1)
लड़ियाँ नेह के धागों वाली,
झड़ियाँ हँसी ठहाकों वाली।
जगमग घर का कोना-कोना,
कलियाँ मन के तारों वाली।
रंग-रंगीली सजी रंगोली,
गुझिया मीठे पागों वाली।
घर-आँगन दमके चौबारा,
गलियाँ अल्हड़ साजों वाली।
एक दीवाली दिल को जोड़े,
खुशियाँ दिल के रागों वाली।
पूजन मात-पिता के प्रेम का
सखियाँ बहना भाबो वाली।
दीप जला ले प्रेमिल मन से,
बतियाँ हृदय के तागों वाली।
-----
2)
इतराई निशा पहनकर
झिलमिल दीपक हार
आया है जगमग जगमग
यह दीपों का त्योहार
रंगोली सतरंग सुवासित
बने गेंदा चमेली बंदनवार
किलके बालवृंद घर आँगन
महकी खुशियाँ अपरम्पार
मिट जाये तम जीवन से
लक्ष्मी माँ दे दो वरदान
हर लूँ निर्धनता हर घर से
हर होंठ खिले मुस्कान
भर भरकर मुट्ठी तारों से
भरना उन बाड़ी बस्ती में
दिन का सूरज भी न पहुँचे
निकले चाँद भी कश्ती में
इस दीवाली बन जाऊँ दीया
फैलूँ प्रकाश बन सपनों की
विहसे मुख मलिन जब किलके
मैं साक्षी बनूँ उन अपनों की
#श्वेता🍁
Mujhe aapki rachnaye bohot Pasand ayi hai.
ReplyDeleteजी,बहुत बहुत आभार आपका।ब्लॉग टर स्वागत है आपका।
Deleteसुन्दर।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका सर।शुक्रिया खूब सारा।
Deleteबहुत सुंदर!
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका विश्वमोहन जी।तहेदिल से शुक्रिया खूब सारा आपका।
Deleteनमस्ते, आपकी यह प्रस्तुति "पाँच लिंकों का आनंद" ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में गुरूवार 19-10-2017 को प्रातः 4 :00 बजे प्रकाशनार्थ 825 वें अंक में सम्मिलित की गयी है। चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर। सधन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका रवींद्र जी।मेरी रचना को मान देने लिए तहेदिल से शुक्रिया आपका।
Deleteवाह!!!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर....
लाजवाब प्रस्तुति
बहुत बहुत आभार आपका सुधा जी।तहेदिल से शुक्रिया खूब सारा।
Deleteबहुत सुंदर !हार्दिक शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका मीना जी।सस्नेह शुक्रिया खूब सारा।
Deleteबहुत ख़ूब, दीप पर्व की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteखूब आभार हिमकर जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका।त्योहारों की मंगलकामनाएँ आपको भी।
Deleteखूबसूरत एहसासों को खूबसूरती से लिखा है....
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका संजय जी।तहेदिल से शुक्रिया खूब सारा।
Deleteबेहद सुन्दर भाव .बहुत उम्दा लिखती हैं आप .
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका मीना जी।तहेदिल से शुक्रिया आपका।
Deleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteशुभ दीपावली!
खूब सारा आभार आपका कविता जी।तहेदिल से शुक्रिया आपका।शुभ दीपावली जी।
Deleteदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं श्वेता जी
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना
बहुत बहुत आभार ऋतु जी,आपको भी दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ जी।
Deleteबहुत सुंदर रचना । आपको एवं आपके पूरे परिवार को दीपपर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका मीना जी।
Deleteदीपोत्सव की हार्दिक मंगलकामनाएँ आपके एवं समस्त परिवार के लिए।सप्रेम।
स्वीकार करें।
अति आभार दी:))
ReplyDeleteतहेदिल से शुक्रिया खूब सारा आपका।