Pages

Thursday, 11 May 2023

निर्दोष


धर्म को पुष्ट करने हेतु
आस्था की अधिकता से
सुदृढ हो जाती है
कट्टरता ....
संक्रमित विचारों की बौछारों से
से सूख जाता है दर्शन 
संकुचित मन की परतों से
टकराकर निष्क्रिय हो जाते है
तर्कों के तीर
रक्त के छींटो से मुरझा जाते हैं
सौंदर्य के फूल
काल्पनिक दृष्टांतों के बोझ तले
टूट जाती है प्रमाणिकता
जीवन की स्वाभाविक गतिशीलता
को लीलती है जब कट्टरता
तब...
कोई भी गणितीय सूत्र या मंत्र
नहीं जोड़ पाती है
मानवता की साँस
नैतिकताओं को वध होते देखते
प्रत्यक्षदर्शी हम 
घोंघा बने स्वयं के खोल में सिमटे
मौन रहकर
जाने-अनजाने, न चाहते हुए भी
निर्लज्ज धर्मांधों का अनुचर बनकर
मनुष्यता के भ्रूण को
चुन-चुनकर मारती भीड़ का
का हिस्सा होकर
स्वयं को निर्दोष बताते हैं...।

#श्वेता

 

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 08 जून 2023 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    ReplyDelete
  2. कट्टरता की भयावहता का सटीक चित्रण

    ReplyDelete
  3. श्वेता, बात तो तुमने बड़े पते की कही है पर अगर यही कट्टरता अगर किसी को कुर्सी तक पहुंचाती है तो वो तुम्हारी बात क्यों समझना चाहेगा?

    ReplyDelete
  4. बहुत सटीक बात को सुंदर लेखिनी से प्रस्तुत किया है आपने ।

    ReplyDelete
  5. सुंदर काव्य सृजन

    ReplyDelete
  6. सुंदर काव्य सृजन

    ReplyDelete
  7. क्या बात है प्रिय श्वेता! एक मर्मांतक सत्य की गहन पडताल करती रचना सोचने पर मजबूर करती है कि धर्म के मापदण्ड कैसे होने चाहिए।धर्म की स्थापना मानवता के कल्याण के लिए हुई होगी पर कुछ कट्टरपंथियों ने इसकी परिभाषा बदल कर इसे कुछ और ही बना दिया है।करुणा और प्रेम का संवाहक धर्म यदा -कदा निर्दोष और अभागे लोगों पर भारी पड़ जाता है जब कुछ लोग इससे निजी स्वार्थ साधने का प्रयास करते हैं।और भीड़ का कोई चेहरा नहीं होताऔर उसके हाथों हुये शिकार की गति कल्पना से परे होती हैं।

    ReplyDelete
  8. कोई भी गणितीय सूत्र या मंत्र
    नहीं जोड़ पाती है
    मानवता की साँस
    चिंतनपूर्ण स्थिति का गहन विश्लेषण करती अत्युतकृष्ट रचना। देर से आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।