ओ हसीन तन्हा चाँद
ओ झिलमिल सितारों
उतर आओ जमीं पर
रात के खामोश दामन पर
महफिल हम जमायेगे
चंदा तुम फूलों को चूमकर
अपनी दिल की बात कहना
सितारे मुंडेरों पर जगमगायेगे
मेरे पलकों के सारे ख्वाब
होठों पे मुस्कुरायेगे
कुछ चाँदनी हँसकर बिखरे
कुछ तारे दर्द के छिटके
फिर सारे सपने थककर
नम यादों के तकिये से लिपटे
उनींदी रात के सर्द
आगोश में सो जायेगे
#श्वेता🍁
ओ झिलमिल सितारों
उतर आओ जमीं पर
रात के खामोश दामन पर
महफिल हम जमायेगे
चंदा तुम फूलों को चूमकर
अपनी दिल की बात कहना
सितारे मुंडेरों पर जगमगायेगे
मेरे पलकों के सारे ख्वाब
होठों पे मुस्कुरायेगे
कुछ चाँदनी हँसकर बिखरे
कुछ तारे दर्द के छिटके
फिर सारे सपने थककर
नम यादों के तकिये से लिपटे
उनींदी रात के सर्द
आगोश में सो जायेगे
#श्वेता🍁
खूब सारा आभार यशोदाजी🙏🙏
ReplyDeleteखूबसूरत रचना हेतु बधाई
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत आभार PKJi🙏
Deleteजी आभार बहुत सारा आपका Savanji
ReplyDeleteचाँद तारों की ये महफिलें यूँ ही चलती रहें ...
ReplyDeleteआपकी बहुमूल्य शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार दिगम्बर जी🍁
Delete