आँखों के दरीचे में तेरे ख्यालों की झलक
और दिल के पनाहों में किसी दर्द का डेरा
और दिल के पनाहों में किसी दर्द का डेरा
शाखों पे यादों के सघन वन में ढ़ूँढ़ता तुम्हें
रात रात भर करता है कोई ख्वाब बसेरा
रात रात भर करता है कोई ख्वाब बसेरा
टूटकर कर जो गिर रहे ख्वाहिशों के पत्ते
अधूरे ख्वाब है जो न हुआ तेरा न ही मेरा
अधूरे ख्वाब है जो न हुआ तेरा न ही मेरा
मुमकिन हो कि वहम निकले मेरे ये मन का
हमी से रात, हमसे ही होता है उसका सवेरा
हमी से रात, हमसे ही होता है उसका सवेरा
बहुत ख़ूब ! श्वेता जी सुन्दर रचना बधाई आपको लिखते रहिए। आभार "एकलव्य"
ReplyDeleteजी, बहुत बहुत आभार हृदय से शुक्रिया आपका , ध्रुव जी आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।
Deleteबहुत लाजवाब
ReplyDelete