Wednesday, 7 June 2017

पुरानी डायरी

सालों बाद
आज हाथ आयी
मेरी पुरानी डायरी के
खोये पन्ने,
फटी डायरी की
खुशबू में खोकर,
छूकर उंगलियों के
पोर से गुजरे वक्त को
जीने लगी उन
साँसें लेती यादों को,
मेरी लिखी पहली कविता,
जिसके किनारे पर
काढ़ी थी मैंने
लाल स्याही से बेलबूटे,
जाने किन ख़्यालों में बुनी
आड़ी तिरछी लकीरें
उलझी हुयी अल्पनाएँ
जाने किन मीठी
कल्पनाओं में लिखे गये
नाम के पहले अक्षर,
सखियों के खिलखिलाते
हँसते- मुस्कुराते कार्टून,
मेंहदी के नमूने,
नयी-नयी रसोई बनाने
की उत्साह में लिखे गये
संजीव कपूर शो के व्यंजन
कुछ कुछ अस्पष्ट
टेलीफोन  नम्बर
कुछ पन्नों पर धुँधले शब्द
जिस पर गिरे थे
मेरे एहसास के मोती,
अल्हड़,मादक ,यौवन
की सपनीली अगड़ाईयाँ,
बचकाने शब्दों में अभिव्यक्त,
चाँद, फूल और परियों की
आधी-अधूरी कहानियाँ
कुछ सूखे गुलाब की पंखुड़ियाँ
दो रूपये के नये नोट का
अनमोल उपहार,
जिसे कभी माँ ने दिया था
जिसका चटख गुलाबी रंग
अब फीका हो गया है,
दम तोड़ते पीले पन्नों पर
लिखी मेरी भावनाओं
के बेशकीती धरोहर
जिसके सूखे गुलाब
महक रहे हैं
गीली पलकों पर समेटकर
यादें सहेजकर रख दिया
अपने गुलाबी दुपट्टे में लपेटकर,
फुरसत के पलों में
इन फीके पन्नों से
गुजरे वक्त की चमकीली
तस्वीर पलटने के लिए।

#श्वेता सिन्हा

10 comments:

  1. पुरानी डायरी में बहुत यादें छुपी रहती है जो जब बाहर निकलती हैं तो मन में हलचल मचा देती हैं
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा आपने कविता जी,बहुत आभार शुक्रिया आपका जी।

      Delete
  2. बेहतरीन कविता
    बहुत खूब

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका लोकेश जी

      Delete
  3. आदरणीय ,श्वेता शब्द कभी नहीं मरते, यदि वो भावनायें व्यक्त करतीं हो तो वो भी अमर हो जायेंगे ,सुन्दर संस्मरण बताती रचना आभार। "एकलव्य'

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा आपने,आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए बहुत शुक्रिया आभार आपका आदरणीय ध्रुव।

      Delete
  4. वाह ! बेहद खूबसूरती से कोमल भावनाओं को संजोया इस प्रस्तुति में आपने ...

    ReplyDelete
  5. जी बहुत आभार शुक्रिया संजय जी आपका।।

    ReplyDelete
  6. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 17 जुलाई 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  7. बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति
    मन की कोमल भावनाओं को दर्शाती हुई

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...