Tuesday 14 March 2017

एक ख्वाब

ओ हसीन तन्हा चाँद
ओ झिलमिल सितारों
उतर आओ जमीं पर
रात के खामोश दामन पर
महफिल हम जमायेगे
चंदा तुम फूलों को चूमकर
अपनी दिल की बात कहना
सितारे मुंडेरों पर जगमगायेगे
मेरे पलकों के सारे ख्वाब
होठों पे मुस्कुरायेगे
कुछ चाँदनी हँसकर बिखरे
कुछ तारे दर्द के छिटके
फिर सारे सपने थककर
नम यादों के तकिये से लिपटे
उनींदी रात के सर्द
आगोश में सो जायेगे

     #श्वेता🍁

6 comments:

  1. खूब सारा आभार यशोदाजी🙏🙏

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभार PKJi🙏

      Delete
  3. जी आभार बहुत सारा आपका Savanji

    ReplyDelete
  4. चाँद तारों की ये महफिलें यूँ ही चलती रहें ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी बहुमूल्य शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार दिगम्बर जी🍁

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...