Wednesday 13 November 2019

इन खामोशियों में...


इन ख़ामोशियों में बड़ी बेक़रारी है,
ग़ुजरते लम्हों में ग़म कोई तारी है।

गुज़रता न था एक पल जिनका,
 अपनी परछाई भी उन पे भारी है।

हर्फ़ तर-ब-तर धुंधला गयी तस्वीर,
दिल में धड़कनों की जगह आरी है।

दुनियावी शोर से बेख़बर रात-दिन,
उनकी  आहट  की  इन्तज़ारी है।

हिज़्र के जाम पीकर भी झूम रहे,
अजब उनके चाहत की ख़ुमारी है।

हादसों का सफ़र खुशियों से ज्यादा,
कुछ इस तरह चल रही सवारी है।

ऐ ज़िंदगी! जी चुके जी-भर हम,
अब जश्न-ए-मौत तुम्हारी बारी है।

#श्वेता सिन्हा


20 comments:

  1. दर्द को महसूस कर गया। वाकई

    "हादसों का सफ़र खुशियों से ज्यादा,
    कुछ इस तरह चल रही सवारी है।"

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन रचना..
    गुज़रता न था एक पल जिनका,
    अपनी परछाई भी उन पे भारी है।
    उम्दा अश़आर..
    सादर..

    ReplyDelete
  3. बे-क़रारी सी बे-क़रारी है
    वस्ल है और फ़िराक़ तारी है।- जॉन एलिया

    परछाइयों की बात न कर रंग-ए-हाल देख
    आँखों से अब हवा-ओ-हवस का मआ'ल देख। - शमीम हनफ़ी

    कितना आसाँ था तिरे हिज्र में मरना जानाँ
    फिर भी इक उम्र लगी जान से जाते जाते। - अहमद फ़राज़

    किसी के एक इशारे में किस को क्या न मिला
    बशर को ज़ीस्त मिली मौत को बहाना मिला। - फ़ानी बदायुनी

    आपकी रचना पढ़ते वक्त ये सभी शेर आंखों के सामने से गुजरे।
    कमाल के लिखे हो।

    यहाँ स्वागत है 👉👉 कविता 

    ReplyDelete
  4. ऐ ज़िंदगी! जी चुके जी-भर हम,
    अब जश्न-ए-मौत तुम्हारी बारी है।
    श्वेता दी, जिंदगी की कड़वी सच्चाई व्यक्त करती बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन प्रस्तुति

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन प्रस्तुति

    ReplyDelete
  7. हिज़्र के जाम पीकर भी झूम रहे,
    अजब उनके चाहत की ख़ुमारी है।
    प्यार और जुदाई के एहसासों से सजी भावपूर्ण रचना प्रिय श्वेता। 👌👌👌👌सस्नेह --

    ReplyDelete
  8. हिज़्र के जाम पीकर भी झूम रहे,
    अजब उनके चाहत की ख़ुमारी है

    प्यार और जुदाई से एहसासों से सजी भावपूर्ण रचना प्रिय श्वेता 👌👌👌 सस्नेह

    ReplyDelete
  9. वाह श्वेता उम्दा सृजन !
    अनछुए एहसासों से सुसज्जित बेहतरीन ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  10. वाह!!श्वेता ,क्या बात है ,बहुत ही उम्दा सृजन !

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर प्रिय बहन अप्रतिम सृजन।

    ReplyDelete
  12. इन ख़ामोशियों में बड़ी बेक़रारी है,
    ग़ुजरते लम्हों में ग़म कोई तारी है।

    बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
    जब हमने गुज़रते लम्हों के साथ गम को भगाया ।

    गुज़रता न था एक पल जिनका,
    अपनी परछाई भी उन पे भारी है।

    ये शेर कुछ यूं कह रहा
    रहते थे कभी उनके दिल में ...... आज गुहगारों की तरह

    हर्फ़ तर-ब-तर धुंधला गयी तस्वीर,
    दिल में धड़कनों की जगह आरी है

    भले ही धुंधला गयी हो तस्वीर जो दिल में सजाई थी
    तेरी बेरूखी ने जैसे दिल पर आरी चलाई थी ।


    दुनियावी शोर से बेख़बर रात-दिन,
    उनकी आहट की इन्तज़ारी है।

    हर आहट पर लगा कि वो है
    पर चारों ओर बस मौन है ।


    हिज़्र के जाम पीकर भी झूम रहे,
    अजब उनके चाहत की ख़ुमारी है।

    चाहत की खुमारी किस कदर चढ़ी है
    ये भी भूल गए कि ये विरह की घड़ी है ।

    हादसों का सफ़र खुशियों से ज्यादा,
    कुछ इस तरह चल रही सवारी है।

    हादसों का क्या वो तो होते रहते हैं
    सफर जारी रहे बस यही तम्मना करते हैं


    ऐ ज़िंदगी! जी चुके जी-भर हम,
    अब जश्न-ए-मौत तुम्हारी बारी है।

    अभी कहाँ मौत तुम्हारी बारी
    अभी तो शुरू ही हुई है ज़िन्दगी बेचारी ।

    खैर ! हो गया खूब इस ग़ज़ल का चिथडफिकेशन । ये शब्द मेरा ही ईजाद किया हुआ है । अभी तक जो कुछ लिखा उसे दिल पर मत लेना । यूँ ही गंभीरता में हास्य का तड़का है ।
    यूँ ये ग़ज़ल बहुत खूबसूरत । मन तक पहुंची हर बात ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत ही लाजवाब तुकबंदी.. मन मोह गई..आपको मेरा नमन आदरणीय दीदी..

      Delete
  13. आपकी गज़ल तो लाज़बाब है ही उस पर सोने-पे-सुहागा सगीता जी की एक एक उन्दा शेर है।
    आप दोनों को दिल से नमन

    ReplyDelete
  14. वाह👌👌👌
    जब मिले दो सुखनवर्
    ग़ज़ल हो गई!
    बढिया रचना को चार चाँद लग गए!!

    ReplyDelete
  15. हर शेर उम्दा ..किसकी तारीफ़ करूं समझ नहीं आया..पूरी गजल लाजवाब..

    ReplyDelete
  16. दोबारा से पढ़कर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  17. वाह उम्दा !ग़ज़ल ने ग़ज़ल को ग़ज़ल से नवाजा।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...