Wednesday 19 January 2022

बेचैनियाँ

हर अभिव्यक्ति के बाद
बची हुई अभिव्यक्ति में
भावों की गहराई में छुपी
अव्यक्तता की अनुभूति
सदैव जताती है
अभिव्यक्ति के
अधूरेपन के समुच्चय को
अपूर्ण शब्दों के समास को
जिन्हें पूर्ण करने की चेष्टा में
अक्सर ख़ाली पन्ने पर
फडफड़़ाती हैं बेचैनियाँ...।

बेचैनियों को 
छुपाने के लिए
कविताओं का आसामान चुना
सोचती रही
शब्दों से नज़दीकियाँ बढ़ाकर
फैलाकर अपने भावों के पंख 
सुकून पा रही हूँ...
पर जाने क्यों
उम्र के साथ
बढ़ती ही जा रही हैं
बेचैनियाँ।

पसीजे मन की धुन पर
चटखती उंगलियाँ,
कल्पनाओं के
स्क्रीन ऑन-ऑफ
स्क्रॉल करती..., 
एक मनचाहा
संदेश देखने के लिए
विकल आँखें,
नींद का स्वांग भरती
करवटें,
कोलाहलों से तटस्थ
बस एक परिचित आहट 
टोहते कान,
सचमुच...
भीतर ही भीतर
भावनाओं के
अनगिनत बूँदों को
कितने धैर्य से समेटी 
हुई होती है न
ये बेचैनियाँ ।

#श्वेता सिन्हा
१९ जनवरी २०२२



 

34 comments:

  1. सही कहा आपने,बेचैनीयों से पार पाना आसान नहीं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ।
      सादर।

      Delete
  2. प्रिय श्वेता, मन में बेचैनियों का डेरा स्थायी है | गाहे-बगाहे ये पूरे अस्तित्व को विचलित कर तहस- नहस कर देती हैं |और सच में शब्दों से नजदीकियाँ ही नव सृजन का प्रश्रय बनती हैं |विचलित आत्मा ही सृष्टि का नवीनतम और मधुरतम गान रचती हैं |सस्नेह

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका स्नेह अमूल्य है दी।
      प्रणाम
      सादर।

      Delete
  3. कुह्ह मिलते जुलते भाव

    वेदना पथ के पथिक का
    सफर का कब आसान रहा
    विरह का आनन्द ही
    जीने का सामान रहा
    आँसुओं से याराना
    आहों से अनुबंध हुए
    हँसी पे लग गये पहरे
    मुस्कानों पर प्रतिबन्ध हुए
    फिर भी इसके उर से जन्मा
    सृष्टि का मधुरतम गान रहा
    सस्नेह --

    ReplyDelete
    Replies
    1. व्यथित उर किन्तु मधुरतम गान !

      Delete
    2. प्रिय दी,
      रचना से ज्यादा सुंदर और हृदयस्पर्शी आपकी काव्यात्मक प्रतिक्रिया ने मन छू लिया।
      सस्नेह।

      Delete
  4. भावों और बैचेनियों को सही से व्यक्त कर दे ऐसे शब्द हैं ही नहीं.
    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ भाई, बहुत दिन बाद रचना पर आपकी प्रतिक्रिया पाकर अच्छा लग रहा।
      स्नेह बना रहे।
      सादर।

      Delete
  5. श्वेता दी,मन की बेचैनियों से पार पाना ही तो सबसे कठीन कार्य है। बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत अभारी हूँ ज्योति दी।
      सादर।

      Delete
  6. वाह! बहुत खूब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ।
      सादर।

      Delete
  7. पर जाने क्यों
    उम्र के साथ
    बढ़ती ही जा रही हैं
    बेचैनियाँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ सर।
      सादर।

      Delete
  8. बहुत बहुत सुन्दर सरस रचना । शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ सर
      सादर।

      Delete
  9. वाह श्वेता !
    तुम्हारी तुम जानों, !
    हमारे बेचैन मन को तो सुकून दिलाने के लिए तो तुम्हारी कवितायेँ ही काफी हैं.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ सर।
      प्रणाम
      सादर।

      Delete
  10. कोई तो बताए कि किस विधि इन बेचैनियों को ही समझाया जाए ताकि वे हद में रहे । वैसे ये न हो तो इतनी सुन्दर कविता भी कैसे लिखी जाए ? छटपटाहट को बढ़ाती हुई....

