Sunday, 21 May 2017

आकाश झील

दिन भर की थकी किरणें
नीले आकाश झील के
सपनीले आगोश से
लिपटकर सो जाती है
स्याह झील के आँगन में
हवा के नाव पर सवार
बादल सैर को निकलते है
असंख्य ख्वाहिशों की कुमुदनी
में खिले सितारों की झालर
झील के पानी में जगमगाते है
शांत झील के एक कोने में
श्वेत दुशाला डाले तन्हा चाँद
आधा कभी पूरा मुख दिखलाता
जाने किस सोच में गुम उदास
निःशब्द बर्फ के शिलाखंड से
बूँद बूँद चाँदनी पिघला कर
मन को उजास की बारिश में
भिंगोकर शीतल करता है
निर्मल विस्तृत आकाश झील
हृदय के जलती बेचैनियों को
अपने सम्मोहन में बाँधकर
खींच लेता है अपनी ओर
और पलकों में भरकर स्वप्न
समा लेता है अपने गहरे संसार में।

    #श्वेता🍁




15 comments:

  1. वाह ! क्या कहने है ! लाजवाब प्रस्तुति ! बहुत खूब ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार शुक्रिया आपका ध्रुव।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 28 मई 2017 को लिंक की गई है...............http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका ध्रुव बहुत सारा।मेरी रचना को मान देंने के लिए।

      Delete
  3. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 28 मई 2017 को लिंक की गई है...............http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. किरणें भी थक जाती हैं, यह भी एक कवि मन ही समझ सकता है। पीड़ा का अविस्मरणीय विवरण बहुत ही प्रभावकारी बन पड़ा है। धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका P.K ji

      Delete
  5. किरणें भी थक जाती है यह एक कवि मन ही समझ सकता है। पीड़ा का भावपरक विवरण अत्यन्त प्रभावशाली रूप से किया है आपने। धन्यवाद। आपकी लेखनी और भी प्रशस्त हो

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए हृदय तल से आभार P.K ji

      Delete
  6. श्वेत दुशाला डाले तन्हा चाँद
    आधा कभी पूरा मुख दिखालाता
    जाने किस सोच में गुम उदास....
    वाह!!!
    बहुत सुन्दर....

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार शुक्रिया आपका सुधा जी।

      Delete
  7. प्राकृतिक बिम्बों और प्रतीकों के सुन्दर समायोजन से जीवन के रहस्य को उकेरती रचना। नई कविता का माधुर्य लिए प्रस्तुत हुई है मोहक रचना। बधाई श्वेता जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सुंदर प्रतिक्रिया और मेरी कविता के भ व समझने के लिए शुक्रिया आभार आपका रवींद्र जी।

      Delete
  8. वाह ! क्या कहने है ! बहुत ही खूबसूरत रचना की प्रस्तुति हुई है । बहुत सुंदर ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत शुक्रिया आभार राजेश जी।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...