Thursday 18 July 2019

चंदन का झूला....


चंदन का झूला हो फूलों भरा पालना
सपनों की परियाँ तुम दिन में भी जागना
नाजुक-सी राजरानी बिटिया हमारी है
सुन लो ओ चंदा तुम जी भर न ताकना

तितली सतरंगी वो घर भर में डोलती
पापा के कांधे झूल कूहू-सा बोलती
कौर-कौर जीवन में भरती मिठास है
बंद पड़ी खुशियों का ताला वो खोलती

रेशम की डोरी वो मखमल का आलना
कुहके तो मन के सब तारों का हालना
चुन-चुन के काँटें मैं अँचरा में भर लूँगी
बिटिया तू पाँव दूब राहों में डालना

निर्मल-सा झरना रुनझुन हवाओं की
सोन चिरैया मेरी सरगम दिशाओं की
बन जाऊँ नजरौटा बिटिया तुम्हारी मैं
लेती रहूँ ख़बर आने वाली बलाओं की

हर क्षण के प्याले में सुख आसव ढालना
दुख हो कि पीड़ा सब एक पल में टालना
तम का अंधियारा न छू पाये साया भी
माथे पर सूरज का झूमर है टाँकना

#श्वेता सिन्हा

26 comments:

  1. लाजवाब !वात्सल्य से सारोबार गहराई तक उतरती बहुत प्यारी रचना हर शब्द भाव भरी सुंदर कविता बन मानस पर अंकित हो रहा है ।
    अभिनव/अभिराम।

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  3. एवमस्तु । बेहद खूबसूरत !
    माँ के मन की सब कह दी ।

    ReplyDelete
  4. माँ के शब्द खुद ब खुद बच्चो के लिए बहते हुए चले जाते हैं, बेहद प्यारी सी कविता ! स्नेह बिटिया को :)

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन सृजन प्रिय श्वेता दी जी |
    बेटी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ🌹🌹🌹🎂🎂🎂🌹🌹🌹

    ReplyDelete
  6. उव्ववाहहहह...
    ढेर सारी शुभकामनाएँ..
    सादर..

    ReplyDelete
  7. बिट्टू पर प्रकृत्ति का अनुपम आशीष सदैव बरसता रहे .....❤️☺
    आज के दिन का बिट्टू को अपनी अनुपम मम्मी का अनुपम अनमोल उपहार ....☺

    ReplyDelete
  8. जन्मदिवस पर काव्य रचना का अनुपम उपहार. जन्मदिवस की अशेष मंगलकामनाएँ.

    ReplyDelete
  9. तितली सतरंगी वो घर भर में डोलती
    पापा के कांधे झूल कूहू-सा बोलती
    कौर-कौर जीवन में भरती मिठास है
    बंद पड़ी खुशियों का ताला वो खोलती....।
    वात्सल्य से परिपूर्ण... हार्दिक अनन्त शुभकामनाएंं💐

    ReplyDelete
  10. वाह!!श्वेता ,अनुपम सृजन !! बिटिया रानी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐💐💐

    ReplyDelete
  11. प्रिय श्वेता, ये भावपूर्ण रचना एक माँ का बिटिया को स्नेह और वात्सल्य से भरपूर अनुपम है। गुड्डू अपनी माँ सरीखी यशस्वी हो यही दुआ और कामना है। गुड्डू को ढेरों प्यार और शुभकामनायें। ये दिन बार_बार आये। शुभकामनाओ के फूल उसकी निशछल मुस्कान के नाम। 💐💐🌹🌹🌷🌷🌹🌹🌹🌹🌹

    ReplyDelete
  12. हर काबा में, हर काशी में,
    सतनारायण, पूरणमासी में.
    मांगू आशीष तेरे पल्लवन का,
    तनुजे, तू ही तप जीवन का.

    सृष्टि के नयनों का तारा,
    हे समाज की जीवन धारा.
    बनो विजेता जीवन रण का,
    तनुजे, तू ही तप जीवन का....जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  13. बिटिया रानी को ढेरों शुभकामनाओं के साथ ढेर सारा प्यार.. ममता से भरी बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  14. वाह़़़़़़़़श्वेता ! बहुत खूबसूरत तरीके से बात्सलय रस बरसाया।
    बेटी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उसे स्वस्थय शाश्वत रखें सही प्रा्र्थना है।हृदय की गहराईयों से प्यार।

    ReplyDelete
  15. बेटी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें श्वेता जी
    बेहतरीन वात्सल्य सृजन

    ReplyDelete
  16. श्वेता, बिटिया पर तुम्हारी प्यारी सी कविता पढ़कर सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता याद आ गयी -
    'मैं बचपन को बुला रही थी,
    बोल उठी बिटिया मेरी --'
    तुम्हारी रचनाओं में विविधता है, मौलिकता है और गहराई है. और सबसे बड़ी बात कि तुमने बहुत प्यारी बिटिया पाई है.

    ReplyDelete
  17. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्यारी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभाशीष,सदा खुश रहै

      Delete
  18. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में शुक्रवार 19 जुलाई 2019 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  19. मन से निकले शब्द ...
    एक माँ हमेशा अपनी बिटिया को हर सुख देना चाहती है ... हर वो ख़ुशी जो वो देखती है उसकी झोली में डालती है ...

    ReplyDelete
  20. चंदन का झूला हो फूलों भरा पालना
    सपनों की परियाँ तुम दिन में भी जागना
    नाजुक-सी राजरानी बिटिया हमारी है
    सुन लो ओ चंदा तुम जी भर न ताकना...

    बेटी के लिए माँ की ममता और दुलार की सुंदर अभिव्यक्ति । ईश्वर उसे लम्बी उम्र और बेहतरीन लम्हा दे।

    ReplyDelete
  21. वाह..बहुत खूबसूरत कविता..
    शुभकामनाएँँ एवम् शुभाशीष।

    ReplyDelete
  22. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (20 -07-2019) को "गोरी का शृंगार" (चर्चा अंक- 3402) पर भी होगी।

    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है

    ….
    अनीता सैनी

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...