Thursday 31 August 2017

क्षणिकाएँ

ख्वाहिशें
रक्तबीज सी
पनपती रहती है
जीवनभर,
मन अतृप्ति में कराहता
बिसूरता रहता है
अंतिम श्वास तक।

•••••••••••••••••••••••••••

मौन
ब्रह्मांड के कण कण
में निहित।
अभिव्यक्ति
होठों से कानों तक
सीमित नहीं,
अंतर्मन के
विचारों के चिरस्थायी शोर में
मौन कोई नहीं हो सकता है।

••••••••••••••••••••••••••••••

दुख
मानव मन का
स्थायी निवासी है
रह रह कर सताता है
परिस्थितियों को
मनमुताबिक
न देखकर।

•••••••••••••••••••••••••••••••••

बंधन
हृदय को जोड़ता
अदृश्य मर्यादा की डोर है।
प्रकृति के नियम को
संतुलित और संयमित
रखने के लिए।

•••••••••••••••••••••••••••••••••••

दर्पण
छलावा है
सिवाय स्वयं के
कोई नहीं जानता
अपने मन के
शीशे में उभरे
श्वेत श्याम मनोभावों को।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

श्वेता🍁



23 comments:

  1. बहुत सुंदर
    अन्तर्मन की व्यथा को सुंदर तरीके से उकेरा है आपने

    ReplyDelete
    Replies
    1. अत्यंत आभार शुक्रिया आपका लोकेश जी।

      Delete
  2. शब्द और उनमें निहित भावनाओं का सम्प्रेषण, अदभुत।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया के लिए हृदय से अति आभार।

      Delete
  3. शब्द-दर-शब्द अद्भुत फ़लसफ़ा! अनिर्वचनीय!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,आपके सुंदर शब्दों से रचना के बारे में दी गयी प्रतिक्रिया अर्थपूर्ण है।अति आभार आपके उत्साह बढ़ाते शब्दों के लिए।

      Delete
  4. सुन्दर क्षणिकाएं ... चुटीली ... स्पष्ट अर्थ भाव लिए ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. अत्यंत आभार शुक्रिया आपका नासवा जी।

      Delete
  5. सभी क्षणिकाओं में भावों की स्पष्टता और जीवन दर्शन बहुत खूब है ------

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपका तहेदिल से रेणु जी।

      Delete
  6. बेहद सुन्दर, सार्थक, क्षणिकाएं....
    वाह!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी अत्यंत आभार तहेदिल से सुधा जी।

      Delete
  7. बहुत बहुत आभार दी आपका मेरी रचना को मान देने के लिए।

    ReplyDelete
  8. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सर।

      Delete
  9. संक्षेप में सारगर्भित बातें ! सबसे पहली विशेष अच्छी लगी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपका मीना जी,तहे दिल से शुक्रिया आपका नेह बना रहे।

      Delete
  10. ख्वाहिशों को
    खुद से पहले
    सुला देता हूँ
    हैरत,
    सुबह ये
    मुझसे पहले
    जाग जाती है..

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह्ह्ह...सुंदर पंक्तियाँ दी👌
      आपकी प्रतिक्रिया पाना पुरस्कार पाने जैसा है।
      अति आभार आपका तहे दिल से दी।

      Delete
  11. सभी क्षणिकाएं एक से बढ़ कर एक है। सुंदर प्रस्तूती।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुक्रिया आपका ज्योति जी।

      Delete
  12. सुन्दर!
    बिषयों को नए कलेवर में परिभाषित करती क्षणिकाऐं गागर में सागर की भांति हैं !
    स्पष्टता और प्रवाह के साथ भाव छलक रहे हैं।
    बधाई एवं शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया सदैव उत्साहित करती है,तहेदिल दिल अति आभार आपका रवींद्र जी।
      आपकी शुभकामनाएँ बनी रही यही कामना करते है।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...