रंगीन ख्वाबों सी आँख में भरी तितलियाँ
ओस की बूँदों सी पत्तों पे ठहरी तितलियाँ
गुनगुनाने लगा दिल बन गया चमन कोई
गुल के पराग लबों पे बिखरी तितलियाँ
बादलों के शजर में रंग भरने को आतुर
इन्द्रधनुष के शाखों पे मखमली तितलियाँ
बचपना दिल का लौट आता है उस पल
हौले से छूये गुलाबों की कली तितलियाँ
उदास मन के अंधेरों में उजाला है भरती
दिल की मासूम कहानी की परी तितलियाँ
मन के आसमाँ पर बेरोक फिरती रहती
आवारा है ख्यालों की मनचली तितलियाँ
#श्वेता🍁
ओस की बूँदों सी पत्तों पे ठहरी तितलियाँ
गुनगुनाने लगा दिल बन गया चमन कोई
गुल के पराग लबों पे बिखरी तितलियाँ
बादलों के शजर में रंग भरने को आतुर
इन्द्रधनुष के शाखों पे मखमली तितलियाँ
बचपना दिल का लौट आता है उस पल
हौले से छूये गुलाबों की कली तितलियाँ
उदास मन के अंधेरों में उजाला है भरती
दिल की मासूम कहानी की परी तितलियाँ
मन के आसमाँ पर बेरोक फिरती रहती
आवारा है ख्यालों की मनचली तितलियाँ
#श्वेता🍁