वैज्ञानिक विश्लेषण में
सारहीन,अटपटा ... फिर भी ..
कच्चे धागे लपेटकर
बरगद की फेरी
नाक से माँग तक
टीका गया पीपा सिंदूर,
आँचल के कोर को
मेंहदी लगी हथेलियों में रखकर
हाथों को जोड़कर श्रद्धापूर्वक
सावित्री की तरह
अपने सत्यवान के लिए
माँगी गयी मनौती
सत्यवान और सावित्री के
अमर, अटल शाश्वत प्रेम की
कहानी तर्कों से
काल्पनिक और
काल्पनिक और
आधारहीन भले माना गया हो
पर देखियेगा पढ़कर कभी
एक भारतीय नारी के
संस्कार और मर्यादा के
बंधनों के ऊपर तैरता "मन"
सघन बरगद की
मजबूत शाखाओं-सा
गूँथकर हृदय के
स्नेहिल स्पंदन
प्रेम के विस्तृत आकाश को
मौन सहेजता
असंख्य अनगिनत
आच्छादित पत्तियों-सा
अपने रोम-रोम में
जीती महसूस करती है
अपने मन के मीत के
साथ हर क्षण को
और बरगद के तन पर लपेटकर
भावनाओं के कच्चे सूत
वो चाहती है
पाताल नापती जड़ जैसी
गहरा शाश्वत प्रेम...
जीवनभर का अटूट साथ
अजर, अमर, अटल ...
जैसे सावित्री और सत्यवान।
#श्वेता सिन्हा