Tuesday 12 December 2017

किसी साँझ के किनारे


किसी साँझ के किनारे
पलकें मूँदती हौले से,
आसमां से उतरकर
पेडों से शाखों से होकर
पत्तों का नोकों से फिसलकर,
ख़ामोश झील के
दूर तक पसरे सतह पर
कतरा-कतरा पिघलकर
सूरज की डूबती किरणें
गुलाबी रंग घोल देती है,
रंगहीन मन के दरवाजे पर
दस्तक देती साँझ, 
स्याह आँगन में
जलते बुझते टिमटिमाते
सपनीली ख़्वाहिशों के सितारे
मौन वेदना लिए निःशब्द
प्रतीक्षारत से वृक्ष,
जो अक्सर बेचैन करते है
गुलाबी झील में गुम हुई
परछाईयों में यादों को,
ढूँढता है मन संवेदनाओं में
लिपटे गुजरे कुछ पल,
उस उदास झील के 
तन्हा गुलाबी किनारे पर।

          #श्वेता



16 comments:

  1. उस उदास झील के
    तन्हा गुलाबी किनारे पर।

    बहुत सुंदर कल्पना
    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  2. शब्दचित्र उकेरने में माहिर श्वेता जी की इस रचना में प्रकृति अपने स्वाभाविक अंदाज़ में खिलखिला रही है किन्तु मानव मन उलझा हुआ है कश्मकश में , उदासियों के भंवर में। शब्दों में व्यंजनात्मक निखार के साथ चमत्कार उत्पन्न करना और भावों को तार्किकता के धागे से रचनाओं में गूंथना आपको ख़ूब आता है।
    लिखते रहिये लेकिन आदरणीय डॉक्टर सुशील जोशी सर की एक रचना ज़रूर पढ़ियेगा जिसमें वे लिखने वालों पर व्यंग करते हुए एक पंक्ति में "स्याही सूखने से पहले नयी रचना" लिखने वालों पर कटाक्ष करते हैं।
    यहाँ ऐसा उल्लेख इसलिए क्योंकि आपकी पिछली रचना पर ही पाठक एवं रचनाकार अभी आपको पूरी तरह प्रोत्साहित नहीं कर पाए हैं अर्थात ब्लॉग के मुखपृष्ठ पर रचना को कुछ दिन शोभायमान होने दीजिये। आपको हतोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आलोचनात्मक टिप्पणी नहीं की गयी है बल्कि ब्लॉग जगत का ऐसा अनुभव है कि कुछ लोग एक दिन रचना पढ़ते हैं फिर एक या दो दिन बाद प्रतिक्रिया देने आते हैं। जब उन्हें मुखपृष्ठ पर नयी रचना मिलती है तो वे फिर पढ़कर लौट जाते हैं अगले दिन फिर आने का सोचकर.....
    यह आलोचनात्मक सलाह शायद किसी को नागवार गुज़रे लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ आप इसमें छिपे निहितार्थ को समझ सकेंगी। बधाई एवं शुभकामनाऐं।



    ReplyDelete
  3. प्रिऊ श्वेता जी -- साँझ और उससे अठखेलियाँ करती सूरज की किरणों की
    आंखमिचौली को इसके स्वभाविक अंदाज में प्रस्तुत करती रचना अपने आप प्रकृति का अप्रितम ,सुंदर चित्र समेटे हुए मन को छू जाती है | आदरणीय रविन्द्र जी की बात से सहमत हूँ | पाठक पहले दिन उत्साह दिखाते हैं दुसरे दिन रचना उपेक्षित सी पड़ी रहती है खासकर दुसरी रचना जल्दी डाल दे तो पाठक नयी पर आ जाते हैं पुरानी किसी कारणवश यदि नहीं पढ़ी तो फिर कोई उसे पढता ही नहीं | आपकी रचनाये अहम् साहित्यिक दस्तावेज हैं इन्हें जरुर सभी प्रभुध पाठकों की नजर से गुजरना जरूरी है और समीक्षकों की भी| सस्नेह शुभकामना के साथ --

    ReplyDelete
  4. सुंदर कविता,
    आकर्षक शब्द चयन,
    मनमोहक प्रस्तुति....... 👌👌👌👌👌

    साथ साथ
    परिपक्व गुरुजनों की विवेकपूर्ण सलाह...👍👍👍

    ReplyDelete
  5. प्रकृति का नायाब चित्रण उकेरा है आपने अपनी कल्पनाशीलता में। बहुत खूब।
    बस ये मन की तन्हाई साल रही है।
    ��������������

    ReplyDelete
  6. जब मुझ जैसे पाठक का मन नया चाहता है
    तब बड़ी उम्मीद से पाठक आपके ब्लॉग पर आता है
    हर रोज नया और नया महका-महका सा आपका लेखन
    सराहनीय साहित्यसृजन! क्या कहें कैसे मन बाग-बाग हो जाता है...
    अद्भुत लेखन...
    नमन आपकी लेखनी को 🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  7. मेरी स्वीटा
    खुशबू आती है शाम की
    चाहे जब पढ़ो
    सादर

    ReplyDelete
  8. श्वेता जी,सुंदर कविता

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर कल्पना
    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  10. बेहद उम्दा रचना... सुंदर कल्पना चित्र और हमें अपने गाँव की साँझ याद दिला दी....

    ReplyDelete
  11. बेहद खूबसूरत .

    ReplyDelete
  12. गजब की कविता है ...सांझ किनारे...वाह

    ReplyDelete
  13. बहुत खूब ...
    कल्पना की लाजवाब उड़ान ...

    ReplyDelete
  14. सांझ का अत्यंत बारीकी से बुना गया सुंदर वर्णन !

    ReplyDelete
  15. इस चराचर प्रकृति का कण कण अपने सौंदर्य सौष्ठव को आपकी कलात्मक लेखनी से उकेरे जाने का ऋणी है। सच में जब पढ़ो जितनी बार और जितनी भी रचनाएं आपकी पढ़ो हर बार एक नया एहसास मानो साहित्य की बगिया की बुलबुल ने सप्तक में पंचम का कोई नया आलाप छेड़ा हो।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...