Friday 8 March 2019

स्त्री:वैचारिकी मंथन


गोरी,साँवली,गेहुँआ,काली
मोटी,छोटी,दुबली,लम्बी,
सुंदर,मोहक,शर्मीली,गठीली
लुभावनी,मनभावनी,गर्वीली
कर्कशा,कड़वी,कंटीली
विविध संरचनाओं से निर्मित
आकर्षक ,अनाकर्षक
देह के खोल में बंद
अग्नि-सी तपती
फैलकर अदृश्य प्राणवायु-सी
विस्तृत नभ हृदय आँचल में 
समेटती संसार
बुझाती मन की तृष्णा 
प्रेम के शीतल जल से सींचकर
बीजों को पालती
अच्छी-बुरी,अनुकूल-प्रतिकूल
परिस्थितियों के हर खाँचें में
व्यवस्थित हो जाती 
सृष्टि के पंचभूत मूल में
निहित भावों की प्रामाणिक
परिभाषा स्त्री से है।

जो भी रंग बिखरा है 
प्रकृति का कण-कण
जिसकी छुअन से निखरा है
कोमल,रेशमी,नाज़ुक
पशमीना,मादक,नशीला
सोच के रस डूबे विचारों का
अनवरत सिलसिला है
शून्य में गुंजित आह्लाद
सुरीली सरगम,अनहद नाद
श्रृंगार और विलास
रंज़,ख़ुशी,क्षोभ,शोक,व्यथा
उल्लास,उमंग,चटकीला है
दंभ,ओज,पराक्रम,गर्व
पौरुष को मान जो मिला है
धरा पर सृजन का गान
सुरभित उजास
महसूस करो सब स्त्री से है।

#श्वेता सिन्हा
८ मार्च २०१९

14 comments:

  1. सुंदर भावाभिव्यक्ति, शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 10 मार्च 2019 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. वाह अनुपम सृजन

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन प्रस्तुति श्वेता जी

    ReplyDelete
  5. सृष्टि के पंचभूत मूल में
    निहित भावों की प्रामाणिक
    परिभाषा स्त्री से है।
    सब स्त्री से है...बहुत ही विचारणीय...
    बहुत लाजवाब...

    ReplyDelete
  6. अति उत्तम ,नमस्कार

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. डूबता-उतराता हुआ पढ़ते-समझते अंततः इस रचना को समझ पाया हूँ। भाव और शब्द दोनों मापकों पर 'शक्ति' के प्रति एक सुदृढ़ रचना।
    .
    सृष्टि के पंचभूत मूल में
    निहित भावों की प्रामाणिक
    परिभाषा स्त्री से है।... अनुपम

    ReplyDelete
  9. बहुत ही खूब प्रिय श्वेता | अत्यंत सराहनीय सार्थक सृजन |कितने ही बिम्बों और प्रतीकों में समेटा जाए नारी जीवन का कोई और है ना छोर | सच तो ये है इसे परिभाषित करने की सभी कोशिशें बेकार है | धरा पर हर तरह के उजास और नव सृजन की जननी को नमन | महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें |

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर और सराहनीय कविता। नारी शक्ति को प्रणाम।
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
    iwillrocknow.com

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति.... स्वेता जी

    ReplyDelete
  12. स्पष्ट, प्रभावी और गज़ब की कल्पना ... कल्पना नहीं यथार्थ है ये सब ... नारी, स्त्री है तो ये सब होना सार्थक हो पाता है ... नारी शक्ति की सीमा को आंकना मुम्किन नहीं है ... बहुत बहुत बधाई इस शशक्त राच्च्ना के लिए श्वेता जी ...

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...