Wednesday 12 December 2018

एहसास जब.....

एहसास जब दिल में दर्द बो जाते हैं
तड़पता देख के पत्थर भी रो जाते हैं

ऐसा अक्सर होता है तन्हाई के मौसम में
पलकों से गिर के ख़्वाब कहीं खो जाते हैं

तुम होते हो तो हर मंज़र हसीं होता है
जाते ही तुम्हारे रंग सारे फीके हो जाते हैं

उनींदी आँखों के ख़्वाब जागते हैंं रातभर
फ़लक पे चाँद-तारे जब थक के सो जाते हैं

जाने किसका ख़्याल आबाद है ज़हन में
क्यूँ हम ख़ुद से भी अजनबी हो जाते हैं

बीत चुका है मौसम इश्क़ का फिर भी
याद के बादल क़ब्र पे आकर रो जाते हैं

वक़्त का आईना मेरे सवाल पर चुप है
दिल क्यों नहीं चेहरों-से बेपर्दा हो जाते हैं

-श्वेता सिन्हा


40 comments:

  1. प्रिय श्वेता बहन बहुत ही सुन्दर रचना 👌
    इस रचना के लिए मेरी तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनायें
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ अनीता जी,हृदयतल से बहुत शुक्रिया।

      Delete
  2. ऐसा अक्सर होता है तन्हाई के मौसम में
    पलकों से गिर के ख़्वाब कहीं ख़ो जाते हैं....बहुत ही गहरे
    उतरती रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ अनीता जी,हृदय से बहुत शुक्रिया।

      Delete
  3. Replies
    1. बेहद आभारी हूँ सर। हृदयतल से बहुत शुक्रिया।

      Delete
  4. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 13.12,18 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3184 में दिया जाएगा

    धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आपका सर, बेहद आभारी हूँ।

      Delete
  5. वाहह.. बहुत सुंदर रचना..

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ पम्मी जी। हृदयतल से अनंत शुक्रिया।

      Delete
  6. ख्वाब जागते हैं जब चाँद तारे सो जाते हैं ...
    वैसे तो हर शेर कमाल का है और ताजगी लिए है पर ये शेर तो गज़ब है ...
    कमल की ग़ज़ल है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ नासवा जी। हृदयतल से बेहद शुक्रिया आपका।

      Delete
  7. बेहतरीन रचना श्वेता जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद.आभारी हूँ अभिलाषा जी।

      Delete
  8. बेहतरीन रचना श्वेता जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ अभिलाषा जी,हृदय से आभार आपका।

      Delete
  9. बहुत ही बेहतरीन रचना श्वेता जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ अनुराधा जी बेहद शुक्रिया आपका।

      Delete
  10. Replies
    1. जी बहुत आभारी हूँ। बेहद शुक्रिया आपका।

      Delete
  11. उनींदी आँखों के ख़्वाब जागते हैंं रातभर
    फ़लक पे चाँद-तारे जब थक के सो जाते हैं
    वाह!!!
    लाजवाब गजल....
    ऐक से बढ़कर एक शेर...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधा जी,बेहद आभारी हूँ। बहुत बहुत.शुक्रिया आपका।

      Delete
  12. वाह! आपकी रचना कितनी सहज होती है...भाव तो मानों जैसे आपने ही इसे जिया हो। आप कैसे लिखती हैं?
    बहुत ही सुन्दर रचना
    "...
    ऐसा अक्सर होता है तन्हाई के मौसम में
    पलकों से गिर के ख़्वाब कहीं खो गए हैं

    वक़्त का आईना मेरे सवाल पर चुप है
    दिल क्यों नहीं चेहरों-से बेपर्दा हो जाते हैं
    ..."

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ प्रकाश भाई।
      आपकी सुंदर सराहना के लिए बहुत शुक्रिया आपका।

      Delete
  13. एहसास जब दिल में दर्द बो जाते हैं
    तड़पता देख के पत्थर भी रो जाते हैं
    वा...व्व...बहुत ही बढ़िया रचना, श्वेता दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभारी हूँ ज्योति जी।

      Delete
  14. good thought, beautiful words.

    ReplyDelete
  15. एहसास जब दिल में दर्द बो जाते हैं
    तड़पता देख के पत्थर भी रो जाते हैं.... वाह बहुत खूब श्वेता जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ दीपा जी...बहुत-बहुत शुक्रिया आपका।

      Delete
  16. बहुत सुन्दर,क्या ख़ूब एहसासात का गुलदस्ता हैं ये ग़ज़ल,पढ़कर मज़ा आ गया।

    उनींदी आँखों के ख़्वाब जागते हैंं रातभर
    फ़लक पे चाँद-तारे जब थक के सो जाते हैं
    भई वाह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जफ़र साहब...बहुत आभारी हूँ ...आपकी सराहनीय प्रतिक्रिया के लिए बेहद शुक्रिया आपका।

      Delete
  17. Replies
    1. बेहद आभारी हूँ लोकेश जी...सादर आभार आपका।

      Delete
  18. प्रिय श्वेता सभी आशार कमाल के पर ये शेर तो बेमिसाल लगा मुझे |
    बीत चुका है मौसम इश्क़ का फिर भी
    याद के बादल क़ब्र पे आकर रो जाते हैं
    कब्र पर आकर याद के बादल का रोना -- अद्भुत !!!!!!! बाकि सारी रचना भी सरस और मधुर है |शुभकामनायें और प्यार |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ दी...आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया उत्साह बढ़ा जाती है। सस्नेह बेहद शुक्रिया दी।

      Delete
  19. भावपूर्ण एहसासों का गुलदस्ता.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहद आभारी हूँ राकेश जी..आपकी उपस्थिति ने रचना को विशेष बना दिया।
      बहुत शुक्रिया आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए।

      Delete

  20. उनींदी आँखों के ख़्वाब जागते हैंं रातभर
    फ़लक पे चाँद-तारे जब थक के सो जाते हैं....
    कमाल के शेर हैं सभी....

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार मीना दी...बेहद शुक्रिया.. सस्नेह।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...