Sunday 13 August 2017

तुम एक भारतवासी हो

*चित्र साभार गूगल*

किसी जाति धर्म के हो किसी राज्य के वासी हो
कभी न भूलो याद रखो तुम एक भारतवासी हो

खेत हमारी अन्नपूर्णा जीवन हरा सुख न्यारा है
साँसों में घुले संजीवन ये पवन झकोरा प्यारा है
पर्वत के श्रृंगार से दमके नभ भू मंडल सारा है
कलकल बहती नदिया मासूम कभी आवारा है
बहुरंगी छटा निराली जैसे देश मेरा वनवासी हो
कभी न भूलो  याद रखो तुम एक भारतवासी हो

पहनो चाहे रेशम ,टाट ,मलमल खद्दर फर्क नहीं
रहलो जैसे महल झोपड़ी रस्ते पर भी तर्क नहीं
गीता,कुरान,बाइबिल,गुरूग्रंथ प्रेम कहे दर्प नहीं
विविध रंग से सजी रंगोली स्वर्ग सुंदर नर्क नहीं
पग पग काबा और मदीना लगे मथुरा काशी हो
कभी न भूलो याद रखो तुम एक भारतवासी हो

कदम बढ़ाओ हाथ मिलाओ नवभारत निर्माण करो
कैसे न जागेगा भाग्य अब सत्य का तुमुलनाद करो
भूख,अशिक्षा,भ्रष्टाचार के समूल वंश का नाश करो
लेके दीप विकास का भारत को स्वच्छ साफ करो
तुम ही कर्मशील तुम जाज्वल्यमान संन्यासी हो
कभी न भूलो  याद रखो तुम एक भारतवासी हो

मस्तक ऊँचा रहे  देश का मान न कोई हर पाये
रख देना तुम आँख फोड़ के न कोई शत्रु ठहर पाये
नापाक इरादे माँ के आँचल पर न कोई कदम आये
शपथ उठा ले तिरंगे की ले गंगाजल ये कसम खाये
तुम ही तो हो देश के रक्षक शिव अंश अविनाशी हो
कभी न भूलो याद रखो तुम एक भारतवासी हो

    #श्वेता🍁

15 comments:

  1. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति
    जय भारत जय भारती

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, बहुत बहुत आभार आपका लोकश जी.
      स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ आपको।

      Delete
  2. Replies
    1. जी, बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका दी तहेदिल से।
      स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको।

      Delete
  3. बहुत ही सुंदर देशभति रचना। बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका P.K ji
      आपके बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए आभारी है तहेदिल से।
      स्वतंत्रता दिलस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको।

      Delete
  4. बहुत सुन्दर देशभक्ति रचना...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका मीना जी।
      स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको।

      Delete
  5. अत्यन्त सुन्दर‎ देशभक्ति‎ गीत .

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका मीना जी।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपको।

      Delete
  6. देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत रचना। स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार बहुत सारा मीना जी।

      Delete
  7. सुंदर रचना 👌 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. खूबसूरत, मनभावन एवं लयबद्ध अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...