Pages

Saturday, 12 July 2025

दर्द ज़रा कहने दो


थोड़ी इंसानियत तो आदमी में रहने दो।
पत्थर नहीं हो  रौ जज़्बात की बहने दो।।

बे-हाल लहूलुहान है वो शहर आजकल,
बे-नाम सड़कों पे दरिया मरहम का बहने दो।

जज़्ब कहाँ हो पाते हैं आँखों के समुंदर,
अश्क में भीगे सपने दहते हैं तो दहने दो ।
  
काग़ज़ के कुछ फूल लगाके खिड़की पे,
बहारों के ग़म ख़ामोशी से सहने दो।

बहुत मायूस है दिल-ए- नादां समझाऊँ कैसे,
आओ न बैठो पहलू में दर्द ज़रा-सा कहने दो।

रोज़ कहती हूँ ज़िंदगी से बे-ज़ार रूह को, 
कुछ दिन और जिस्म के पिंजर में रहने दो।
------------------------
✍️श्वेता
१२ जुलाई २०२५

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में सोमवार 14 जुलाई 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. वाह!! बेहद उम्दा ग़ज़ल! ज़िंदगी में जज़्बात ना हीन तो कितना रूखी-सूखी हो जाती है, दिमाग़ से दिल का रास्ता यूँ तो छोटा सा है पर वहाँ पहुँचने में अक्सर बहुत देर हो जाती है

    ReplyDelete
  3. वाह ! प्रत्येक शेर में उम्दा सोच .., नायाब सृजन । बेहतरीन ग़ज़ल श्वेता जी ! स्नेहिल नमस्कार !

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया प्रिय श्वेता! सभी शेर समय की नब्ज पकड़ कर लिखे गए हैं! सभी सार्थक हैं और मोहक हैं!
    बहुत दिन बाद तुम्हारी इस मिजाज की रचना से मन खुश हो गया! मेरी ढेरों शुभकामनायें और प्यार ❤️

    ReplyDelete
  5. सुन्दर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  6. बे-हाल लहूलुहान है वो शहर आजकल,
    बे-नाम सड़कों पे दरिया मरहम का बहने दो।
    .... बहुत खूब,,,

    ReplyDelete
  7. आजकल हर कोई बस चल रहा है, रुककर किसी की आंखों में झाँकने की फुर्सत ही नहीं है। और जो आपने कहा “काग़ज़ के फूल लगाके खिड़की पे, बहारों के ग़म ख़ामोशी से सहने दो”, भाईसाब, क्या बात है। कितनी ख़ूबसूरती से आपने तन्हाई और उम्मीद को एक फ्रेम में रख दिया।

    ReplyDelete
  8. वर्तमान समय की नज़ाकत को पहचानती बेहद उम्दा गज़ल
    बधाई

    ReplyDelete
  9. बहुत ही उम्दा गजल प्रिय श्वेता !
    बेनाम सडकों पर दरिया मरहम का बहने दो ..वाह !क्या बात है!

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।