Wednesday 10 October 2018

अनुभूति

माँ का ध्यान हृदय सदा
शान्ति सुधा बरसाती
मलयानिल श्वासों में घुल
हिया सुरभित कर जाती

मौन मगन दैदीप्त पुंज 
मन भाव विह्वल खो जाता
प्लावित भावुक धारा का
अस्तित्व विलय हो जाता

आतपत्र आशीष वलय
रक्षित जीवन शूल,प्रलय
वरद-हस्त आशंकाओं से
शुद्ध आत्मा मुक्त निलय

आँचल छाँह वात्सल्यमयी 
भय-दुःख, मद-मोह, मुक्त
अनुभूति,निर्मल निष्काम
शुभ्र पलछिन रसयुक्त

चक्षु दिव्य तुम ज्ञान गूढ़ का
जीवन पथ माँ भूल-भूलैय्या
लहर-लहर में भँवर जाल
भव सागर पार करा दे नैय्या

यश दिगंत न विश्वविजय
माँँ गोद मात्र वात्सल्य अटूट
जग बंधन से करो मुक्त अब
पी अकुलाये जी कालकूट

-श्वेता सिन्हा




19 comments:

  1. चक्षु दिव्य तुम ज्ञान गूढ़ का
    जीवन पथ माँ भूल-भूलैय्या
    लहर-लहर में भँवर जाल
    भव सागर पार करा दे नैय्या.... अप्रतिम भाव सुधा माँ के पवित्र चरणों में सादर समर्पित। रूपम देहि,जयम देहि, यशो देहि, द्विषो जहि!शुभ नवरात्र।

    ReplyDelete
  2. अप्रतिम शब्दों से सजी मता रानी की सरस सुंदर स्तुति ।
    नमन 🙏मां के हर रूप को ।
    श्रेष्ठ प्रस्तुति श्वेता ।

    ReplyDelete
  3. माँ शक्ति की वन्दना जगत् कल्याण की कामना का विराट भाव लिये सार्थक शब्द-विन्यास से सजी अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर भावपूर्ण मां दुर्गा की स्तुति श्वेता जी

    ReplyDelete
  5. बहुत ही लाज़वाब,
    माँ शक्ति को नमन,इतनी सुंदर पवन स्तुति अपने लिखी हैं हैं कि मन गदगद हो गया और श्रद्धा भाव से भर गया।
    एक सच्चे भक्त के हृदय से निकले ये शब्द आस्था का प्रतीक हैं।
    इस भक्ति इस अभिव्यक्ति को प्रणाम।
    बहुत बहुत बधाई,
    नवरात्र मंगलमय हो

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर
    जय माता की 🙏

    ReplyDelete
  7. वाह!!श्वेता, मातारानी का खूबसूरत शाब्दिक श्रृंगार किया है आपनें।

    ReplyDelete

  8. देवी पर्व पर बहुत ही सुंदर रचना प्रस्तुत की है, स्वेता जी आपने । जिस माँ के गोद की कामना की है आपने, उस वात्सल्य से अधिक और क्या सुख हो सकता है।
    लेकिन मेरा एक प्रश्न है शक्ति की उपासना करने वाले इस पुरुष समाज से कि इनमें से कितनों ने अपनी अर्धांगिनी में देवी शक्ति को ढ़ूंढने का प्रयास किया अथवा उसे हृदय से बराबरी का सम्मान दिया..? जो भद्रजन देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में जा रहे हैं, वे कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर कितने सजग हैं ..?

    ReplyDelete
    Replies
    1. इन सवालों के जवाब कोन दे?
      जहन से विपरीत बात हो गयी है ये...

      Delete
    2. मौजूद हालात को देखते हुए आपके प्रश्न का उत्तर मै या वह नहीं दे सकता इसका उत्तर और इसका समाधान हम सब एकमत होकर ढूंढ सकते है। आसान शब्दों में कहे तो बेटियो को सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है दायित्व है।

      Delete
  9. माँ की महिमा का सुन्दर प्रस्तुति
    जय माता दी!

    ReplyDelete
  10. यश दिगंत न विश्वविजय
    माँँ गोद मात्र वात्सल्य अटूट
    जग बंधन से करो मुक्त अब
    पी अकुलाये जी कालकूट
    सुन्दर भावो से सजी जगदम्बा माँ की कल्याणकारी स्तुति....बेहद शानदार...

    ReplyDelete
  11. जग बंधन से मुक्त करो ...
    माँ के चरणों में सुन्दर वंदन ... कल्याणकारी माँ सदा अपमा आशीर्वाद रखे ...
    नव रात्रि की शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  12. मेरी हिंदी इतनी अच्छी नही कि ऐसी कविता को मैं समझ सकूं. मुझ से तो सरलीकरण भी सही नहीं हो रहा...
    लेकिन शायद 2-4 दिन में पूरी समझ सकूं या आपकी मदत लूँ..

    मेरी धार्मिक भावनाएं भी थोड़ी अलग हैं इसीलिए भी हो सकता है कि समझ नहीं पा रहा हूँ.
    बाकि कुछ कहने को है नहीं....

    ReplyDelete
    Replies
    1. रोहित जी मैं आपकी मदद कर सकु तो प्रसन्नता होगी।

      Delete
  13. वा...व्व...श्वेता, माँ की महिमा का बहुत ही सुंदर शब्दों में बखान किया हैं आपने। बहुत बढ़िया।

    ReplyDelete
  14. यश दिगंत न विश्वविजय
    माँँ गोद मात्र वात्सल्य अटूट
    जग बंधन से करो मुक्त अब
    पी अकुलाये जी कालकूट... वाह श्वेता जी , माँ की महिमा का गान करती सुंदर कविता

    ReplyDelete
  15. शुभकामनाएं। सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  16. जगदम्बा माँ की सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...