Friday, 11 August 2017

भूख

*चित्र साभार गूगल*
भूख
एक शब्द नहीं
स्वयं में परिपूर्ण
एक संपूर्ण अर्थ है।
कर्म का मूल आधार
है भूख
बदले हुये
स्थान और
भाव के साथ
बदल जाते है
मायने भूख के

अक्सर
मंदिर के सीढ़ियों पर
रेलवे स्टेशनों पर
लालबत्ती पर
बिलबिलाते
हथेलियाँ फैलाये
खड़ी मिलती है
रिरियाती भूख

हाड़ तोड़ते
धूप ,जाड़ा बारिश
से बेपरवाह
घुटने पेट पर मोड़े
खेतों में जुते
कारखानों की धौंकनी
में छाती जलाते
चिमनियों के धुएँ में
परिवार के सपने
गिनते लाचार भूख

देह की भूख
भारी पड़ती है
आत्मा की भूख पर
लाचार निरीह
बालाओं को
नोचने को आतुर
लिजलिजी ,भूखी आँखों
को सहती भूख

जनता को लूटते
नित नये स्वप्न दिखाकर
अलग अलग भेष में
प्रतिनिधि बने लोगों
की भूख
विस्तृत होती है
आकाश सी अनंत
जो कभी नहीं मिटती
और दो रोटी में
तृप्त होती है
संतोष की भूख

मान, यश के
लिए
तरह-तरह के
मुखौटे पहनती
लुभाती
अनेकोंं
आकार-प्रकार
से सुसज्जित
भूख

मन की भूख
अजीब होती है
लाख बहलाइये
दुनिया की
रंगीनियों में
पर
मनचाहे साथ
से ही तृप्त होती है
मन की भूख।

   #श्वेता सिन्हा

17 comments:

  1. अति मार्मिक सत्य का अनावरण करती रचना ,सुन्दर व करुण रूप दर्शाती आभार ,"एकलव्य"

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका तहेदिल से 'एकलव्य' जी।

      Delete
  2. वाह!अदभुत लेखन आपका श्वेता जी
    वर्तमान परिवेश का, खींच दिया है चित्र
    शब्द संयोजन आपका,है अति सुंदर मित्र..!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, बहुत बहुत आभार आपका विनोद जी।
      हमेशा की तरह दो सुंदर पंक्तियाँ रचना का मान बढ़ाती हुयी:))

      Delete
  3. भूख सिर्फ भोजन की नही अपितु अन्य भूख ज्यादा व्याप्त है हमारे परिवेश में.....
    बहुत ही सुन्दर....
    अद्भुत चिन्तन....
    लाजवाब प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधा जी, रचना का मूल भाव समझने के लिए हृदय से बहुत सारा आभार।
      तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  4. भूख के अलग अलग लेकिन वास्तविक रूपों का सुंदर चित्रण स्वेता।
    ब्लॉग पर ई मेल सब्स्क्रिबशन का विजेट लगाए ताकि आपके नए पोस्ट की जानकारी मिलने में आसानी हो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार ज्योति जी, आपका शुक्रिया खूब सारा आपके कहे अनुसार हम मेल का ऑफ्शन लगा दिये। तहे दिल से धन्यवाद आपका।

      Delete
  5. बहुत बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका लोकेश जी।

      Delete
  6. कितने रूप परिभाषित किये है आपने ......, सभी‎ तो दिखते हैं उनको महसूस कर शब्दों‎ के माध्यम से बहुत सुन्दर‎ रूप दिया है आपने श्वेता जी .

    ReplyDelete
  7. कितने रूप परिभाषित किये है आपने ......, सभी‎ तो दिखते हैं उनको महसूस कर शब्दों‎ के माध्यम से बहुत सुन्दर‎ रूप दिया है आपने श्वेता जी .

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आभार आपका तहेदिल से मीना जी।

      Delete
  8. मार्मिक सत्य सुंदर चित्रण

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका संजय जी तहेदिल से।

      Delete
  9. अत्यंत हृदयस्पर्शी रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका मीना जी।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...