खो गया चंदा बुझ गया दीपक
जाग उठा अंबर का आँचल
टूटा मौन खिलखिलायी धरा
पौधै सँवरे बाग है निखरा
धुल गये फूलों के रूख़सार
उठाकर उदास रात का परदा
दिन निकला मुस्काता सा
भँवरे गूँजें कलियाँ झूमी
अमराई में कोयल कूके
पात पात लहराया वन में
भोर हुई अब आँखें खोलो
सूरज के संग ताल मिलाओ
कल कल गाती नदिया जैसी
कर्म पथ पर बढ़ते जाओ
अपने मन के आस किरण को
भर दो बस्ती बाड़ी जन जन में
#श्वेता🍁
जाग उठा अंबर का आँचल
टूटा मौन खिलखिलायी धरा
पौधै सँवरे बाग है निखरा
धुल गये फूलों के रूख़सार
उठाकर उदास रात का परदा
दिन निकला मुस्काता सा
भँवरे गूँजें कलियाँ झूमी
अमराई में कोयल कूके
पात पात लहराया वन में
भोर हुई अब आँखें खोलो
सूरज के संग ताल मिलाओ
कल कल गाती नदिया जैसी
कर्म पथ पर बढ़ते जाओ
अपने मन के आस किरण को
भर दो बस्ती बाड़ी जन जन में
#श्वेता🍁
आपकी कविता नए दिन की शुरुआत, उम्मीद और प्रकृति की खूबसूरती के बारे में बड़े ही अच्छे तरीके सा बताती है। सुबह का उजाला सिर्फ बाहर नहीं, बल्कि हमारे मन में भी नई ऊर्जा भरता है। सूरज, फूल, नदी और पक्षियों जैसे दृश्य हमें यह समझाते हैं कि हर दिन मेहनत करने और आगे बढ़ने का मौका देता है।
ReplyDelete