Thursday, 22 June 2017

बरखा ऋतु

तपती प्यासी धरा की
देख व्यथित अकुलाहट
भर भर आये नयन मेघ के
बूँद बूद कर टपके नभ से
थिरके डाल , पात शाखों पे
टप टप टिप टिप पट पट
राग मल्हार झूम कर गाये है
पवन के झोंकें से उड़कर
कली फूल संग खिलखिलाए
चूम धरा का प्यासा आँचल
माटी के कण कण महकाये है
उदास सरित के प्रांगण में
बूँदों की गूँजें किलकारी
मौसम ने ली अंगड़ाई अब तो
मनमोहक बरखा ऋतु आयी है।

कुसुम पातों में रंग भरने को
जीवन अमृत जल धरने को
अन्नपूर्णा धरा को करने को
खुशियाँ बूँदों में बाँध के लायी है
पनीले नभ के रोआँसें मुखड़े
कारे बादल के लहराते केशों में
कौंधे तड़कती कटीली मुस्कान
पर्वतशिख का आलिंगन करते घन
घाटी में रसधार बन बहने को
देने को नवजीवन जग को
संजीवनी बूटी ले आयी है
बाँह पसारें पलकें मूँदे कर
मदिर रस का आस्वादन कर लो
भर कर अंजुरी में मधुरस
भींगो लो तन मन पावन कर लो
छप छप छुम छुम रागिनी पग में
रूनझुन पाजेब पहनाने को
बूँदों का श्रृंगार ले आयी है
जल तरंग के मादक सप्तक से
झंकृत प्रकृति को करने को
जीवनदायी बरखा ऋतु आयी है।

      #श्वेता🍁

17 comments:

  1. बहुत खूबसूरत कविता

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका लोकेश जी।

      Delete
  2. बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ ,कोमल विचार ,हृदय को स्पर्श करती आभार। "एकलव्य "

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका।।

      Delete
  3. बहुत सुन्दर वर्षा ऋतु वर्णन....
    वाह!!
    लाजवाब...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सुधा जी।

      Delete
  4. वर्षा ऋतु का खूबसूरत चित्र पेश करती मनभावन रचना। बारिश के विविध रूप भाव सौंदर्य के साथ उभारे हैं श्वेता जी ने।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका रवींद्र जी।।

      Delete
  5. खूबसूरत ! बेहद खूबसूरत रचना ! बहुत खूब ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी, बहुत बहुत शुक्रिया आपका आभार सर।।

      Delete
  6. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका दी।

    ReplyDelete
  7. वर्षा को नया केनवास देती रचना ... बहुत उत्तम ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आभार शुक्रिया आपका नासवा जी।

      Delete
  8. बहुत सुंदर रचना, वर्षा ऋतु पर बढ़िया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका ऋतु जी।

      Delete
  9. बहुत सुंदर रचना, वर्षा ऋतु पर बढ़िया ।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर वर्षा ऋतु का वर्णन।

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...