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ अमृता जी उत्साह बढ़ाने के लिए।
      सस्नेह।

      Delete
  11. बैचेनियाँ होती ही कुछ ऐसी कि जितना कम करना चाहो बढ़ती ही जाती है!
    बेहतरीन सृजन!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ मनीषा।
      सस्नेह।

      Delete
  12. सचमुच...
    भीतर ही भीतर
    भावनाओं के
    अनगिनत बूँदों को
    कितने धैर्य से समेटी
    हुई होती है न
    ये बेचैनियाँ ।
    बहुत सुंदर सचमुच लाजबाव

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ भारती जी।
      सादर।

      Delete
  13. बहुत सुंदर! भावों को गूंथना कोई आपकी कविताओं से सीखें श्वेता!जिनका किनारा मिलना आसान नहीं, जो पाठक को कुछ नया लिखने को बैचेन कर दें ।
    अप्रतिम।

    वैसे मानव संसार का सबसे उन्नत घटक है,पर अपने हर कलाप में स्वयं कुछ अधूरा ढूंढ़ कर स्वयं को ही बैचेन करता है। ,किये रहता है आगे कुछ सम्पूर्ण करने की बैचेनियाँ कब किसका पीछा छोड़ती है ,कवि भी रचेता है और उसकी रचना ही उसकी बैचेनियों का सबब है।
    सस्नेह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ दी।
      रचना का विश्लेषात्मक विवेचना मन को सुकून दे रहा,आपकी सराहना पाकर उत्साह से भर जाती है क़लम।
      स्नेह बना रहे दी।
      प्रणाम
      सादर।

      Delete
  14. मन के गहन भावों को अभिव्यक्त कर ,फिर भी बहुत कुछ रह जाता है बचा हुआ ,बेचैनियाँ क्षणिक तो शांत होती प्रतीत होती हैं लेकिन जो बचा हुआ होता है वो फिर धीरे धीरे विशाल हो जाता है । कविताओं के माध्यम से थोड़ा सुकूँ मिलता है । यदि पूरा सुकून मिल जाये तो रचना संसार कैसे आगे बढ़ेगा । वैसे बेचैनियाँ हमारी स्वयं की सोच से उतपन्न होती हैं ।और किसी की आहट सुनने के लिए कान जो बेचैन होते हैं उससे जो बेचैन हृदय होता उसको तो बयान करना ही मुश्किल ।।
    तुमने इन सब बातों को बखूबी शब्दों में बाँध लिया है । गहन अभिव्यक्ति ..... अब फिर कब छलक रही बेचैनियाँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय दी,
      आपकी प्रतिक्रिया की सदैव प्रतीक्षा रहती है।
      सही कहा दी पूरा.सुकून मिल जाये तो रचना संसार कैसे आगे बढ़ेगा।
      आपके द्वारा निष्पक्ष विश्लेषण और
      रचना पर आपकी सराहना पाना मन मुदित करता है।
      स्नेह बना रहे।
      प्रणाम दी
      सादर।

      Delete
    2. बेचैनी पर मीठा मलहम।

      Delete
  15. बहुत आभारी हूँ।
    सस्नेह।।

    ReplyDelete
  16. अतिउत्तम मार्गदर्शन मैम

    ReplyDelete
  17. बेहतरीन रचना श्वेता जी।

    ReplyDelete
  18. हर अभिव्यक्ति के बाद
    बची हुई अभिव्यक्ति में
    भावों की गहराई में छुपी
    अव्यक्तता की अनुभूति
    सदैव जताती है
    अभिव्यक्ति के
    अधूरेपन के समुच्चय को
    अपूर्ण शब्दों के समास को
    जिन्हें पूर्ण करने की चेष्टा में
    अक्सर ख़ाली पन्ने पर
    फडफड़़ाती हैं बेचैनियाँ...।
    हर अभिव्यक्ति जो सम्पूर्णता के लिए सम्पन्नता के लिए होती है वो पहले से भी ज्यादा अपूर्ण और बेचैन कर जाती है कर्ता को...और कर्ता बिना विश्राम किये नवसृजन में लग जाता है जितने सृजन उतनी अपूर्णता और बेचैनियां... यही तो देखते हैं अपने आसपास और सोचते हैं और कितना चाहिए संतुष्टि नहीं है क्या... मन की बेचैनियों को समझ नहीं पाते... ये असंतुष्टि ही आविष्कार की जन्मदाता हुई। मन मे छिपे अनकहे से भावों को कितनी सहजता से काव्य में पिरो दिया आपने...
    साधुवाद आपको एवं आपकी लेखनी को।🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...