Pages

Wednesday 5 January 2022

प्रेम के रंग


प्रेम कहानियाँ पढ़ते हुए
वह स्वयं ही 
कहानियों का 
एक पात्र बन जाती है
क्योंकि 
प्रेम की अलौकिक अनुभूतियां 
महसूसना पसंद है उसे

मन के समुंदर पर 
नमक की स्याही से
लिखकर प्रेम 
सीपियों में बंदकर
भावनाओं की लहरों के बीच
छोड़ देती अक्सर 
और हो जाती है
स्वतंत्र
बहने के लिए

प्रेम पात्रों के 
भावुक अभिनय में भीगी वह
सोचने लगती है
राम जैसा कोई 
मायावी हिरण के पीछे भागेगा
सिर्फ़ उसके हठ के लिए  
फिर उसके वियोग में
आँसुओं की नदी में तैरता हुआ
संसार के हर रावण से बचाकर
अपने हृदय के सिंहासन में
पुनः स्थापित करेगा
 
वह यह भी 
कल्पना करती कि कोई 
शिव की तरह
सिर्फ उसी से करेगा प्रेम
और मुझे 
स्थापित कर देगा 
पार्वती की तरह

प्रेम कहानियों की
मदमस्त कल्पनाओं में डूबी
हवाओं से बात करती है
पक्षियों के साथ उड़ती है
मौसम को डाकिया बनाकर
भेजती है
प्रेम की महकती चिट्ठियाँ 

अपने सुखद सपनों की
चकाचौंध में
वह भूल जाती है
दुष्यंत के प्रेम में भटकती
गर्भिणी शंकुतला की पीड़ा
दाँव पर लगी
भरी सभा में अपमान झेलती
द्रौपदी की व्यथा

वह यह भी भूल जाती है
कि,प्रेम की परिभाषा में बंधी
राधा,मीरा ,यशोधरा 
और उर्मिला
अपनी उपस्थिति का 
अहसास तो कराती रहीं
पर उपेक्षिति ही रही
 
प्रेम कहानियों के 
सभी रेखांकित पात्रों का 
जीवंत अभिनय करके भी 
जाने क्यों
वह अधूरी ही रही
नहीं मिला उसे 
मनचाहे पुरूष में
मनचाहा प्रेमी
शायद वह समझ नहीं पायी
कि,वास्तविकता में
प्रेम कहानियों के रंगीन चित्रों में लिपटे पात्रों को
छू लेने की जिद से
उत्पन्न इच्छाएं
भाप बनकर उड़ जाती हैं
और 
बदरंग होने लगते हैं
प्रेम के रंग

#श्वेता सिन्हा



17 comments:

  1. प्रिय श्वेता, समस्त नारी जीवन के अधूरे सपनों का लेखा- जोखा प्रस्तुत करती रचना हर नारी मन की अतल गहराइयों में झांकती है। यूं तो अप्राप्य की तलाश मानव स्वभाव है पर क्योंकि एक नारी का जीवन प्रायः बहुत बंदिशों के बीच बीतता है ,इस कारण दिवास्वप्न सजाते हुए उसके भीतर ये भावना कुछ ज्यादा ही प्रबल रहती है। संस्कारों में बिखरे यत्र-तत्र आदर्श उसे लुभाते हैं और वह उन्ही की कल्पित-प्रेयसी बन जीवन जीना चाहती है और हर अग्नि परीक्षा से भी गुजरना भी। पर नहीं मिलते सच्चे प्रेमी और प्रतिबद्ध पुरुषऔर प्रेम के रंग प्रायः फीके रहते हैं। शायद यही उसकी नियति है। एक विराट मंथन से उपजी इस सार्थक रचना के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 🌷🌷❤️💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. आकर्षक एवं सशक्त समालोचना ।

      Delete
    2. सस्नेह आभार अमृता जी 🙏🙏🌷🌷

      Delete
  2. कभी लिखी थी कुछ पंक्तियां ---

    एक लहर समय की मिलवाती,
    दूजी दूर ले जाती,
    निष्ठुर कान्हा कब पढ़ पाते
    राधा के मन की पाती,
    जाने किसकी खातिर माधव
    मुरली मधुर बजाए ,
    पुकार थकी तरसी राधा
    छलिया कहाँ बस में आये!

