Wednesday, 13 March 2019

जीवन-चक्र


निर्जीव,बिखरते पत्तों की
खड़खडाहट पर अवश खड़ा 
शाखाओं का कंकाल पहने
पत्रविहीन वृक्ष
जिसकी उदास बाहें
ताकती हैं
सूखे नभ का 
निर्विकार चेहरा
हवा के बेपरवाह झकोरों से
काँपते नीड़ों से
झाँकती,फुदकती ,किलकती
चिड़िया
अपने सुखधाम के
रहस्योद्घाटन से भयभीत
उड़ जाती है 
सघन छाँह की ओर
और कुछ सहमी,दुबकी रहती हैं
तिनकों की ओट में असहज,
अकेलेपन के
घाम से व्याकुल वृक्ष
साँझ की शीतल छाँह में
चाँदनी की झीनी चादर में
भीगता,सिहरता रातभर
प्रथम रश्मि के स्पर्श से
अपनी बाहों में फूटे
रेशमी नव कोंपलों को
ओढ़कर इतराता है
वृद्ध होता वृक्ष
यौवन का उल्लास लिये
काल के कपाल पर नित
उगता ,खिलखिलाता,
मुस्काता,थमता,मरुआता,
टूटता,मिटकर फिर से 
हरियाता निरंतर
प्रवाहित जीवन चक्र,
आस-निराश का सार समझाता है।

#श्वेता सिन्हा






23 comments:

  1. अकेलेपन के
    घाम से व्याकुल वृक्ष
    साँझ की शीतल छाँह में
    चाँदनी की झीनी चादर में
    भीगता,सिहरता रातभर बेहतरीन रचना श्वेता जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ अनुराधा जी..बेहद शुक्रिया आपकी त्वरित प्रतिक्रिया बहुत अच्छी लगी।

      Delete
  2. व्वाहहहह
    बेहतरीन रचना
    आभार..
    सादर..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभारी हूँ.सर...बेहद शुक्रिया।

      Delete
  3. उगता ,खिलखिलाता,
    मुस्काता,थमता,मरुआता,
    टूटता,मिटकर फिर से
    हरियाता निरंतर
    प्रवाहित जीवन चक्र,......वाह!!!!

    ReplyDelete
  4. जीवन चक्र सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 14.3.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3274 में दिया जाएगा

    हार्दिक धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. उगता ,खिलखिलाता,
    मुस्काता,थमता,मरुआता,
    टूटता,मिटकर फिर से
    हरियाता निरंतर
    प्रवाहित जीवन चक्र,
    आस-निराश का सार समझाता है।
    जीवन दर्शन करता बहुत ही सुंदर रचना सखी

    ReplyDelete
  7. जिसकी उदास बाहें
    ताकती हैं
    सूखे नभ का
    निर्विकार चेहरा
    हवा के बेपरवाह झकोरों से
    काँपते नीड़ों से...वाह बहुत सुन्दर श्वेता जी

    ReplyDelete
  8. वृद्ध होता वृक्ष
    यौवन का उल्लास लिये
    काल के कपाल पर नित
    उगता ,खिलखिलाता,
    मुस्काता,थमता,मरुआता,
    टूटता,मिटकर फिर से
    हरियाता निरंतर
    प्रवाहित जीवन चक्र,
    आस-निराश का सार समझाता है।
    लाजवाब लेखन .....,प्रकृति और जीवन का सार उभर कर आया है आपके सृजन में । अप्रतिम रचना श्वेता जी !!

    ReplyDelete
  9. वाह!!श्वेता ,लाजवाब!!

    ReplyDelete
  10. जीवन इसी परिवर्तन का नाम है, सुंदर रचना

    ReplyDelete
  11. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" शनिवार 16 मार्च 2019 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  12. वृद्ध होता वृक्ष
    यौवन का उल्लास लिये
    काल के कपाल पर नित
    उगता ,खिलखिलाता,
    मुस्काता,थमता,मरुआता,
    टूटता,मिटकर फिर से


    बहुत सुंदर। बधाई।

    ReplyDelete
  13. शाखाओं का कंकाल पहने
    पत्रविहीन वृक्ष
    जिसकी उदास बाहें
    ताकती हैं
    सूखे नभ का
    निर्विकार चेहरा
    वाह!!!
    बहुत ही अद्भुत अप्रतिम लाजवाब रचना....

    ReplyDelete
  14. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन फाउंटेन पैन का शौक और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete
  15. सुंदर, सरस जीवन चक्र प्रिय श्वेता। शुभ कामनाएं और मेरा प्यार।

    ReplyDelete
  16. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है. https://rakeshkirachanay.blogspot.com/2019/03/113.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर और सारगर्भित प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  18. सुंदर और सार्थक प्रस्तुति।
    नयी पोस्ट: शाहरुख खान मेरे घर आये थे।

    ReplyDelete
  19. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...