Sunday 18 April 2021

वक़्त के अजायबघर में

वक़्त के अजायबघर में
अतीत और वर्तमान 
प्रदर्शनी में साथ लगाये गये हैं-

ऐसे वक़्त में
जब नब्ज़ ज़िंदगी की
टटोलने पर मिलती नहीं,

साँसें डरी-सहमी
हादसों की तमाशबीन-सी
दर्शक दीर्घा में टिकती नहीं,

ज़िंदगी का हर स्वाद
खारेपन में तबदील होने लगा
मुस्कान होंठो पर दिखती नहीं,

नींद के इंतज़ार में
करवट बदलते सपने 
रात सुकून से कटती नहीं,

पर फिर भी  कभी किसी दिन
 ऐसे वक़्त में...

चौराहे पर खड़ा वक़्त
राह भटका मुसाफ़िर-सा,
रात ज़िंदगी की अंधेरों में
भोर की किरणें टटोल ही लेगा...,

वक़्त के पिंजरे में
बेबस छटपटाते हालात
उड़ान की हसरत में
फड़फड़ाकर पंख खोल ही लेगें...,

मरूस्थली सुरंग के
दूसरी छोर की यात्रा में
हाँफते ऊँटों पर लदा,बोझिल दर्द
मुस्कुराकर बोल ही पड़ेगा...,

उदासियों के कबाड़
शोकगीतों के ढेर पर चढ़कर
ऐ ज़िंदगी! तेरी इक आहट 
उम्मीदों की चिटकनी खोल ही देगी...।

--------////------
#श्वेता सिन्हा
 १७ अप्रैल २०२१


 

24 comments:

  1. वक़्त के अजायबघर में .... अनुपम बिम्ब ... अतीत और वर्तमान की प्रदर्शनी ... देख रहे हैं , लेकिन समझ नहीं रहे लोग .... सब कुछ निराशाजनक होते हुए भी .... वक़्त चौराहे पर खड़ा जैसे चारों दिशाओं में जैसे कुछ प्रयास कर रहा हो कुछ अच्छा और सुकून देने का ...
    निराशा से आशा की ओर ले जाती रचना कहीं न कहीं मन को सुकून दे रही है ...
    बहुत बढ़िया ...

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी कविता, बहुत अच्छे भाव, बहुत अच्छी आशाएं-कामनाएं।

    ReplyDelete
  3. आशा का संचार करती बहुत सुंदर रचना, श्वेता दी।

    ReplyDelete
  4. आदरणीया मैम,
    बहुत ही सुंदर और मार्मिक रचना आज की परिस्थिति पर जो आज की दुखद परिस्थिति का वर्णन भी करती है और नई आशा भी जगाती है ।
    यह कोरोना अधिक दिनों तक नहीं रहेगा, जल्दी चला जाएगा अगर हम लोग सावधान रहें। इस बार कोरोना की दूसरी लहर लाने में हमारी अनुषाशनहीनता भी कारण है, मुंबई में तो जम कर नियम तोड़े गए हैं । मैं अभी भी कई लोगों को बिना मास्क पहने सुबह की सिर करते देखती हूँ और कभी- कभी मन करता है, उन सब से पूछूँ की अंकल आंटी आपका मास्क कहाँ है। पर हाँ, जो लोग अभी इस महामारी से जूझ रहे हैं, उनकी स्थिति बहुत करुण है,मेरी भी भगवान जी से यही प्रार्थना है की वह इस कोरोना काल को दूर करें और सभी जरूरतमंदों की सहायता करें, जिन लोगों ने अपने प्रियजन खो दिए, उन्हें शोकमुक्त करें।
    अत्यंत आभार इस बहुत सुंदर भावपूर्ण रचना के लिए व आपको प्रणाम ।

    ReplyDelete
  5. बहुत ख़ूब श्वेता !
    उम्मीद पे दुनिया कायम है !

    ReplyDelete
  6. आशा हो जीवन है,सकारात्मकता को प्रासंगिक बनाती सुन्दर कविता ।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुन्दर सकारात्मक सार्थक रचना सखी🙏🏼🌹 सादर

    ReplyDelete
  8. उदासियों के कबाड़
    शोकगीतों के ढेर पर चढ़कर
    ऐ ज़िंदगी! तेरी इक आहट
    उम्मीदों की चिटकनी खोल ही देगी...।
    बहुत सुन्दर 👌

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर और सार्थक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  10. चौराहे पर खड़ा वक़्त
    राह भटका मुसाफ़िर-सा,
    रात ज़िंदगी की अंधेरों में
    भोर की किरणें टटोल ही लेगा...,

    वक़्त के पिंजरे में
    बेबस छटपटाते हालात,
    उड़ान की हसरत में
    फड़फड़ाकर पंख खोल ही लेगें...,

    बहुत गहरी रचना और गहरे विचार। कविता जहां अपनी बात कहती है वहीं एक सच भी आकर ठहरता है। बहुत बधाई श्वेता जी।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर रचना।
    विचारों का अच्छा सम्प्रेषण किया है
    आपने इस रचना में।

    ReplyDelete
  12. ज़िंदगी का हर स्वाद
    खारेपन में तबदील होने लगा
    मुस्कान होंठो पर दिखती नहीं,

    नींद के इंतज़ार में
    करवट बदलते सपने
    रात सुकून से कटती नहीं,

    पर फिर भी कभी किसी दिन
    ऐसे वक़्त में...
    ऐ ज़िंदगी! तेरी इक आहट
    उम्मीदों की चिटकनी खोल ही देगी...।
    शायद खोल ही देगी उम्मीदों की चिटकनी...
    समसामयिक निराशा के साथ दूर कहीं पनपती आशा...
    लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
  13. बहुत शुक्रिया श्वेता, नकारात्मकता और घुटन भरे इस माहौल में सकारात्मक और आशावादी सोच की इन अमृत बूँदों की बड़ी जरूरत है !!!
    उदासियों के कबाड़
    शोकगीतों के ढेर पर चढ़कर
    ऐ ज़िंदगी! तेरी इक आहट
    उम्मीदों की चिटकनी खोल ही देगी...।
    इसे शेयर कर रही हूँ, आपके ब्लॉग की लिंक के साथ।

    ReplyDelete
  14. प्रतीकों के माध्यम से गहरी बात बता गईं आप।
    इसमें छायावाद की छाया झलकती है।

    ReplyDelete
  15. प्रतीकों के माध्यम से गहरी बात बता गईं आप।
    इसमें छायावाद की छाया झलकती है।

    ReplyDelete
  16. जिंदगी की आहट ही सब पर भारी पड़ेगी।
    बहुत सुंदर रचना।
    बधाई

    ReplyDelete
  17. उम्मीद है तो सब है...शानदार रचना।

    ReplyDelete
  18. बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete
  19. उदासियों के कबाड़
    शोकगीतों के ढेर पर चढ़कर
    ऐ ज़िंदगी! तेरी इक आहट
    उम्मीदों की चिटकनी खोल ही देगी...।
    क्या बात है प्रिय श्वेता!!
    उम्मीदों से भरा सुंदर सृजन! आशंकाओं और भयावहता केकाल में ये पंक्तियाँ जीने का उत्साह जगाती हैं! आशा ने संसार को सदैव सकारात्मक रखा है. हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई इस भावपूर्ण रचना के लिए!

    ReplyDelete
  20. उम्मीदों की शमा यूँ ही जलती रहे।

    ReplyDelete
  21. Very well said, Realistic thoughts. great..

    ReplyDelete
  22. आशा का संचार करती सार्थक पंक्तियाँ।🙏👌

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...