Saturday 23 December 2017

लफ़्ज़ मेरे तौलने लगे..


अच्छा हुआ कि लोग गिरह खोलने लगे।
दिल के ज़हर शिगाफ़े-लब से घोलने लगे।।

पलकों से बूंद-बूंद गिरी ख़्वाहिशें तमाम।
उम्रे-रवाँ के  ख़्वाब  सारे  डोलने  लगे।।

ख़ुश देखकर मुझे वो परेश़ान हो  गये।
फिर यूँ हुआ हर लफ़्ज़ मेरे तौलने लगे।।

मैंने ज़रा-सी खोल दी  मुट्ठी भरी  हुई।
तश्ते-फ़लक पर  तारे रंग घोलने लगे।।

सिसकियाँ सुनता नहीं सूना हुआ शहर।
हँस के जो बात की तो लोग बोलने लगे।।

          #श्वेता🍁

शिग़ाफ़े-लब=होंठ की दरार
उम्रे-रवाँ=बहती उम्र
तश्ते-फ़लक=आसमां की तश्तरी

28 comments:

  1. शुभ संध्या सखी
    बेहतरीन....
    चमनदार अश़आर
    अच्छा हुआ कि लोग गिरह खोलने लगे।
    दिल के ज़हर शिगाफ़े-लब से घोलने लगे।।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार दी,तहेदिल से बहुत.शुक्रिया आपका:)
      सादर।सप्रेम।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 24 दिसम्बर 2017 को साझा की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय सर जी,बहुत बहुत आभार आपका,तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete

  3. सिसकियाँ सुनता नहीं सूना हुआ शहर।
    हँस के जो बात की तो लोग बोलने लगे।
    ....तल्ख लफ्जों में कहा है जमाने के दस्तूर को,मिठास के आदी कड़वा सच कहाँ बर्दाश्त कर पाते हैं...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी,सही कहा आपने मीना जी,
      आपके निरंतर साथ का अति आभार,तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  4. बहुत ही जबरदस्त
    बहुत उम्दा शेर, बेहतरीन ग़ज़ल

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका लोकेश जी,तहेदिल से बहुत शुक्रिया आपका।

      Delete
  5. जुबान-ए-उर्दु आज कयामत तक ले जाएगी,
    कहर बरपा यह शायरी न जाने कहाँ ढाएगी....
    बहुत ही उम्दा तकल्लुफ लिए शानदार कोशिश । बधाई श्वेता जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बस सीख रहे है आदरणीय p.k ji,
      एक छोटी कोशिश थी,आपके सराहनीय ऊर्जावान शब्दों के लिए अति आवश्यक आभार आपका।

      Delete
  6. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सर।

      Delete
  7. उम्दा शेर, बेहतरीन ग़ज़ल...बधाई श्वेता जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका नीतू जी।

      Delete
  8. पलकों से बूंद-बूंद गिरी ख़्वाहिशें तमाम।
    ------------------------- वाह !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका प्रतिभा जी,तहेदिल से शुक्रिया बहुत।

      Delete
  9. Replies
    1. अति आभार आपका विश्वमोहन जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  10. बहुत ही उम्दा....,

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका मीना जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  11. बहुत ही उम्दा गज़ल, स्वेता।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका ज्योति जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका।

      Delete
  12. पलकों से बूंद-बूंद गिरी ख़्वाहिशें तमाम।
    उम्रे-रवाँ के ख़्वाब सारे डोलने लगे।।
    वाह बहुत ही अच्छा लिखती हैं आप श्वेता ... बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके सराहनीय शब्दों ने नयी ऊर्जा भर दी सदा जी,एक रचनाकार के लिए अनमोल है ऐसी सराहना।हृदयतल से आपके आभारी है हम।

      Delete
  13. वाह ! वाह ! क्या कहने हैं ! लाजवाब !! एक से बढ़कर एक शेर ! बहुत खूब आदरणीया । बहुत खूब ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय सर,आपका आशीष सदैव बना रहे यही कामना है।.बहुत बहुत आभार.आपका,तहेदिल से शुक्रिया।

      Delete
  14. वाह! नज़्म हाज़िर हुई करारा व्यंग लेकर। ज़माने से जब शिकायतें हद पार कर जाएं तो बनती है कुछ ऐसी ही नज़्म।
    इस ख़ूबसूरत अंदाज-ए-बयां के लिए श्वेता जी आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आपकी क़लमकारी का यह निराला अंदाज़ बड़ा मौजू है।
    लिखते रहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया मुदित कर कर गयी,अति आभार आपका रवींद्र जी,तहेदिल से शुक्रिया आपका बहुत सारा।
      आपके शुभकामनाएँ सदैव अपेक्षित है आदरणीय रवींद्र जी।

      Delete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...