Monday, 18 September 2017

तकदीर की रेखा


वो जो फिरते है लोग
फटे चीथड़े लपेटे
मलिन चेहरे पर
निर्विकार भाव ओढ़े,
रूखे भूरे बिखरे
बालों का घोंसला ढोते,
नंगे पाँव , दोरंगे फटे जूते पहने
मटमैली पोटली को
छाती से चिपकाये
अनमोल खजाने सा,
निर्निमेष ताकते
आते जाते लोगों को,
खुद में गुम कहीं
फेंकी गयी जूठन ढूँढते
निरूद्देश्य जीवन ढोते,
मासूम बिलबिलाते बच्चे
कचरे के ढेर में
खुशियाँ बीनते,
आवारा कुत्तों के संग
पत्तलों को साझा करते
खिलने से पहले मुरझाता बचपन,
सीने से कुपोषित बच्चे चिपकाये
चोर निगाहों से इधर उधर देखती
अधनंगी साँवली देह छुपाती
लालची,चोर का तमगा लगाये
बेबस लाचार औरतें,
पेट कमर पर चिपकाये
एक एक कदम घसीटते
ज़िदगी की साँसें गिनते,
कब्र में पैर लटकाये
वक्त की मार सहते असहाय बूढ़े ,
चारकोल के मौन सड़क
किनारों पर खडे
धूल, गर्द सें सने पेड़,
मैदानों के कोने में उगी घास
राह के कंकड़
की तरह उपेक्षित,
ये बेमतलब के लावारिस लोग
रब ने ही बनाए है,
शायद, हाथों में इनके
तकदीर की लकीर
खींचना भूल गया है।
जी चाहता है,
काँच के किसी जादुई टुकड़े से
हर एक के हथेलियों में
पलक झपकते खींच दूँ
खुशियों भरी तकदीर की रेखा।

                                #श्वेता🍁


30 comments:

  1. क्या बात
    बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपका लोकेश जी।
      तहेदिल से बहुत शुक्रिया।

      Delete
  2. आदरणीय श्वेता जी समाज के उपेक्षित और वंचित तबके को लेकर आपका संवेदनशील चिंतन रचना में मुखरित हुआ है।
    रूह को झिंझोड़ता शब्दचित्र !
    परिवेश का सूक्ष्म अवलोकन कर आपने उनकी आवाज़ को शब्द दिए हैं जो समाज में हेय दृष्टि से देखे-समझे जाते हैं।
    मुंशी प्रेमचंद ने लिखा है कि यदि समाज समतामूलक होगा और समृद्ध होगा तो अपराधों की संख्या नगण्य होगी।
    एक संवेदनशील कवियत्री का ह्रदय मचलकर जादुई रेखा हाथ में खींचने को आतुर हो जाता है क्योंकि उसे वास्तविकता का एहसास है कि चाहते हुए भी इनके हालात बदलने वाले नहीं हैं।
    बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आभार अति आभार आपका रवींद्र जी,रचना का मूल भाव को समझकर प्रतिक्रिया करने के लिए आपका शुक्रिया बहुत सारा।
      आपकी शुभकामनाएँ सदैव अपेक्षित है।
      आभार।
      सादर।

      Delete
  3. नमस्ते, आपकी यह रचना "पाँच लिंकों का आनंद" ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में आगामी रविवार 24 -09 -2017 को प्रकाशनार्थ 800 वें विशेषांक में सम्मिलित की गयी है। चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर। सधन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. विशेषांक में सम्मान पाना,सौभाग्य है।अत्यंत आभार आपका रवींद्र जी।तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  4. वाह!!!
    बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना....।
    पेट कमर पर चिपकाये
    एक एक कदम घसीटते......
    लाजवाब.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सुधा जी।तहेदिल से शुक्रिया।सस्नेह।

      Delete
  5. श्वेता जी आपकी लेखनी काबिले तारीफ़ है. बहुत हर रचना हृदय को झकझोर देती है.
    सम्वेदना से लबरेज यथार्थ चित्रण.सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका अपर्णा जी, आपके सराहनीय शब्दों के लिए।

      Delete
  6. वाह..
    हकीकत बयां करती रचना
    आदर सहित

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका दिबू...सखी सस्नेह शुक्रिया।

      Delete
  7. श्वेता जी मन को छू गई‎ आपकी रचना‎ .

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार मीना जी,शुक्रिया तहेदिल से आपका।

      Delete
  8. अत्यंत संवेदनशील मन की रचना । काश ये जादू हो पाता !

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,मीना जी काश.कि ऐसा हो पाता।आभार आपका तहेदिल हे मीना जी।सस्नेह।

      Delete
  9. काश की ऐसा हो पाता ... पर दूसरे की तकदीर कौन लिख सका है ... हाँ इंसान के बस में जितना हो वो तो करना ही चाहिए ... संवेदनशील रचना है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आभार अति आभार आपका नासवा जी।
      काश कि ऐसा हो पाता।जी हाँ हमारे बस में जो है वो तो कर ही सकते है। सही कहा आपने।
      शुक्रिया बहुत सारा।
      सादर।

      Delete
  10. काँच के किसी जादुई टुकड़े से
    हर एक के हथेलियों में
    पलक झपकते खींच दूँ
    खुशियों भरी तकदीर की रेखा।
    काश ऐसा हो पाता, स्वेता!! खैर, ऐसा हो नहीं पाता फ़िर भी जिस इंसान के मन के भाव इतने सुंदर हैं वो कम से कम किसी का अनिष्ट तो नहीं करेगा। लेकिन इंसान बस इतना ही कर ले तो हमारा देश एक खुशहाल देश बन जाएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी भावना बहुत ही सुंदर है ज्योति जी आपके लेख सदैव समाजोपयोगी रहे है,आपकी सराहनीय प्रतिक्रिया बहुत अच्छी लगी जी।
      बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका।सस्नेह
      सादर

      Delete
  11. Replies
    1. अत्यंत आभार आपका विश्वमोहन जी।
      तहेदिल से शुक्रिया आपका
      सादर।

      Delete
  12. Replies
    1. खूब सारा आभार आपका सर।

      Delete
  13. कविता चलचित्र की भाँती सामने से गुजर गई परन्तु अफ़सोस कि मैं उनलोगों के लिए कुछ नहीं कर पा रहा. गर्म चारकोल की सडकों पर नंगे पाँव चलते देख, मेरी आँखों में आँसू आ जाते है . मार्मिक कविता एवं दुखद स्थिति .

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हमारी विडंबना ही यही है कि चाहकर भी बस थोड़ी सी मदद ही कर पाते है खाना या कपड़ा देकर उनकी ज़िदगी नहीं बदल सकते।

      आभार आभार आपका खूब सारा आदरणीय राकेश जी।

      Delete
  14. श्वेता जी, आप बहुत आशावादी हैं. भगवान आपको हर संभव सफलता दे.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,आदरणीय रंगराज जी सच पहचाना आपने,जी आपकी शुभ आशीष भरी शुभकामनाएँ अवश्य फलीभूत होगी।
      आपका अति आभार,खूब सारा शुक्रिया।

      Delete
  15. आपकी लिखी रचना सोमवार 8 जनवरी 2018 के 906 वें अंक के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सुधा जी मेरी रचना को अपनी पसंद में शामिल करने के लिए। बहुत आभारी है आपके हम।तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...