जाओ न
सताओ
न बरसाओ फुहार
साजन बिन
क्या सावन
बरखा बहार
पर्वतों को
छुपाकर
आँचल में अपने
अंबर से
धरा तक
बादल बने कहार
पिया पिया बोले
हिय बेकल हो डोले
मन पपीहरा
तुमको बुलाये बार बार
भीगे पवन झकोरे
छू छू के मुस्काये
बिन तेरे
मौसम का
चढ़ता नहीं खुमार
सीले मन
आँगन में
सूखे नयना मोरे
टाँक दी पलकें
दरवाजे पे
है तेरा इंतज़ार
बाबरे मन की
ठंडी साँसें
सुलगे गीली लड़की
धुँआ धुँआ
जले करेजा
कैसे आये करार
#श्वेता🍁
*चित्र साभार गूगल*