Tuesday, 26 December 2017

बदलते साल में....



सोचते  हैं 
इस नये साल में 
क्या बदल जाएगा....?
तारीख़  के साथ 
किसका हाल बदल जाएगा।

सूरज,चंदा,तारे 
और फूल
नियत समय निखरेंगे, 
वही दिन होगा 
असंभव है रात्रि
तम का जाल
 बदल जाएगा।

मथ कर विचार 
तराश लीजिए
मन की काया,
गुज़रते वक़्त  में 
तन का हाल बदल जाएगा।

कुंठित मानसिकता में 
लिपटे इस समाज में,
कौन कहता है
नारी के प्रति
मनभाव बदल जाएगा...?

लौटकर पक्षी  को 
अपने नीड़ में
आना होगा,
अपना मानकर बैठा है   
कैसे वो डाल बदल जाएगा।

कुछ नहीं  बदलता 
समय की धारा में 
दिवस के सिवा,
अपने कर्मों  में 
विश्वास रखिये
इतिहास बदल जाएगा।

नव वर्ष के 
ख़ुशियों के पर्व पर
है नवीन संकल्प 
नवप्रभात का,
ख़ुशियाँ बाँट लें
दिल कहता है
ग़म का जाल बदल जाएगा। 

#श्वेता🍁

40 comments:

  1. बहुत सुंदर कविता
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,आभार आपका लोकेश जी,नववर्ष की आपको भी अनंत शुभकामनाएँ है।

      Delete
  2. अग्रिम शुभकामनाएँ....
    बेहतरीन रचना....
    सादर..

    ReplyDelete
    Replies
    1. अत्यंत आभार आपका आदरणीय सर,
      आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

      Delete
  3. नव वर्ष के
    त्योहार पर
    है नवीन संकल्प
    नवप्रभात का,
    ख़ुशियाँ बाँट लें
    दिल कहता है
    ग़म का जाल बदल जाएगा।
    बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार ज्योति जी,नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको।

      Delete
  4. नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें इस आशा से कि नए साल में आपकी मनभावन रचनाओं में चार चांद लग जाएंगे, दिन दूनी रात चौगुनी की गति से!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी आशीर्वचनों से अभिभूत हुये,आपकी शुभकामनाएँ अवश्य फलीभूत होंगी।
      हृदय से आपका आभार।
      आपके नेहाशीष का साथ मिलता रहे यही कामना है।आपको भी नववर्ष की अनंत शुभकामनाएँ विश्वमोहन जी।

      Delete
  5. बहुत सूंदर रचना ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका नीतू जी।

      Delete
  6. बहुत खूबसूरत लिखा.. कहीं भी लय टुटी नहीं.एक तरह से कहुं तो दिल के सारे भाव पेश कर दिए आपने...नारी के प्रति शायद ही कभी कुछ बदले .... दिल से चाहती हुं.आप बहुत तरक्की करो इस साल .क्या हर आने वाले साल आपकी कविताओं में नये आयाम रचता रहे .....नव-वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं स्वेता जी..!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार प्रिय अनु जी,आपकी शुभकामनाएँ नेह बरसा गयी। नये साल में भी आपका साथ यूँ ही मिलता रहे यही कामना है।
      आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ सस्नेह।

      Delete
  7. बहुत सुंदर!कुछ न कुछ तो जरूर बदल जायेगा आने वाले साल में. कुछ नहीं तो नज़रिया ही बदल लेंगे..
    नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आपका अपर्णा जी,जी जरुर सकारात्मक नज़रिया सदैव स्वागत योग्य होता है।
      तहेदिल से शुक्रिया आपका अपर्णा जी।
      आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

      Delete
  8. यथार्थ में जीती है रचना ...
    कुछ नहीं बदलता बस गिनती में एक वर्ष कम हो जाता है ... इंसान एक कदम और रख देता है आगे ...
    फिर भी नव वर्ष तो कहलाता है ... और मंगल कामनाएं भी बनती हैं ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा आपने नासवा जी,वक्त की निर्बाध गति में हमसब भी तो सम्मिलित है। चलते ही जाना है बस।
      जी नववर्ष की आपको भी हार्दिक शुभकामनाएँ।

      Delete
  9. नया साल नयी उम्मीदें...देखते हैं क्या बदलता है....
    बहुत ही सुन्दर रचना....
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,सुधा जी बदलाव तो होना ही है।
      आभार आपका तहेदिल से बहुत सारा।
      नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।सस्नेह।

      Delete
  10. वाह!!श्वेता जी ,बहुत सुंदर रचना । आने वाले नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुभा जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका। आपको भी आने वाले वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।सस्नेह।

      Delete
  11. बहुत शानदार अभिव्यक्ति। नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं और सार्थक संदेश के साथ आई यह रचना अनेक सवालों पर हमारे मंथन को फोकस करती है।
    आदरणीया अपर्णा जी ने कितना सही कहा है कि कुछ नहीं तो हम अपना नज़रिया तो बदल ही सकते हैं।
    भाव गंभीर से ओतप्रोत इस रचना के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आदरणीया श्वेता जी।
    लिखते रहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका आदरणीय रवींद्र जी,
      आपकी विश्लेषणात्मक प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहता है सदैव।
      आपकी शुभकामनाएँ अपेक्षित है।
      कृपया मार्गदर्शन करते रहे।

      Delete
  12. वाह बेहतरीन..
    शुभ संध्या सखी
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार दी:)
      शुभप्रभात।

      Delete
  13. अपना मानकर बैठा है
    कैसे वो डाल बदल जाएगा।
    ____________________________ शानदार रचना :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका तहेदिल से शुक्रिया बहुत सारा प्रतिभा जी।

      Delete
  14. नमस्ते, आपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"
    ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में
    गुरूवार 28-12-2017 को प्रकाशनार्थ 895 वें अंक में सम्मिलित की गयी है। प्रातः 4:00 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक चर्चा हेतु उपलब्ध हो जायेगा।
    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।
    सधन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका रवींद्र जी।मेरी रचना को मान देने के लिए तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  15. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका अभि जी।तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  16. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सर।

      Delete
  17. बहुत शानदार रचना श्वेता जी .
    बदलता कुछ नहीं केवल साल बदलता है.फिर भी कुछ नई उम्मीदों के साथ नए साल का इंतज़ार रहता है सभी को .और ये उम्मीदें ही तो है जो उसे आगे बढ़ाती है.
    नए साल की अग्रिम बधाई व शुभकामना श्वेता जी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सुधा जी,सही कहा आपने नये साल का इंतज़ार तो रहता है कुछ नये सपनों के पूरा होने के इंतज़ार में।
      बहुत शुक्रिया आपका।

      Delete
  18. वाह!!बहुत सुंदर शब्द सरिता..
    नव वर्ष की मंगलकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. पम्मी जी बहुत बहुत आभार आपका तहे दिल से शुक्रिया बहुत सारा।
      आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

      Delete
  19. बहुत सुन्दर ..., नव वर्ष की हार्दिक शुभ‎कामनाएँ श्वेता जी .

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका मीना जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका।
      नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको भी।

      Delete
  20. क्या कहने हैं ! बेहतरीन रचना ! सच तो ये है कि वर्ष बदल जाता है इसके सिवा कुछ नहीं बदलता ! खूबसूरत प्रस्तुति ! बहुत खूब आदरणीया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत आभार आपका सर,आपका आशीष मिला मन प्रसन्न हो गया,आपने रचना के सही भाव समझे इसके लिए विशेष आभार।
      आपका आशीष बना रहे।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...