कवि की आँखों की चौहद्दी
सुंदर उपमाओं और रूपकों से सजी रहती है
बेलमुंडे जंगलों के रुदन में
कोयल की कूक,
तन-मन झुलसाकर ख़ाक करती गर्मियों में
बादलों की अठखेलियाँ गिनते हैं
फूल-काँटों संग झूमते हैं
भँवरे-तितलियों संग ताल मिलाते हैं
गेहूँ-धान की बालियों से
हरे-भरे लहलहाते खेत
गाते किसान,
हँसते बच्चे,
खिलखिलाती स्त्रियाँ,
सभी की ख़ुशियों की
दुआ माँगते संत और पीर
प्रार्थनाओं और मन्नतों के
धागों में पिरोये भाईचारे,
कवि की कूची
इंद्रधनुषी रंगों से
प्रकृति और प्रेम की
सकारात्मक ,सुंदर ,ऊर्जावान शब्दों की
सुगढ़ कलाकारी करती है
ख़ुरदरी कल्पनाओं में
रंग भरकर
सभ्यताओं की दीवार पर
नक़्क़ाशी करती है...
जिन कवियों को
नहीं होती राजनीति की समझ
उनके सपनों में
रोज़ आती हैं जादुई परियाँ
जो जीवन की विद्रूपताओं को छूकर
सुख और आनन्द में
बदलने दिलासा देती रहती हैं...।
------
# श्वेता सिन्हा
कवि के रचना संसार का मनमोहक चित्रण किया है आपने श्वेता जी !
ReplyDeleteसुंदर
ReplyDeleteगहराई से किया गया चिंतन
आभार
हा हा सारे कवियों को होती है राजनीतिक समझ | व्यक्त सब नहीं करते हैं सपनों के आढे आ जाते हैं :) सुन्दर अभिव्यक्ति |
ReplyDeleteअनुपम
ReplyDeleteबहुत बहुत सुन्दर
ReplyDeleteवाह! क्या बात है। कवि की कभी काल्पनिक तो कभी सांसारिक दुनिया, सुंदर चित्रण।
ReplyDeleteशब्दों की सुंदर बुनावट। कवि इसे महसूस कर सकते हैं जो आपने लिखा।
ReplyDeleteपता है श्वेता, आज जब पाँच लिंकों की ये दूसरी लिंक खोली, तब मालूम नहीं था कि किस रचनाकार की है। ब्लॉग का नाम भी नहीं देखा और स्क्रॉल करके सीधे कविता पर आई। आदत भी यही है, बहुत जल्दबाज हूँ 😀। चंद पंक्तियाँ पढ़ते ही तुम्हारी याद आई और अंत में देखा -
श्वेता सिन्हा !
ये आपकी रचनाओं का विशेष प्रभाव है। बहुत सारा प्यार !
कवि के हृदय का बहुत ही बढ़िया चित्रण।
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना आदरणीया,कवि की नज़रें बहुत कुछ देखती हैं उससे ज़्यादा वो महसूस करती हैं और उससे अधिक शब्दों में रचती हैं, शुभकामनाएँ
ReplyDeleteअब जा के समझा, राजनीति की समझ अब तक न आई 😀🙏
ReplyDeleteकवि की लेखनी उसकी कल्पनाओं के सुन्दरतम संसार को बयां करती है ।राजनीति जैसे दलदल से उकता जाता है कवि हृदय और फिर जा बसता है अपने काल्पनिक परी लोक में...
ReplyDeleteलाजवाब सृजन ।
प्रबुद्ध कवियों की लेखनी ने ही तो सपनों और भावनाओं के अभिनव संसार से रसिकों का परिचय कराया है | उनकी दृष्टि ने साधारण को असाधारण बनाकर नए दृष्टिकोण को जन्म दिया है | सुंदर लेखन के लिए बधाई प्रिय श्वेता |
ReplyDeleteबेहतरीन पंक्तियाँ
ReplyDelete