Wednesday 7 February 2018

वो गुम रहे


वो गुम रहे अपने ही ख़्यालों की धूल में
करते रहे तलाश जिन्हें फूल-फूल में

गीली हवा की लम्स ने सिहरा दिया बदन
यादों ने उनकी छू लिया फिर आज भूल में

उसने तो बात की थी यूँ ही खेल-खेल में
पर लुट गया ये दिल मेरा शौक़े-फ़ज़ूल में

होने लगा गलियों का जिक्र आसमां में
फिर उम्रभर अटे रहे लफ़्ज़ों की धूल में

एहसान आपका जो वक़्त आपने दिया
चुभी किर्चियां फूलों की निगाहे-मलूल में

     #श्वेता🍁


निगाहे-मलूल = उदास आँखों में

18 comments:

  1. वाह वाह!!!!बहुत खूब ..श्वेता ।

    ReplyDelete
  2. बहुत-बहुत आभार शुभा दी:)

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बेहतरीन
    शानदार ग़ज़ल

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत आभार आपका लोकेश जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  4. ख़ूबसूरत जज़्बात उभारे हैं बड़ी कुशलता के साथ.
    शब्द-विन्यास के क्या कहने.
    बधाई एवं शुभकामनायें.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,बहुत आभार,शुक्रिया आपका तहेदिल से रवींद्र जी। आपकी शुभकामनाएँ सदैव अपेक्षित है।

      Delete
  5. हम भी निशब्द रहे शब्दों के विन्यास में..,👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत आभार आपका पम्मी जी,तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  6. बहुत खूबसूरत....अप्रतिम

    ReplyDelete
  7. जुड़िये Ad Click Team से और बढ़ाइए अपने ब्लॉग की इनकम और विजिटर संख्या .........

    ReplyDelete
  8. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 08-02-2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2873 में दिया जाएगा

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. वाह श्वेता जी, बेहतरीन ग़ज़ल । हर शेर लाज़वाब।
    सादर

    ReplyDelete
  10. उ प्रिय श्वेता बहन --- आपकी रचनाएँ किसी भी सराहना की मोहताज नह्ही | बहुत ही हुनर से तराशी गयी ये रचना भी बहुत ही लाजवाब शेरो से सजी है | ये दो पंक्तियाँ तो मनो जानलेवा है --

    उसने तो बात की थी यूँ ही खेल-खेल में
    पर लुट गया ये दिल मेरा शौक़े-फ़ज़ूल में
    ---बहुत खूब !!!!!!!!
    सस्नेह शुभकामनाये --

    ReplyDelete
  11. वाह
    बहुत सुंदर मन को छूती हुई

    ReplyDelete
  12. मन को छुती बहुत बढिया अभिव्यक्ति, स्वेता!

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर‎ रचना‎.

    ReplyDelete
  14. बहुत ख़ूब ...
    अच्छे शेर हैं ग़ज़ल के

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...