मौन हृदय के आसमान पर
जब भावों के उड़ते पाखी,
चुगते एक-एक मोती मन का
फिर कूजते बनकर शब्द।
कहने को तो कुछ भी कह लो
न कहना जो दिल को दुखाय,
शब्द ही मान है,शब्द अपमान
चाँदनी,धूप और छाँव सरीखे शब्द।
न कथ्य, न गीत और हँसी निशब्द
रूंधे कंठ प्रिय को न कह पाये मीत,
पीकर हृदय की वेदना मन ही मन
झकझोर दे संकेत में बहते शब्द।
कहने वाले तो कह जाते है
रहते उलझे मन के धागों से,
कभी टीसते कभी मोहते
साथ न छोड़े बोले-अबोले शब्द।
फूल और काँटे,हृदय भी बाँटे
हीरक,मोती,मानिक,माटी,धूल,
कौन है सस्ता,कौन है मँहगा
मानुष की कीमत बतलाते शब्द।
#श्वेता सिन्हा
(अक्षय गौरव पत्रिका में प्रकाशित मेरी लिखी एक रचना)
शब्दों के प्रभाव का प्रभावशाली अंकन । अपरम्पार हैं इनकी महिमा ।
ReplyDeleteआपकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से बहुत आभारी हूँ मीना जी।सस्नेह शुक्रिया बहुत सारा।
DeleteVery beautiful words, Imagine the imaginative imagery of the imagination, the beautiful scenery of the spectacular picture depicting expression. Great. Waah waah.
ReplyDeleteThanku thanku thanku so much chandra...Ur all apprication and support are very special.
DeleteTthanks.
श्वेता जी शब्दों की महिमा का क्या सुंदर गुणगान किया आपने ....बहुत खूब ।
ReplyDeleteशब्दश: सत्य महिमा - शब्दों का, शब्दों के लिए और सुंदर शब्दों द्वारा।
ReplyDeleteरूंधे कंठ प्रिय को न कह पाये मीत,
ReplyDeleteवाह प्रिय को मीत भी न कह पाये क्या खूब विवशता हैं।शानदार लेखन।
प्रकाशन के लिये बहुत बहुत बधाई।
सुन्दर रचना श्वेता जी
ReplyDeleteसादर
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteवाहह..शब्दों की महीमा अपरम्पार..
ReplyDeleteसुंदर लेखन..
कौन है सस्ता,कौन है मँहगा
ReplyDeleteमानुष की कीमत बतलाते शब्द,बहुत खूब.... स्वेता जी
शब्द ....
ReplyDeleteचुप होते हैं ... मौन होते हैं ... बे आवाज़ होते हैं ...
पर कितना प्रभाव छोड़ जाते हैं ... दूर तक भेद जाते हैं ... खुश कर जाते हैं दर्द तो सुकून दे जाते हैं ... निराले शब्द ...
लाजवाब बाँधा है शब्दों में शब्द को ...
न कथ्य, न गीत और हँसी निशब्द
ReplyDeleteरूंधे कंठ प्रिय को न कह पाये मीत,
पीकर हृदय की वेदना मन ही मन
झकझोर दे संकेत में बहते शब्द...
बेहतरीन लेखन हेतु असीम शुभकामनाएं आदरणीय श्वेता जी।
वाह श्वेता लाजवाब बहुत ही सुंदर आंकलन मौन का और शब्द का।
ReplyDeleteमौन बेजुबान कितना बोलता है
कभी जहर कभी रस तोलता है।
अप्रतिम।