Thursday, 26 November 2020

डर

मुझे डर नहीं लगता
त्रासदी के घावों से
कराहती,ढुलमुलाती
चुपचाप निगलती
समय की
खौफ़नाक भूख से।


मुझे डर नहीं लगता
कफ़न लेकर
चल रही हवाओं के
दस्तक से खड़खड़ाते
साँकल के
भयावह पैगाम से।


मुझे डर नहीं लगता
आग को
उजाला समझकर
भ्रमित सुबह की
उम्मीद के लिए 
टकटकी बाँधे
निरंतर जागती 
जिजीविषा से।


मुझे डर नहीं लगता
क्योंकि 
अंर्तमन को
अनसुना करना,
बात-बात पर चुप्पी साधना
मज़लूमों की सिसकियों को
परे धकियाना
जीने के लिए तटस्थ होना
सीख लिया है।


पर जाने क्यों
बहुत डर लग रहा है...
नफ़रत और उन्माद
का रस पीकर मतायी
लाल नरभक्षी चींटियों
के द्वारा
मानव बस्तियों की
घेराबंदी से।

✍️ श्वेता सिन्हा



28 comments:

  1. Replies
    1. जी सर,
      डर को हराने का प्रयास ही जीवन है।
      बहुत आभार सर।
      प्रणाम।
      सादर।

      Delete
  2. नफ़रत और उन्माद
    का रस पीकर मतायी
    लाल नरभक्षी चींटियों
    के द्वारा
    मानव बस्तियों की
    घेराबंदी से।
    वाकई..
    सादर..

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ दी।
      आपका स्नेह है।
      सादर।

      Delete
  3. बात-बात पर चुप्पी साधना
    मज़लूमों की सिसकियों को
    परे धकियाना
    जीने के लिए तटस्थ होना
    सीख लिया है।
    लेकिन इस तरह की निडरता को कायरता ही कहा जाएगा। रचना में तीखा व्यंग्य स्पष्ट है, यही इस रचना की विशेषता है। सस्नेह।

    ReplyDelete
  4. अब कलम को रुकने मत दीजिएगा, विचारों की नदी को बहने दो।
    "बहता पानी निर्मला, पड्या गंदीला होय।"
    स्नेहसिक्त आग्रह है मेरा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप मेरी प्रिय कवयित्री हैं दी,
      आपकी स्नेहमयी,विश्लेषात्मक प्रतिक्रिया सदैव चाहिए मुझे।
      सादर।

      Delete
    2. बहुत-बहुत आभारी हूँ दी।
      सादर।

      Delete
    3. नफ़रत और उन्माद
      का रस पीकर मतायी
      लाल नरभक्षी चींटियों
      के द्वारा
      मानव बस्तियों की
      घेराबंदी से।

      सुन्दर

      Delete
    4. बहुत बहुत आभारी हूँ प्रिय सधु जी।
      सस्नेह शुक्रिया।

      Delete
  5. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 27 नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके स्नेह के लिए सस्नेह शुक्रिया दी।
      सादर।

      Delete
  6. पर जाने क्यों
    बहुत डर लग रहा है...
    नफ़रत और उन्माद
    का रस पीकर मतायी
    लाल नरभक्षी चींटियों
    के द्वारा
    मानव बस्तियों की
    घेराबंदी से।
    बहुत ही सटिक अभिव्यक्ति, श्वेता दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभारी हूँँ आदरणीया ज्योति दी।
      सादर।

      Delete
  7. मुझे डर नहीं लगता
    आग को
    उजाला समझकर
    भ्रमित सुबह की
    उम्मीद के लिए
    टकटकी बाँधे
    निरंतर जागती
    जिजीविषा से....

    हौसला बढ़ाती बहुत सुंदर रचना !!!
    हार्दिक बधाई!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत स्वागत है आपका

      अनेकोनेक आभार
      आदरणीया शरद जी।
      सादर।

      Delete
  8. पर जाने क्यों
    बहुत डर लग रहा है...
    नफ़रत और उन्माद
    का रस पीकर मतायी
    लाल नरभक्षी चींटियों
    के द्वारा
    मानव बस्तियों की
    घेराबंदी से। प्रभावशाली लेखन - - सुन्दर सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हार्दिक स्वागत है आदरणीय सर।
      आपकी प्रतिक्रिया पाकर प्रसन्नता हुई
      बहुत बहुत आभार सर।
      सादर।

      Delete
  9. बेहतरीन लेखन, सुंदर भाव संयोजन, कल्पना न होकर इक सत्य।
    अनेकों शुभकामनाएँ आदरणीया श्वेता जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभारी हूँ आदरणीय सर।
      सादर।

      Delete
  10. आज के असुरक्षित और अव्यवस्थित माहौल में तटस्थ हो रहे आमजन की आशंकित मानसिकता को बड़ी सहजता से प्रभावी बिंबों द्वारा उकेरती रचना। नफ़रत और उन्माद ने इंसान को इतना डरा दिया है जितना प्राकृतिक आपदाओं ने भी नहीं डराया। सशक्त रचना के साथ ब्लॉग पर वापसी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और हार्दिक स्नेह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभारी हूँ दी।
      आपका स्नेह है।
      सादर शुक्रिया।

      Delete
  11. आज के असुरक्षित और अव्यवस्थित माहौल में तटस्थ हो रहे आमजन की आशंकित मानसिकता को बड़ी सहजता से प्रभावी बिंबों द्वारा उकेरती रचना। नफ़रत और उन्माद ने इंसान को इतना डरा दिया है जितना प्राकृतिक आपदाओं ने भी नहीं डराया। सशक्त रचना के साथ ब्लॉग पर वापसी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और हार्दिक स्नेह प्रिय श्वेता।

    Reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत आभारी हूँ प्रिय दी।
      आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया और उत्साहवर्धन
      आपका स्नेहाशीष है।
      सादर
      शुक्रिया।

      Delete
  12. क्योंकि
    अंर्तमन को
    अनसुना करना,
    बात-बात पर चुप्पी साधना
    मज़लूमों की सिसकियों को
    परे धकियाना
    जीने के लिए तटस्थ होना
    सीख लिया है।- बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद शुक्रिया आभार जिज्ञासा जी।
      सादर।

      Delete
  13. पर जाने क्यों
    बहुत डर लग रहा है...
    नफ़रत और उन्माद
    का रस पीकर मतायी
    लाल नरभक्षी चींटियों
    के द्वारा
    मानव बस्तियों की
    घेराबंदी से।
    ये डर लाजिमी है और लाजिमी रहना चाहिए इस डर से तटस्थता ठीक नहीं... इस डर का समाना कर समाधान तक पहुँचना होगा।
    चिंतनपरक लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना का सार स्पष्ट करती प्रतिक्रिया हेतु
      बहुत बहुत आभारी हूँ प्रिय सुधा जी।
      सस्नेह शुक्रिया।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...