ख़ानाबदोश की प्रश्नवाचक यात्रा -सी
दर-ब-दर भटकती है ज़िंदगी
समय की बारिश के साथ
बहता रहता है उम्र का कच्चापन
देखे-अनदेखे पलों के ब्लैक बोर्ड पर
दर-ब-दर भटकती है ज़िंदगी
समय की बारिश के साथ
बहता रहता है उम्र का कच्चापन
देखे-अनदेखे पलों के ब्लैक बोर्ड पर
उकेरे
तितली,मछली,फूल, जंगल
चिड़िया,मौसम, हरियाली, नदी,
सपनीले चित्रों के पंख
अनायास ही पोंछ दी जाती है
बिछ जाती है
पैरों के नीचे
ख़ुरदरी , कँटीली पगडंड़ियाँ...
जिनपर दौडकर आकाश छूने की
तितली,मछली,फूल, जंगल
चिड़िया,मौसम, हरियाली, नदी,
सपनीले चित्रों के पंख
अनायास ही पोंछ दी जाती है
बिछ जाती है
पैरों के नीचे
ख़ुरदरी , कँटीली पगडंड़ियाँ...
जिनपर दौडकर आकाश छूने की
लालसा में ख़ुद को
भुलाये बस भागती
रहती है ज़िंदगी...।
-----
भुलाये बस भागती
रहती है ज़िंदगी...।
-----
-श्वेता