Friday 15 January 2021

सैनिक


हरी-भूरी छापेवाली
वर्दियों में जँचता
कठोर प्रशिक्षण से बना
लोहे के जिस्म में
धड़कता दिल,
सरहद की बंकरों में
प्रतीक्षा करता होगा
मेंहदी की सुगंध में 
लिपटे कागज़ों की,
शब्द-शब्द
बौराये एहसासों की
अंतर्देशीय, लिफ़ाफ़ों की।

उंगलियां छूती होंगी रह-रहकर
माँ की हाथों से बँधी ताबीज़ को, 
बटुए में लगी फोटुओं 
से बात करती आँखें
करवट लेते मौसम की अठखेलियाँ,
हवाओं,बादलों,चाँद से टूटकर छिटके 
चाँदनी की मोतियों,रंग बदलते
पहाड़ों,वादियों,सुबह और साँझों
से तन्हाई में गुफ्तगूं करते 
मन ही मन मुस्कुराकर 
कहते होंगे जरूर-

संगीनों पर सजा रखी है पोटली
याद की चिट्ठियों वाली
आँखों में बसा रखी है ज़िंदगी 
मौत की अर्जियों वाली।

#श्वेता सिन्हा
१५ जनवरी २०२१

14 comments:

  1. व्वाहहह
    73 वाँ भारतीय थलसेना दिवस की शुभकामनाएं
    बेहतरीन रचना..
    सादर.।

    ReplyDelete

  2. यथार्थ को प्रस्तुति देती रचना।
    बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete
  3. सैनिकों को सम्मान देती सुन्दर अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  4. एक कठोर जिंदगी का यथार्थ चित्रण

    ReplyDelete
  5. आदरणीया मैम,
    बहुत ही सुंदर रचना। बड़े दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आना हुआ। मन आनंदित हो गया। आपकी एक एक रचना पढूंगी।
    आपकी यह रचना बहुत ही भावपूर्ण है। हम अधिकतर अपने सैनिकों की वीरता का वर्णन करते हैं पर उनकी मानवीय भावनाओं की उपेक्षा कर देते हैं।
    हमारे सैनिक हमारे लिए अपने प्राण ही नहीं पर अपने जीवन की है एक सुख- सुविधा, हर एक पल कुर्बान कर देते हैं। आपकी अंत की पंक्ति झकझोर देती है(सदा की तरह)। हमारे सैनिकों और उनके परिवारों को नमन जिनके कारण हम सुरक्षित और निश्चिंत है।
    हमारे सैनिकों की मानवीय भावनाओं को दर्शाती इस बहुत ही सुंदर रचना के लिए हृदय से आभार और आपको प्रणाम।

    ReplyDelete
  6. अच्छी कविता |आप यशस्वी हों |

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  8. पर वेदना जब हो जाती है निज वेदना तब संवेदना का स्वर हृदय पर आघात करता है और शब्द मर्माघाती होकर व्यथित कर जाते हैं । बस .... आह !

    ReplyDelete
  9. देश भक्ति से परिपूर्ण बहुत ही सुन्दर सृजन - - प्रभावशाली लेखन शैली मुग्ध करती हुई - - साधुवाद आदरणीया।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर प्रिय श्वेता!। सैनिक के फौलादी तन के पीछे एक कोमल मन भी होता है ये आम तौर पर हम देख नहीं पाते। पर उसकी भावनाओं की गहनता से पड़ताल करती है ये रचना। कवि दृष्टि वहाँ पहुँच जाती है जहाँ कोई और नहीं पहुँच पाता। भावपूर्ण रचना के लिए हार्दिक शुभकामनाएं🌹❤

    ReplyDelete
  11. वाह। बहुत सुंदर। सार्थक अभिव्यक्ति। ऐसे प्रभावशाली लेखन के लिए आपको बधाई।

    ReplyDelete
  12. क्या बात ... बहुत गहरी सम्व्र्दंशील रचना ...
    खुद को बलिदान करने में सदा आगे रहते हैं ... सैनिक ...

    ReplyDelete
  13. बहुत बहुत सुन्दर ह्रदय स्पर्शी रचना |बधाई

    ReplyDelete
  14. उंगलियां छूती होंगी रह-रहकर
    माँ की हाथों से बँधी ताबीज़ को,
    बटुए में लगी फोटुओं
    से बात करती आँखें
    करवट लेते मौसम की अठखेलियाँ,
    बहुत ही भावपूर्ण हृदयस्पर्शी सृजन।..
    सच में एक सैनिक की वीरता के किस्से बहुत सुने पढे पर उनके मनोभावों को उजागर करती लाजवाब कृति....।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...