आत्मा को ललकारती
चीत्कारों को अनसुना
करना आसान नहीं होता ...
चीत्कारों को अनसुना
करना आसान नहीं होता ...
इन दिनों सोचने लगी हूँ
एक दिन मेरे कर्मों का
हिसाब करती
प्रकृति ने पूछा कि-
महामारी के भयावह समय में
तुम्हें बचाये रखा मैंने
तुमने हृदयविदारक, करूण पुकारों,
साँसों के लिए तड़प-तड़पकर मरते
बेबसों जरूरतमंदों की
क्या सहायता की?
मैं कहूँगी-
एक सभ्य और समझदार
जिम्मेदार नागरिक की तरह,
महामारी से बचने के लिए
निर्गत दिशानिर्देशों का
अक्षरशः पालन किया।
जिम्मेदार नागरिक की तरह,
महामारी से बचने के लिए
निर्गत दिशानिर्देशों का
अक्षरशः पालन किया।
अपनों को खोने को विवश
शोकाकुल,
घुटती साँस,तड़पती देह लिए
छटपटाते,लाचारों को
महामारी का ग्रास बनते
देखकर आह भरती रही।
छटपटाते,लाचारों को
महामारी का ग्रास बनते
देखकर आह भरती रही।
घटते-बढ़ते आँकड़ों का
सूक्ष्म विश्लेषण करती
सत्ताधीशों की मतलबपरस्ती
व्यवस्थाओं की नाकामयाबी को
खूब कोसती रही ।
मैंने सकारात्मक कविता लिखी
उत्साहवर्धक भूमिकाएँ लिखीं
मेरा प्रलाप सुनकर
प्रकृति ठठाकर हँस पड़ेगी
और मैं...
अपनी अकर्मण्यता को
आवरणहीन देखकर
लज्जा से
फूट-फूटकर रो पडूँगी
तब प्रकृति मुझे
मुट्ठीभर रेत बनाकर
मरूस्थल में बिखेर देगी।
------
#श्वेता सिन्हा
अप्रैल २०२१