Wednesday 27 June 2018

गीत सुनो


दुःख,व्यथा,क्षोभ ही नहीं भरा
बस विरह, क्रोध ही नहीं धरा
मकरंद मधुर उर भीत सुनो
जीवन का छम-छम गीत सुनो

ज्वाला में जल मिट जाओगे
गत मरीचिका आज लुटाओगे
बनकर मधुप चख लो पराग
कुछ क्षण का सुरभित रंग-राग
अंबर से झरता स्नेहप्रीत सुनो
कल-कल प्रकृति का गीत सुनो

क्यूँ उर इतना अवसाद भरा?
क्यूँ तम का गहरा गाद भरा?
लाली उषा की,पवन का शोर
छलके स्वप्न दृग अंजन कोर
घन घूँघट चाँदनी शीत सुनो
टिम-टिम तारों का गीत सुनो

इस सुंदर जीवन से विरक्ति क्यों?
कड़वी इतनी अभिव्यक्ति क्यों?
मन अवगुंठन,हिय पट खोलो तुम
खग,तितली,भँवर संग बोलो तुम
न मुरझाओ, मनवीणा मनमीत सुनो
प्रेमिल रून-झुन इक गीत सुनो

--श्वेता सिन्हा

21 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 28.06.18 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3015 में दिया जाएगा

    धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी अति आभार आपका आदरणीय।

      Delete
  2. वाह!!श्वेता ,बहुत मधुर गीत सुनाया आपनें । लाजवाब रचना!

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार दी:)
      आपका स्नेहाशीष मिलता रहे तो ऐसा गीत और भी रचेगें।
      हृदय से बहुत आभार दी।

      Delete
  3. बहुत सुंदर गीत
    इस सुंदर जीवन से विरक्ति क्यों?
    कड़वी इतनी अभिव्यक्ति क्यों?
    मन अवगुंठन,हिय पट खोलो तुम
    खग,भँवर,तितली संग बोलो तुम
    न मुरझाओ, मनवीणा मनमीत सुनो
    प्रेमिल रून-झुन इक गीत सुनो

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सारा शुक्रिया आपका लोकेश जी।
      आपके निरंतर सहयोग के लिए सदैव आभारी है।

      Delete
  4. बहुत सुंदर गीत

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपका अनुराधा जी।
      सादर।

      Delete
  5. मायूसियों में घिरे और आक्रोश में जीते व्यक्ति को सकारात्मकता की राह की ओर खींचती एक प्रेरक रचना. शब्द और भाव पीड़ा से घायल हृदय पर मरहम लगाते प्रतीत होते हैं. सुन्दर सार्थक सरस सृजन. लिखते रहिये. बधाई एवं शुभकामनायें.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय रवींद्र जी,
      आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया पाकर रचना अनुगृहित हुई।
      रचना का भाव समझकर कीमती समय देकर सुंदर प्रतिक्रिया लिखने के लिए हृदय से बहुत आभारी हूँ।
      सादर।

      Delete
  6. मन के तार झंकृत हो उठे सखी श्वेता जी । जीवन तो अति सुन्दर है, पर कभी-कभी सांसारिक परिस्थितियों को देख मन उद्वेलित हो उठता है। सुंदर अभिव्यक्ति🙏🙏

    ReplyDelete
  7. अति सुंदर, मधुर गीत सुनाया आपने । व्यथा में भी प्रकृति का संगीत व्यक्ति को जीवन में निराशा के भंवर से बाहर निकल लाता है।
    सादर

    ReplyDelete
  8. श्वेता जी ,
    आप तो साहित्यिक लेखन करने लगी . वाह !!!
    आपकी शब्द संपदा को सलाम.

    बधाईयाँ स्वीकारें.

    ReplyDelete
  9. वाह मन को झंकृत करता आशा का एक सुमधुर गीत ।
    माना जीवन सुमनों की सैज नही
    पर बियावान कांटों का जंगल भी नही

    अपने हिस्से की कलियां चुन लो
    जीवन सिर्फ़ हार नही जीत का सेहरा गूंथ लो।

    ReplyDelete
  10. इस सुंदर जीवन से विरक्ति क्यों?
    कड़वी इतनी अभिव्यक्ति क्यों?
    मन अवगुंठन,हिय पट खोलो तुम
    खग,तितली,भँवर संग बोलो तुम
    न मुरझाओ, मनवीणा मनमीत सुनो
    प्रेमिल रून-झुन इक गीत सुनो
    बहुत सुंदर ... सुंदर जीवन को खुले नेत्र से देख सको तो इसके प्रति दृष्टिकोण ही बदल जाएगा दिर अभिव्यक्ति भी कटु नहि होगी ... इसीलिए मन की मधुर वीना को सुना जाए तो जीवन की रुनझुन सुनी जा सकती है ...

    ReplyDelete
  11. बेहतरीन सृजन श्वेता जी ।

    ReplyDelete
  12. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 01 जुलाई 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  13. क्यूँ उर इतना अवसाद भरा?
    क्यूँ तम का गहरा गाद भरा?
    लाली उषा की,पवन का शोर
    छलके स्वप्न दृग अंजन कोर
    घन घूँघट चाँदनी शीत सुनो
    टिम-टिम तारों का गीत सुनो... सुंदर रचना

    ReplyDelete
  14. बहुत सुंदर माधुर्य राग अनुराग से सजी रचना..
    बधाई।

    ReplyDelete
  15. ज्वाला में जल मिट जाओगे
    गत मरीचिका आज लुटाओगे
    बनकर मधुप चख लो पराग
    कुछ क्षण का सुरभित रंग-राग
    अंबर से झरता स्नेहप्रीत सुनो
    कल-कल प्रकृति का गीत सुनो...श्‍वेता जी की रचना बहुत ही अद्भुत है...एक नायाब सा आह्वान...

    ReplyDelete
  16. न मुरझाओ, मनवीणा मनमीत सुनो
    प्रेमिल रून-झुन इक गीत सुनो....
    धनात्मक ऊर्जा देती सौन्दर कविता👌👌👌👌

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...