Saturday, 10 November 2018

रंग मुस्कुराहटों का


उजालों की खातिर,अंधेरों से गुज़रना होगा
उदास हैं पन्ने,रंग मुस्कुराहटोंं का भरना होगा

यादों से जा टकराते हैंं इस उम्मीद से
पत्थरों के सीने में मीठा कोई झरना होगा

उफ़नते समुंदर के शोर से कब तक डरोगे
चाहिये सच्चे मोती तो लहरों में उतरना होगा

हर सिम्त आईना शहर में लगाया जाये
अक्स-दर-अक्स सच को उभरना होगा

मुखौटों के चलन में एक से हुये चेहरे
बग़ावत में कोई हड़ताल न धरना होगा

सियासी बिसात पर काले-सादे मोहरे हम
वक़्त की चाल पर बे-मौत भी मरना होगा

©श्वेता सिन्हा

23 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 10/11/2018 की बुलेटिन, " सेर पे सवा सेर - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  3. वाह बहुत ही बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  4. वाह!!श्वेता ,बेहतरीन !!!

    ReplyDelete
  5. वाह क्या कहने !
    नसीहत और हौंसला देती अप्रतिम रचना साथ ही आम व्यक्ति की पीडा ....
    मुखौटों के चलन में एक से हुये चेहरे
    बग़ावत में कोई हड़ताल न धरना होगा

    सियासी बिसात पर काले-सादे मोहरे हम
    वक़्त की चाल पर बे-मौत भी मरना होगा ।
    बहुत सुंदर बहुत सटीक ।

    ReplyDelete
  6. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है. https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2018/11/95.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  7. वाह ....अप्रतिम रचना

    ReplyDelete
  8. सच्चे मोती गहरे उतर कर ही मिलते हैं ...
    और उजाले अँधेरा पार कर के ही मिलते हैं ... बहुत ही लाजवाब शेर हैं सभी श्वेता जी ...

    ReplyDelete
  9. वाह क्या बात है ! बहुत ही सुन्दर !

    ReplyDelete
  10. उफ़नते समुंदर के शोर से कब तक डरोगे
    चाहिये सच्चे मोती तो लहरों में उतरना होगा


    वाह क्या बात हैं बहुत ही लाज़वाब।
    हर एल शेर एक से बढ़कर एक हैं।बहुत गहरे मायने छुपे है हर शेर में।
    पढ़कर बहुत अच्छा लगा।आभार

    ReplyDelete
  11. वाह !!बहुत खूब सखी 👌

    ReplyDelete
  12. उफ़नते समुंदर के शोर से कब तक डरोगे
    चाहिये सच्चे मोती तो लहरों में उतरना होगा
    वाह!!!
    कमाल की गजल...
    बहुत ही लाजवाब

    ReplyDelete
  13. वाह !!! हर एक पंक्ति, हर एक शेर तारीफ का हकदार है। बहुत सुंदर !!!

    ReplyDelete
  14. कमाल की गजल ..अंतिम पंक्तियाँ तो बहुत ही अच्छी लगीं !

    ReplyDelete
  15. अतिसुन्दर.........!!!!

    ReplyDelete
  16. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  17. सुंदर रचना हमेशा की तरह प्रिय श्वेता | पढती तो रहती हूँ और आपके ब्लॉग पर आई भी कई बार पर लिख ना पाई | रचना का स्तर देख निशब्द हो जाती हूँ | ये रचना भी ऐसी ही है जिसके लिए बस मेरा प्यार |

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...