Showing posts with label उद्देश्य.... दार्शनिक कविता. Show all posts
Showing posts with label उद्देश्य.... दार्शनिक कविता. Show all posts

Sunday 3 March 2019

उद्देश्य

पूछती हूँ 
काल के चक्रों को छू
है जन्म क्यों और 
जन्म का उद्देश्य क्या? 

हूँ खिलौना ईश का
तन का बदलता रुप मैं
आना-जाना पल ठिकाना
किरदार का संदेश क्या?

बनाकर के तुम मिटाते
सृष्टि का महारास रचते
शून्य,जड़-चेतन तुम्हीं से
जीवों में बचता शेष क्या?

जन्म से मरण तक 
काँपती लौ श्वास रह-रह
मोह की परतों में उलझा
जीवन का असली वेश क्या?

क्यों बता न जग का फेरा
मायावी कुछ दिन का डेरा
चक्रव्यूह रचना के मालिक
है सृष्टि का उद्देश्य क्या?

©श्वेता सिन्हा
३ मार्च २०१९
------

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...