरती से व्यक्त किया है स्वेता जी !!

    ReplyDelete
  16. जिसकी हथेलियों में सूरज उगते हो, उसके हथेली भर प्रेम का प्रारब्ध भला अपरिमेय क्यों न हो और प्रणव के टंकार के उद्गम पर प्रणय का शाश्वत मौन ही शेष क्यों न रह जाए। इसी अबूझ समीकरण का उद्घाटन ही तो उस आध्यात्मिक पूर्ण की प्राप्ति का प्रयास है जिससे पूर्ण निकलकर भी पूर्ण ही बच जाता है! प्रेम के अन्तर्भूत रहस्य को समेटती सुन्दर रचना। बधाई श्वेता जी !!!

    ReplyDelete
  17. सुंदर सार्थक सृजन प्रिय श्वेता बहन !!!!!!

    ReplyDelete
  18. वाह ! क्या कहने हैं ! खूबसूरत सृजन ! बहुत सुंदर आदरणीया ।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।