Pages

Wednesday, 9 March 2022

क्यों अधिकार नहीं...



समय के माथे पर
पड़ी झुर्रियाँ 
गहरी हो रही हैं।
अपनी साँसों का
स्पष्ट शोर सुन पाना
जीवन-यात्रा में एकाकीपन के
 बोध का सूचक है।

इच्छाओं की
चारदीवारी पर उड़ रहे हैं जो
श्वेत कपोत
मुक्ति की प्रार्थनाओं के
संदेशवाहक नहीं,
उम्र की पीठ पर लदी
अतृप्ति की बोरियों के
पहरेदार हैं।

मन के पाताल कूप में गूँजती 
कराहों की प्रतिध्वनियाँ
सृष्टि के जन्मदाता से 
चाहती है पूछना
क्यों अधिकार नहीं मुझे
चुन सकूँ
किस रूप में जन्म लूँ ?

-श्वेता सिन्हा

15 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 10 मार्च 2022 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर! सूचना के अधिकार के युग में सृष्टि के जन्मदाता भी अपने सृजन लोक से उठने वाली जिज्ञाषाओं और प्रश्नों का उत्तर देने के उत्तरदायित्व से भला कैसे मुक्त हो सकते है? उनमें यह दायित्व बोध जगाने के लिए विदुषी कवयित्री को बधाई!!!

    ReplyDelete
  3. सुंदर सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
  4. जटिल संवेदनाओं की प्रश्नाकुलता ही अस्मिता की तलाश/चुनाव है। संभवतः हमारी विस्मृति में ही कहीं उत्तर भी हो। चेतना से गहन संवाद।

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. ये प्रश्न तो असंख्यात लोग अनंत काल से पूछना चाहते हैं,पर क्या तृष्णा का कोई अंत है हर एक के हृदय में अतृप्त भाव रहते ही रहते हैं जब तक वो स्वयं को खोजने के मार्ग पर न चल पड़े, कामनाएं कहां पूर्ण होती है , जब तक स्वयं से कम और कमतर को देख संतोष भाव का उद्भव न हो।
    व्याकुल मन की संवेदनशील अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  7. क्यों नहीं है अधिकार, हरेक को अधिकार है वह जन्मे या नहीं जन्मे, जन्मे तो कहाँ जन्मे, हमें ही इसकी खबर नहीं है, बुद्ध और कबीर यही तो कह गए हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अनिताजी, आपकी बात बिल्कुल सही है परंतु यह अधिकार पाने की योग्यता सभी कहाँ विकसित कर पाते हैं ?

      Delete
  8. बहुत सुन्दर सृजन श्वेता !
    किस रूप में हम जन्म लें, यह तो हमारे-तुम्हारे अधिकार में नहीं है लेकिन हम अपने प्रयासों से, अपने संघर्ष से, अपनी दृढ़ इच्छा-शक्ति से, अपने प्रारंभिक रूप को एक नया, एक मन-चाहा स्वरुप तो प्रदान कर ही सकते हैं.

    ReplyDelete
  9. मन के पाताल कूप में गूँजती
    कराहों की प्रतिध्वनियाँ
    सृष्टि के जन्मदाता से
    चाहती है पूछना
    क्यों अधिकार नहीं मुझे
    चुन सकूँ
    किस रूप में जन्म लूँ ?
    ..ऐसे बहुत से प्रश्न हैं जिन्हे पूछने का मन करता है । परंतु उत्तर कहां है ??
    बहुत सुंदर और प्रासंगिक रचना । बधाई सखी ।

    ReplyDelete
  10. इच्छाओं की
    चारदीवारी पर उड़ रहे हैं जो
    श्वेत कपोत
    मुक्ति की प्रार्थनाओं के
    संदेशवाहक नहीं,
    उम्र की पीठ पर लदी
    अतृप्ति की बोरियों के
    पहरेदार हैं।///बहुत ही भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रिय श्वेता।अतृप्ति का असहय बोझ लादे हर इंसान सृजनहार से यही प्रश्न करता हुआ नज़र आता है कि आखिर सबकी डोर उसने अपने पास रख कठपुतली-सा क्यों नचायया है।कुछ तो अधिकार दिए होते अपनी संतति को।

    ReplyDelete
  11. सृष्टि के जन्मदाता से
    चाहती है पूछना
    क्यों अधिकार नहीं मुझे
    चुन सकूँ
    किस रूप में जन्म लूँ ?
    यदि ये अधिकार मानव को दे देता तो फिर विधाता के हाथ में कहाँ कुछ रह जाता? फिर भी, मानव को शिकायत का अधिकार तो है ही। कभी ना कभी यह शिकायत सभी के मन में आती है। कविता के तीनों बंध सुंदर !!!

    ReplyDelete
  12. अपने अन्तर्मन से संवाद करती गहन अभिव्यक्ति । चिन्तनपरक कृति ।

    ReplyDelete
  13. एकाकीपन में श्वासों का शोर ...
    इच्छाओं की चाहरदीवारियाँ और उम्र की पीठ पर अतृप्ति की बोरियाँ...
    हमारे कर्म अकर्म सकर्म के परिणाम स्वरूप मिले होंगे बस यही अधिकार हैं हमारा फल पूर्णतया उसके हाथ...सवालों से घिरा मन सवाल करे किससे...
    विचारणीय एवं चिंतनपरक
    लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
  14. जीवन की विषमताओं से उपजा प्रश्न है शायद ...... वैसे मैंने एक मनोवैज्ञानिक की पुस्तक में पढ़ा है कि हर आत्मा अपना जीवन खुद चुनती है अपने कर्मों के अनुसार .... यहाँ तक की माँ बाप तक .... सच्चाई क्या है ये कौन बता पायेगा .... गहन मंथनका निचोड़ ही ये रचना ....

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।