Tuesday, 26 November 2019

ग़ुलाम

चित्र: साभार गूगल
------
बेबस, निरीह,डबडबाई आँखें
नीची पलकें,गर्दन झुकाये
भींचे दाँतों में दबाये
हृदय के तूफां
घसीटने को मजबूर देह
विचारों से शून्य
जीते गये,जबरन 
मोल लिये गये ग़ुलाम।

बिकते ही
 मालिक के प्रति
वफ़ादारी का पट्टा पहने
मालिक की आज्ञा ही
ओढ़ना-बिछौना जिनका
अपने जीवन को ढोते  ग़ुलाम।

सजते रहे हैं,
सदियों से लगते रहे हैं
खुलेआम ग़ुलामों के बाज़ार
स्त्री-पुरुष और बच्चों की भूख,
दुर्दशा,लाचारी और बेबसी का भरपूर 
सदुपयोग करते रहे हैं
धनाढ्य,सत्ताधारी,व्यापारी 
और पूँजीपति वर्ग,
बनाते रहे हैं ग़ुलाम।

कालान्तर में प्रकृति अनुरूप
समय के चक्र में परिवर्तन की
तर्ज़ पर,क्रांति के नाम पर,
आज़ादी का हवाला देकर
आधुनिक ग़ुलामों का 
परिवर्तित स्वरुप दृष्टिगोचर है...।

अंतर तो है ही
प्राचीन और आधुनिक गुलामों में
यूनान और यूनान के गुलामों की भाँति
अब गिरवी नहीं रखे जाते 
यूरोपीय देशों के बंधक गुलामों की तरह
 बर्बर अत्याचार नहीं भोगने पड़ते हैं
अब निरीह और बेबस नहीं अपितु 
भोली जनता के 
अधिकारों के लिए छद्म संघर्ष में रत
'बहुरुपिये ग़ुलाम'
अब लोहे की ज़जीरों में जकड़े
अत्याचार से कराहते नहीं बल्कि
 स्वार्थ और लोलुपता में जकड़े हुये
"मौकापरस्त गुलामों" का खुलेआम बाज़ार 
 आज भी लगता है।

 देश के विकास के नाम पर
 अपने वैचारिकी मूल्यों से समझौता करते
 मासूम जनमानस की भावनाओं 
 को ठगने वालों के लिए
 बोलियाँ अब भी लगती हैं
कुछ सालों के पट्टे पर
आज भी उपलब्ध हैं "नामचीन ग़ुलाम"
पर सावधान!
वफ़ादारी की प्रत्याभूति(गारंटी) 
अब उपलब्ध नहीं...,
सिंहासन के युद्ध में
धन-बल-छल से युक्त प्रंपच से
सत्ता के सफल व्यापारी
सक्षम है करने को आज भी
मानव तस्करी।

#श्वेता सिन्हा

27 comments:

  1. मार्मिक सत्य

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ। शुक्रिया।

      Delete
  2. बेहद उम्दा
    बेहतरीन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ शुक्रिया।

      Delete
  3. बहुत सुन्दर श्वेता !
    हमारी स्वप्नदर्शी, भावुक कवियित्री अब अपनी रचनाओं में ज़मीनी हक़ीक़त से जुड़ रही है और उसे अब सियासत की पेचीदगियां भी समझ में आने लगी हैं.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ सर आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया उत्साह बढ़ा जाती है।
      सादर।

      Delete
  4. बेहतरीन सृजन स्वेता।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ सादर।

      Delete
  5. वाह!!श्वेता ,क्या बात है !हाल में देश में घट यही घटनाओं को बखूबी उकेरा है आपने अपनी कलम से ..।ये सत्ता लोलुप देश को कहाँ ले जाएंगे कुछ पता नही..?

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ दी शुक्रिया।

      Delete
  6. वाह!
    आदरणीया दीदी जी बहुत खूब कहा आपने।
    वर्तमान की पारिस्थियों पर सटीक बैठती है पंक्तियाँ। बस यही सोच रही हूँ कि जब देश ऐसे गुलामों के हाथ में हो तो भविष्य क्या होगा?
    सादर नमन सुप्रभात 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ प्रिय आँचल। शुक्रिया।

      Delete
  7. वाह, मान गई श्वेता जी। क्या ख़ूब कही आपने। लाजबाब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ चंचल जी । शुक्रिया।

      Delete
  8. 'समसामयिक हलचलों से भला भावुक हृदय कब तक आँखे मूँदे बैठा रह सकता है', इसे पूरी तरह चरितार्थ करती एक अत्यंत सशक्त और सार्थक रचना। बधाई और आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ आपका आशीष मिला। सादर।

      Delete
  9. . विश्व मोहन जी ने बिल्कुल सही कहा बहुत ही अलग लग रही है आपकी रचना इन मुद्दों पर आप बहुत ही कम लिखती हैं लेकिन आज जब लिखी है तो जमकर के लिखा है आपने बहुत खूब

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ प्रिय अनु। सस्नेह।

      Delete
  10. सिर्फ तरीका बदला है ... गुलाम तो आज भी हैं ... हम खुद भी बहुत सी बातों के गुलाम हो गए हैं आज ... अच्छी रचना है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभारी हूँ सर।शुक्रिया।

      Delete
  11. आभारी हूँ सर। सादर।

    ReplyDelete
  12. जी बहुत आभारी हूँ सादर।

    ReplyDelete
  13. वाह !श्वेता दी बेहतरीन
    इतिहास का उहाहरण वर्तमान के परिवेश में
    समयसामयकी सृजन
    सादर

    ReplyDelete
  14. दासत्व एक अमानवीयता भरा विकृत व्यवहार है जो संकीर्ण और निरंकुश मानसिकता का परिचायक है | गुलामी शब्द की गहराई से विवेचना करती सार्थक रचना प्रिय श्वेता | सदियों से गुलामी मानवता पर कलंक रही है आधुनिक सन्दर्भ में इसके मायने और भयावह हो गये हैं | चिंतनपरक रचना के लिए बधाई और शुभकामनायें प्रिय श्वेता ||

    ReplyDelete
  15. वर्तमान स्थिति का सटिक विश्लेषण करती बहुत ही सुंदर रचना, श्वेता दी।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...