Tuesday, 20 June 2017

चुपके से

चुपके से उतरे दिल में हंसी लम्हात दे गये
पलकें अभी भी है भरी वो  बरसात दे गये

भर लिए ख्वाब आँखों मे न पूछा तुमसे
चंद यादों के बदले दर्द  की सौगात दे गये

एक नज़र प्यार की चाहत ज्यादा तो न थी
खामोश रहे  तुम उलझे से ख्यालात दे गये

दिल मे गहरे चढ गये रंग तेरे  एहसासों के
मिटाए से न मिटे महकते से जज़्बात दे गये

हसरते दिल की अधूरी है न पूरी होगी कभी
गर्म आहों में लिपटी तन्हा सर्द  रात दे गये

    #श्वेता🍁

6 comments:

  1. बहुत ही खूब ग़ज़ल

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार शुक्रिया आपका लोकेश जी।

      Delete
  2. वाह
    बहुत सुंदर और प्रभावी

    बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभार शुक्रिया आपका महोदय बहुत सारा।

      Delete
  3. सुंदर रचना.... आपकी लेखनी कि यही ख़ास बात है कि आप कि रचना बाँध लेती है

    Recent Post शब्दों की मुस्कराहट पर...बारिश की वह बूँद:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका संजय जी:)

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...