    शिव करते मनमानी।
    नयन मूँद ना पलकें खोले,
    ना जाने शक्ति की पीड़ा
    औघड़ बम- बम भोले,
    जब चाहें उठाके डमरू_
    जड़ में चैतन्य भरते
    भटकी प्रेयसी जन्म -मरण में
    ना अमरत्व प्रीत में भरते!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आहा दी... कितनी खूबसूरत रचना लिखी आपने। हर पंक्ति लाजवाब है।
      मन के भावों को सटीक बिंबों से अभिव्यक्त करना आपको खूब आता है।
      आभारी हूँ दी।
      आपका स्नेह ऊर्जा है लेखनी की।।
      सस्नेह।

      Delete
    2. पूर्ण सहमति है ।

      Delete
  3. प्रेम के रंग में , कल्पना की उड़ान में न जाने किस किस चरित्र को मन में समेट कर स्वयं व्यथित होती रहती है ।
    कहानी पात्रों से खुद को जोड़ती हुई क्या क्या नहीं सोच डालती , बंधनों में रहती हुई बंधन विहीन हो समय की लहरों में छोड़ देती है खुद को , मन ही मन न जाने कितने प्रेम के रंग से रंग लेती है खुद को ..... वो सारे रंग संचयित कर लिए हैं तुमने अपनी इस रचना में ।
    प्रेम में सराबोर रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति सरलतम एवं सुंदरतम व्याख्यान ।

      Delete
  4. विचारोत्तेजक मंथन एवं प्रेम सृजन ।

    ReplyDelete
  5. वास्तविकता में
    प्रेम कहानियों के रंगीन चित्रों को
    छू लेने की जिद से
    उत्पन्न इच्छित ताप की
    अभिक्रिया के परिणामस्वरूप
    बदलने लगते है
    प्रेम के रंग- बहुत-बहुत साधुवाद मैम

    ReplyDelete
  6. आपकी लिखी रचना सोमवार. 17 जनवरी 2022 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  7. प्रेम के हर रंग को परिभाषित करती उत्कृष्ट रचना । मैंने भी कुछ लिखा था.. दो शब्द आपकी सुंदर रचना के सम्मान में...

    बहुत कुछ है प्रेम से परे भी !
    कहते हैं प्रेम तपस्या हैं प्रेम त्याग है ।
    प्रेम संगीत है राग है ।।
    वंदन है नर्तन है ।जीवन है मरन है ।।
    अपना है पराया है ।
    रग रग में समाया है ।।
    प्रेम संसार है । प्रेम निराकार है ।।
    है तो ये, बड़ा ही विशाल ।
    नहीं है कोई इसकी मिसाल ।।
    पर छुपते, छुपाते नैनों में,ये आँसू बन अपनी गति से झरे भी !
    सच है ! यहाँ बहुत कुछ है प्रेम से परे भी !!
    बहुत कुछ है प्रेम से परे भी !!
    💐💐बहुत शुभकनाएं सखी 👏👏

    ReplyDelete
  8. अद्भुत भाव मंथन ! अद्भुत अतल तक उतरती अनुभूति।
    अद्भुत सृजन!!

    कुछ मंथन जीवन के पथ पर देखे सत्य का ...ये 'वो' या 'उसे' किशोर व तारुण्य के कुछ वर्ष इंद्रधनुषी कल्पनाओं में गुजारती है, किसी के सपने जल्दी धरातल पर आ जाते हैं ,और 'वो' कल्पना की धूल झाड़कर वास्तविक जीवन की सच्चाइयों को जल्दी ही समझ लेती है।
    कुछ 'वो' के रंगीन सपने कुछ ज्यादा लम्बे हो जाते है और वो
    आखिर में रिक्त हो कर प्यासी आत्मा के समान इधर उधर भ्रमित डोलती हैं लक्ष्य हीन।
    इस इंद्रधनुषी प्रेम की माया में उलझ जीवन के स्नेह प्यार के स्निग्ध पलों को महसूस ही नहीं करती गंवाती चली जाती है प्यासी बदली की तरह जो पानी तो क्या नमी भी नहीं समेट पाती।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुंदर सृजन।
    शब्द शब्द हृदय को स्पर्श करता।
    प्रेम की चाह मानव स्वभाव है। समर्पण परमार्थ को पाना।
    सादर

    ReplyDelete
  10. शायद वह समझ न सकी
    वास्तविकता में
    प्रेम कहानियों के रंगीन चित्रों को
    छू लेने की जिद से
    उत्पन्न इच्छित ताप की
    अभिक्रिया के परिणामस्वरूप
    बदलने लगते है
    प्रेम के रंग।
    वाह!!!!
    सचमुच प्रेम के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरें है सम्पूर्ण कृति में ...देखें तो प्रेम के रंग भी बदलते रहते हैं और प्रेम से उम्मीदें भी...सही कहा है प्रेम सच्चा वही जिसमें मिलती नहीं मंजिलें...पराकाष्ठा को पार करता है प्रेम अभाव में...
    सराहना से परे विचार मंथन करती बहुत ही लाजवाब रचना।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर प्रेम की अनोखी अंदाज
    चित्र यही है इस जीवन की

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।