बैशाख की बेचैन दुपहरी
दग्ध धरा की अकुलाहट,
सुनसान सड़कों पर
चिलचिलाती धूप
बरगद के पत्तों से छनकती
चितकबरी-सी
तन को भस्म करने को लिपटती
गरम थपेड़़ों की बर्बरता,
खिड़की-दरवाज़े को
जबरन धकेलकर
जलाने को आतुर
लू की दादागीरी,
और हृदय की
अकुलाहट बढ़ाता
बाहर के नाराज़
मौसम की तरह
तुम्हारा मौन,
उदास निढाल पड़ा मन
मौन का लबादा उतारते
साँझ की प्रतीक्षा में
जब सूरज थककर
अंबर की गोद में
सो जायेगा,
तुम आओगे फिर
रजनीगंधा से महकते
बातों की सौगात लिए,
जिसके कोमल स्पर्श
को ओढ़कर मुस्कुराती
भूल जाऊँगी झुलसाती दुपहरी
तुम बरसा जाना कुछ बूँदें नेह की,
और मैं समा लूँगी हर एक शब्द
अंतर्मन में ,
प्यासी धरा-सी।
#श्वेता सिन्हा
बेहद खूबसूरत रचना
ReplyDeleteआभारी हूँ अनुराधा जी..शुक्रिया।
Deleteवाह!!श्वेता ,बहुत खूब!!👌
ReplyDeleteआभारी हूँ दी..शुक्रिया।
Deleteवाह ! बेहतरीन 👌
ReplyDeleteआभारी हूँ प्रिय अनु....शुक्रिया।
Deleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (10-05-2019) को "कुछ सीख लेना चाहिए" (चर्चा अंक-3331) पर भी होगी।
ReplyDelete--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आभार सर..हृदयतल से शुक्रिया आपके आशीष का।🙏
Deleteवाह 👏 👏 खूबसूरत
ReplyDeleteजी आभारी हूँ दी...शुक्रिया।
Deleteबेहतरीन रचना श्वेता जी
ReplyDeleteमौसम की प्रचंडता और मन के भावों का सुंदर प्रवाह लिये असाधारण भावाभिव्यक्ति और बदले मौसम की तरह मन भी समयानुरूप बदलता है
ReplyDeleteबहुत सुंदर
खूबसूरत से शब्द कमाल कर देते हैं न ... फिर चाहे वो लू की दादागिरी हो या रजनीगन्धा की खुशबू .. सब का आसन डोल ही जाता है ... बहुत बहुत अच्छा लिखा श्वेता आपने ...
ReplyDeleteबेहतरीन सृजन श्वेता जी ।
ReplyDelete"तुम बरसा जाना कुछ बूँदें नेह की,
ReplyDeleteऔर मैं समा लूँगी हर एक शब्द
अंतर्मन में ,
प्यासी धरा-सी"।....प्रेम-प्यास की सजीव उत्कृष्ट शब्द-चित्रण मानो एक-एक बिम्ब जिया गया हो और अनुभव के शब्दकोश से शब्द-संयोजन किये गए हों ... हर बार की तरह बिम्ब और जीवंतता की पैनी धार श्वेता जी.....
बाहर के नाराज़
ReplyDeleteमौसम की तरह
तुम्हारा मौन,
उदास निढाल पड़ा मन
बहुत खूब प्रिय श्वेता | विकल मन की मार्मिक पुकार और भावपूर्ण उद्बोधन किसी प्रिय के लिए | हर बार की तरह सराहनीय बिम्ब विधानं | शुभकामनायें और प्यार सुंदर सृजन के लिए |
शब्दों की कमाल कारीगरी....बेहतरीन रचना..
ReplyDeleteभूल जाऊँगी झुलसाती दुपहरी
ReplyDeleteतुम बरसा जाना कुछ बूँदें नेह की,
और मैं समा लूँगी हर एक शब्द
अंतर्मन में ,
प्यासी धरा-सी।
बहुत सुंदर... रचना ,सादर स्नेह
Waah... Behtareen
ReplyDelete