Monday, 23 September 2019

सजदे


जहाँ हो बात इंसानियत की
मोहब्बत का एहतराम करते हैं
इंसान को इंसान समझकर
नेकियों के सजदे सरेआम करते हैं

मज़हबी दड़बों से बाहर झाँककर
 मनुष्यता की पोथी,किताब बाँचकर
धर्म के नाम पर ढ़ोंग लाख़ करते हैं
काफ़िर कहलाने से हम भी डरते हैं
ठठरी लाशों संग बैठकर दो-चार पल
दीनों के सजदे सुबह-शाम करते हैं

बुतपरस्तों के शहर के पहरेदार 
ज़ाबाज़ वतनपरस्त हरदम तैयार
बनती-मिटती सरहद की दीवारों में
सूनी कलाईयों,कोख की चीत्कारों में
ख़ामोशी से फ़र्ज़ निभाते वीरों के
वफ़ाओं के सज़दे बे-नाम करते हैं

धरा पर बहती संवेदनाओं की नदी
बुत मानवता को कहती रही सदी 
जल,ज़मीन,जंगल हवाओं की मस्ती
कुदरत के रेशों से बुनी इंसानी बस्ती
साँसों के तोहफों में भूलकर दुख-दर्द 
ज़िंदगी के सजदे हर जाम करते हैं

सुकून गँवाये जन्नत की ख़्वाहिश में 
रब ढूँढ रहे इंसानों की आजमाइश में
ईमान की कैफियत,धर्म की दुहाई 
जहन्नुम से खौफ़ज़दा,नर्क से रिहाई 
आईने हक़ीक़त के देखकर अक़्सर
दिलों के सजदे हम बे-दाम करते है

#श्वेता सिन्हा

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में " सोमवार 23 सितम्बर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जिसका सजदा हो चाहिए बस उसी का नहीं करते हम।
    हमें परवा नहीं कि हमारे हिस्से की गोली सीने पर कौन खा रहा है...हम सज़दे करते हैं उनके जो मूर्त के लिए हमें आपस में लड़वा रहा है।
    खूबसूरत।

    ReplyDelete
  3. सुकून गँवाये जन्नत की ख़्वाहिश में
    रब ढूँढ रहे इंसानों की आजमाइश में
    ईमान की कैफियत,धर्म की दुहाई
    जहन्नुम से खौफ़ज़दा,नर्क से रिहाई
    आईने हक़ीक़त के देखकर अक़्सर
    दिलों के सजदे हम बे-दाम करते है

    लाजबाब सृजन......

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (24-09-2019) को     "बदल गया है काल"  (चर्चा अंक- 3468)   पर भी होगी।--
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर लेखन
    उम्दा भावाभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. बहुत सारगर्भित और सटीक अभिव्यक्ति। लाज़वाब प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  7. बहुत गहरी बात ...
    सब अपने से आगे की नहीं सीचना चाहते ... मतलब परस्ती मं रहते हैं सब ...ढोंग का बाज़ार गर्म करते हैं ...

    ReplyDelete
  8. धरा पर बहती संवेदनाओं की नदी
    बुत मानवता को कहती रही सदी
    जल,ज़मीन,जंगल हवाओं की मस्ती
    कुदरत के रेशों से बुनी इंसानी बस्ती
    साँसों के तोहफों में भूलकर दुख-दर्द
    ज़िंदगी के सजदे हर जाम करते हैं.... वाह ! बेहतरीन सृजन दी
    सादर

    ReplyDelete
  9. ख़ालिद हसन क़ादिरी जी की कुछ पंक्तियां आपकी निशब्द रचना के नाम श्वेता।

    बहुत हैं सजदा-गाहें पर दर-ए-जानां नहीं मिलता
    हज़ारों देवता हैं हर तरफ़ इंसां नहीं मिलता।

    लाजवाब अनुपम आज जो मानसिकता चल रही है उसपर गहरा असर दार सृजन ।
    साधुवाद।

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन रचना श्वेता जी

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...