Wednesday, 12 October 2022

मौन शरद की बातें


 साँझ के बाग में खिलने लगीं
काली गुलाब-सी रातें।
चाँदनी के वरक़ में लिपटी
 मौन शरद की बातें।

 चाँद का रंग छूटा
चढ़ी स्वप्नों पर कलई,
हवाओं की छुअन से 
सिहरी शिउली की डलई,
सप्तपर्णी के गुच्छों पर झुके
बेसुध तारों की पाँतें।
साँझ के बाग में खिलने लगीं
काली गुलाब-सी रातें।

झुंड श्वेत बादलों के 
निकले सैर पर उमगते,
इंद्रधनुषी स्वप्न रातभर
क्यारी में नींद की फुनगते,
पहाडों से उतरकर हवाएँ
करने लगी गुलाबी मुलाकातें।
साँझ के बाग में खिलने लगीं
काली गुलाब-सी रातें।

शरद है वैभव विलास
ज़रदोज़ी सौंदर्य का,
सुगंधित शीतल मंद बयार
रस,आनंद माधुर्य-सा,
प्रकृति करती न्योछावर
अंजुरी भर-भर सौगातें।
साँझ के बाग में खिलने लगीं
काली गुलाब-सी रातें।
-----

-श्वेता सिन्हा
१२ अक्टूबर २०२२

22 comments:

  1. क्या बात है प्रिय श्वेता! चाँदनी रात के सौंदर्य को कोई भी शब्दों में सहजता से उतार ले पर सघन श्यामवर्णी रात्रि को लिखना सरल नहीं।इसकी सुन्दरता को देखने के लिए सूक्ष्म दृष्टि का होना अनिवार्य।शरद के आगमन का ये सुन्दर शब्दचित्र में रात्रि का अभिराम दृश्य सजा है! ये मौसम अपने साथ अनेक उपहार लेकर आता है।चन्द्र विहीन रात्रि का अपना सुकून है।बहुत दिनों बाद तुम्हारी भावपूर्ण रचना पढ़कर बहुत अच्छा लगा। अपने लेखन को पुन गति दो।अपनी कल्पना और अभिव्यक्ति के द्वार बंद मत करो।हार्दिक स्नेह और शुभकामनाएं प्।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय दी,
      आपकी इस त्वरित सराहना से भरी प्रतिक्रिया के लिए कैसे आभार कहूँ समझ नहीं आ रहा।
      इतनी सरल अभिव्यक्ति पर आपकी इतनी सुंदर प्रतिक्रिया से अभिभूत हूँ।
      अपना स्नेह बनाये रखिये दी।
      सादर स्नेह।

      Delete
  2. झुंड श्वेत बादलों के
    निकले सैर पर उमगते,
    इंद्रधनुषी स्वप्न रातभर
    क्यारी में नींद की फुनगते,
    पहाडों से उतरकर हवाएँ
    करने लगी गुलाबी मुलाकातें।
    साँझ के बाग में खिलने लगीं
    काली गुलाब-सी रातें।///
    👌👌👌👌♥️🌹🌹♥️

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभारी हूँ दी।

      Delete
  3. प्रकृति को पहचाना जाता है उसके रूप से,उसके मौलिक सौंदर्य से और उसकी सुगंध भरी हवाओं से लेकिन इस प्रकृति में अमावस और पूनम का भी अपना महत्व होता है साथ ही शरद का चांद प्रकृति की छटा को और भी सुंदरता से बिखेर देता है.

    यह नवगीत प्रकृति की खूबसूरती का चित्रण है
    कमाल के बिम्ब और प्रतीक

    अद्भुत नवगीत सृजन के लिए
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  4. शरद का मनोहारी वर्णन । काला गुलाब यूँ कम ही देखने को मिलता है उससे बिम्ब ले कर रात का खूबसूरत चित्रण किया है । सुंदर सृजन जिसे जितनी बार भी पढ़ो कम है ।

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 13.10.22 को चर्चा मंच पर चर्चा - 4580 में दी जाएगी
    धन्यवाद
    दिलबाग

    ReplyDelete
  6. वाह! प्रकृति के सौंदर्य का इतना सजीव वर्णन!!

    ReplyDelete
  7. "साँझ के बाग में खिलने लगीं
    काली गुलाब-सी रातें।"

    अहा!! सौंदर्य बोध छायावाद सा सुंदर अभिनव ,अभिराम श्वेता मंत्रमुग्ध करता काव्य आपकी लेखनी से चांदनी के वैभव सा अलंकृत होकर सरस गति से बह निकला है।
    अद्भुत निशब्द।

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर सृजन।

    ReplyDelete
  9. स्वेता दी, काली रातों का भी कोई इतना सुंदर वर्णन कर सकता है? ये आपकी कलाम का ही जादू है। बहुत सुंदर रचना दी।

    ReplyDelete
  10. साँझ के बाग में खिलने लगीं
    काली गुलाब-सी रातें।
    चाँदनी के वरक़ में लिपटी
    मौन शरद की बातें।
    काले गुलाब सी दुर्लभ भावाभिव्यक्ति.., मनमोहक !! उत्कृष्ट सृजनात्मकता ।

    ReplyDelete
  11. सुन्दर रचना । दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ l

    ReplyDelete
  12. चाँद का रंग छूटा
    चढ़ी स्वप्नों पर कलई,
    हवाओं की छुअन से
    सिहरी शिउली की डलई,
    सप्तपर्णी के गुच्छों पर झुके
    बेसुध तारों की पाँतें।
    साँझ के बाग में खिलने लगीं
    काली गुलाब-सी रातें।
    बहुत ही अद्भुत काली गुलाब सी रातें !
    वाह!!!
    सुंदर बिम्ब मनमोहक शब्दसौष्ठव
    लाजवाब।

    ReplyDelete
  13. डॉ विभा नायक10:23 pm, November 24, 2022

    वाह कितनी मादक और मोहक अभिव्यक्ति🌹🌹

    ReplyDelete
  14. काली गुलाब सी रातें...मौन शरद की बातें... प्रकृति की, शरद की रातों का सजीव चित्रण इससे अच्छा नहीं हो सकता!!
    लाजवाब लेखन श्वेता जी❣️

    ReplyDelete
  15. काले गुलाब सी रात।
    मौन शरद की बात ।
    खूबसूरत परिदृश्य का सूक्ष्मावलोकन । बेहतरीन अभिव्यक्ति सखी ।

    ReplyDelete
  16. शुभकामनाएं नववर्ष की

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  18. बहुत ही सुन्दर कविता. बधाई और हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  19. शरद ऋतू का लाजवाब, सुन्दर और अनोखा शब्द विन्यास ... कमाल की रछा है जो शरद के इशारे बयाँ कर रही है ...

    ReplyDelete

आपकी लिखी प्रतिक्रियाएँ मेरी लेखनी की ऊर्जा है।
शुक्रिया।

मैं से मोक्ष...बुद्ध

मैं  नित्य सुनती हूँ कराह वृद्धों और रोगियों की, निरंतर देखती हूँ अनगिनत जलती चिताएँ परंतु नहीं होता  मेरा हृदयपरिवर...