Pages

Saturday, 16 June 2018

पापा


जग सरवर स्नेह की बूँदें
भर अंजुरी कैसे पी पाती
बिन " पापा " पीयूष घट  आप 
सरित लहर में खोती जाती
प्लावित तट पर बिना पात्र के
मैं प्यासी रह जाती!

निडर पंख फैलाकर उड़ती 
नभ के विस्तृत आँगन में
 टाँक आती मैं स्वप्न सुमन को
जीवन के फैले कानन में
आपकी शीतल छाँह बिना
मैं झुलस-झुलस मर जाती!

हरियाली जीवन की मेरे
झर-झर झरते निर्झर आप
तिमिर पंथ में दीप जलाते
सुनती पापा की पदचाप
बिना आपकी उंगली थामे
पथ भ्रांत पथिक बन जाती!

समयचक्र पर आपकी बातें,
स्मृतियाँ विह्वल कर जाती है
काँपती जीवन डोर खींच
प्रत्यंचा मृत्यु चढ़ाती है
संबल,साहस,संघर्ष का ज्ञान
आपकी सीख, मैं कभी भूल न पाती
मैं कभी भूल न पाती


--श्वेता सिन्हा

15 comments:

  1. अति आभार दी:)
    तहेदिल से शुक्रिया आपका बहुत सारा।

    ReplyDelete
  2. पिता के प्रति आपके शब्द दिल में उतर रहे हैं ...
    मौन छाया से पिता सच में विस्तृत आकाश जैसे होते हैं जिसका अहसास सुकून और हिम्मत देता है ....

    ReplyDelete
  3. पितृदिवस पर सुन्दर अहसासों का सन्देश।

    ReplyDelete
  4. बस मन भर आया इस कविता को पढ़कर प्रिय श्वेता। मेरा स्नेह।

    ReplyDelete
  5. वाह!!श्वेता ,बहुत ही सुंंदर भावभरी रचना । दिल भर आया ....

    ReplyDelete
  6. वाह अद्भुत श्वेता जी ..
    🌺🌹👏👏👏👏👏👏👏👏
    लगा जैसे मेरे मन भावों को अक्षरशः उकेर रही हो
    अल्फाजों में ढाल ढाल कर मोती से रोल रही हो
    भुला बिसरा सब याद आगया सखी तुमको में करूं नमन
    पितृ भाव सरस रच दिया पढ़ पितृ गण भी होंगे मगन !

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर अप्रतिम सौन्दर्य से भरे अभिभूत करते भाव श्वेता । ज्यों पिता को इस से अच्छी और कौन सी भाव पूर्ण सौगात होगी।
    हृदय के गहरे उद्गार पिता को समर्पित आपकी सुंदर भावपूर्ण पंक्तियों पर मेरे कुछ समर्पित अल्फाज़...

    देकर मुझ को छांव घनेरी
    कहां गये तुम है तरूवर
    अब छांव कहां से पाऊं

    देकर मुझको शीतल नीर
    कहां गये हो नीर सरोवर
    अब अमृत कहां से पाऊं

    देकर मुझको चंद्र सूर्य
    कहां गये हो नीलाकाश
    अब प्राण वात कहां से पाऊं

    देकर मुझको आधार महल
    कहां गये हो धराधर
    अब कदम कहां जमाऊं।
















    ReplyDelete
  8. वाह वाह नायब रचना प्रिय श्वेता ..मानो मन मेरे को पढ़ रही शब्दों में भावों को गढ़ रही ...
    तिमिर पथ मैं दीपक जैसे दप दप से जल जाते
    आपकी उंगली थाम के ही हम कदम कदम चल पाते ...
    हर पंक्ति प्यास लिये पिता नेह की आस लिये ....
    लाजवाब प्रिय श्वेता

    ReplyDelete
  9. पिता का स्नेह व् उनकी शिक्षाएं अनमोल होती है ... भावपूर्ण कविता , मन द्रवित हो गया

    ReplyDelete
  10. पितृदिवस पर पिता को समर्पित बहुत ही सुन्दर लाजवाब प्रस्तुति....

    हरियाली जीवन की मेरे
    झर-झर झरते निर्झर आप
    तिमिर पंथ में दीप जलाते
    सुनती पापा की पदचाप
    बिना आपकी उंगली थामे
    पथ भ्रांत पथिक बन जाती!
    वाह!!!!

    ReplyDelete
  11. बहुत ही खूबसूरत कविता

    ReplyDelete
  12. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (5 -8 -2020 ) को "एक दिन हम बेटियों के नाम" (चर्चा अंक-3784) पर भी होगी,आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    ---
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  13. पितृदिवस की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  14. पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
    बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  15. बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय रचना

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।