Tuesday 16 April 2019

गर्मी के दिन


राग-रंग बदला मौसम का
बदले धूप के तेवर
रुई धुन-धुन आसमान के
उड़ गये सभी कलेवर

सूरज की पलकें खुलते ही
लाजवंती बने पेड़ विशाल
कोयल कूके भोर-साँझ को
ताप घाम से रक्तिम गाल

पीत वसन पहने मुस्काये
झुमके झूमर अमलतास
चंदन-सी शीतल लगती
गुलमोहर की मीठी हास

टप-टप चुये अँचरा भींजे
अकुलाये दुपहरी न बीते
धूप-छाँव के खेल से व्याकुल
कुम्हलाई-सी कलियाँ खीझे

कंठ सूखते कूप,ताल के 
क्षीण हुई सरिता की धारा
लहर-लहर मरुआये रोये
निष्ठुर तपन है कितना सारा

साँझ ढले सिर से अवनि के
सूरज उतरा तपन मिटाने  
छुप गया सागर की लहरों में
ओढ़ चाँदनी नींद बहाने

फूल खिले नभ पर तारों के
महकी बेला अंजुरी जोड़े
सारी  रात चंदा बतियाये
नींद की परियाँ पाँखें खोले

नीम निबौरी चिडिया बोली
साँस ऋतु की पल-पल गिन
चार दिवस फुर्र से उड़ जाये
चक्ख अमिया-सी गर्मी के दिन।

#श्वेता सिन्हा

10 comments:

  1. शानदार रचना वाह वाह

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ सोलंकी जी..सादर शुक्रिया।

      Delete
  2. वाह श्वेता लाजवाब¡
    ग्रीष्म की तपन को सरस सरस काव्य कलिका से खिला दिया ज्यो प्यासे को नीर पिला दिया।
    बहुत सुंदर वर्णन गर्मी का।
    अप्रतिम ।

    ReplyDelete
  3. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 16/04/2019 की बुलेटिन, " सभी ठग हैं - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर श्वेता ! गुलमोहर, अमलतास, फलों का राजा आम, खरबूजा, तरबूज़, फ़ालसा, ठंडाई, लस्सी, कुल्फ़ी आइसक्रीम, बच्चों की छुट्टियाँ, तारों की छाँव में सोना, क्या नियामत नहीं है इन गर्मियों में? लू, आंधी की किसे परवाह है? हमारे लिए तो गर्मी का मौसम बस, वाह ही वाह है !

    ReplyDelete
  5. वाह!!श्वेता ,बहुत सुंदर !!

    ReplyDelete

  6. पीत वसन पहने मुस्काये
    झुमके झूमर अमलतास
    चंदन-सी शीतल लगती
    गुलमोहर की मीठी हास
    बहुत ही लाजवाब रचना श्वेता जी ! गर्मियों का बहुत ही सुन्दर शब्दचित्रण....
    वाह!!!!

    ReplyDelete
  7. कंठ सूखते कूप ताल के
    बहुत सुंदर अंदाज

    ReplyDelete
  8. गर्मी के दिनों और उसके आगमन के साथ प्राकृति के बदलते स्वरुप को बाखूबी शब्दों के केनवास पे उतारा है आपने ... सुन्दर रचना है ...

    ReplyDelete
  9. नीम निबौरी चिडिया बोली
    साँस ऋतु की पल-पल गिन
    चार दिवस फुर्र से उड़ जाये
    चक्ख अमिया-सी गर्मी के दिन।..... यहीं तो जीवन का संगीत है!

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...